उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर बयान को लेकर बीजेपी के सवाल, कांग्रेस ने क्या कहा

उदयनिधि

इमेज स्रोत, @Office_of_Udhay

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर एक बयान दिया है, जिसे लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

उनके बयान पर सोशल मीडिया पर बंटा हुआ नजर आ रहा है. एक तरफ़ उनकी आलोचना हो रही है तो दूसरी तरफ उनके समर्थन में कई राजनेता और एक्स यूज़र्स पोस्ट कर रहे हैं.

द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने 'सनातन धर्म को मिटाने' के मुद्दे को लेकर हो रहे एक सम्मेलन में कहा 'सनातन धर्म मलेरिया, डेंगू की तरह है जिसे मिटाना ज़रूरी है.'

उदयनिधि प्रदेश के युवा मामलों और खेल मंत्री के साथ-साथ फ़िल्म लेखक, निर्देशक और अभिनेता भी हैं.

उन्होंने कहा, "ऐसी कुछ चीज़ें होती हैं जिनका विरोध करना काफ़ी नहीं होता, हमें उन्हें समूल मिटाना होगा. मच्छर, डेंगू बुख़ार, मलेरिया, कोरोना ये ऐसी चीज़ें हैं जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते हमें इन्हें मिटाना होगा. सनातन भी ऐसा ही है."

हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, "मैंने कभी भी सनातन धर्म का पालन करने वालों के नरसंहार की अपील नहीं की. सनातन धर्म एक ऐसा सिद्धांत है जो जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटता है. सनातन धर्म को जड़ से उखाड़ना मानवता और समानता को कायम रखना है."

बीजेपी ने क्या कहा?

रविशंकर प्रसाद

इमेज स्रोत, Gettyimages

इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद

बीजेपी नेता और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के ख़िलाफ़ न सिर्फ बेशर्मी भरी टिप्पणी की बल्कि उसे फिर से दोहराने का काम भी किया है.

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी दो दिन से क्यों खामोश हैं? राहुल जी कहते हैं कि मैं हिंदू हूं और गोत्र की बात करते हैं. मंदिर-मंदिर घूमते हैं, जल चढ़ाते हैं. हम जो कहते थे कि ये पाखंड करते हैं वोट के लिए, वो साबित हो रहा है. नीतीश कुमार क्यों शांत हैं? बहुत दावा कर रहे थे कि मैंने मुंबई में सबको एक कर दिया.”

रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा, “तेजस्वी यादव क्यों शांत हैं? पिता जी को लेकर गए थे सिद्धिविनायक के दर्शन करवाने, ये सब दिखावा था क्या? ये साफ है कि ये वोटबैंक की राजनीति के लिए घमंडी संगठन का जमावड़ा है, ये हिंदू चिंतन, हिंदू सोच, हिंदू धर्म का विरोध भी कर रहा है. ये वोट के लिए ऐसा करते रहेंगे. इनकी बुनियादी सोच हिंदू विरोधी है.”

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी

इमेज स्रोत, ani

इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा, “स्टालिन के इस बेटे को गिरफ़्तार कर जेल में बंद किया जाना चाहिए, जो समाज में नफ़रत फैला रहे हैं. एक तरफ राहुल गांधी कहते हैं कि नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान और उनके सहयोगी दल हैं, और तमिलनाडु में जिस सरकार में कांग्रेस शामिल है, उसका एक प्रमुख नेता सनातन धर्म की सिर्फ कुरीतियों को दूर करने की बात नहीं कर रहे, बल्कि सनातन धर्म को जड़ से नष्ट करने की बात कर रहे हैं."

सुशील मोदी ने कहा, "ये तो देशद्रोह का मामला बनता है. देश के करोड़ों लोगों की भावना को आप आघात पहुंचाने का काम कर रहे हैं और डीएमके का तो पूरा इतिहास ऐसा रहा है. यह राजनीति करके ही वो यहां तक पहुंचे हैं.”

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए कि वे इस बयान के साथ हैं या नहीं. अगर ग़लत है तो उन्हें खुलेआम इसका विरोध करना चाहिए. कांग्रेस के बड़े नेताओं की चुप्पी बता रही है कि वे इसके साथ हैं.

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

राहुल गाँधी

इमेज स्रोत, ANI

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हम सर्वधर्म सम्भाव में विश्वास रखते हैं. कांग्रेस इसी विचारधारा में विश्वास रखती है, लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि हर राजनीतिक पार्टी के पास अपने विचार रखने की आज़ादी है. हम सभी की मान्यताओं का सम्मान करते हैं.”

केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने कहा, “नेताओं के बीच हिंदुओं को गाली देने की एक होड़ सी मची हुई है. सत्य सनातन धर्म को मिटाने की कोशिश हज़ारों साल से हो रही है, लेकिन सनातन को लोग मिटा नहीं पाए. एक हज़ार साल भारत गुलाम रहा और एक हज़ार साल तक लगातार सनातन को मिटाने की साजिशें हुई."

"महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद जी, छत्रपति शिवाजी महाराज, कितने महापुरुषों का लहू शामिल है सनातन धर्म की रक्षा में. सनातन धर्म को मिटाने का जो ख्वाब है, ये अंग्रेजों ने भी देखा, मुगलों ने भी देखा, लेकिन यह मिट नहीं पाया."

उदयनिधि

इमेज स्रोत, @Office_of_Udhay

छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, “सनातन धर्म भारत में सदियों से चला आ रहा है. इसने अनेकों परिस्थितियों को देखा है. हजारों साल से जो विचार विद्यमान रह सकता है, वह अत्यधिक गहरा होता है, क्योंकि कुछ दिन तक कुछ विचार चलता है और छूट जाता है. सनातन धर्म की गहराइयां, वेद पुराणों की परंपरा और उसका ज्ञान अद्वितीय है. दुनिया में वेद के ज्ञान के सार से बड़ा ज्ञान का कोई सोर्स नहीं है.”

डीएमके की सफाई

उदयनिधि

इमेज स्रोत, ANI

डीएमके के प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने अपने नेता के बचाव में सफाई पेश की है. उन्होंने कहा सबसे बड़ी फर्जी खबरों की फैक्ट्री झूठ फैला रही है कि उदयनिधि स्टालिन ने नरसंहार की बात की है.

उन्होंने अमित मालवीय की तरफ इशारा करते हुए कहा, "फेक न्यूज़ फैलाने वाले सबसे बड़े हैंडल ने ट्वीट कर कह दिया कि उदयनिधि नरसंहार की बात कर रहे हैं."

उन्होंने सवाल किया, "जब प्रधानमंत्री कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं तो क्या वो नरसंहार की बात करते हैं? तो फिर उदयनिधि किस तरह नरसंहार की बात कर रहे हैं? ये फेक न्यूज़ है और वो हेट स्पीच फैला रहे हैं. फेक न्यूज़ फैलाकर नफरत बढ़ाने के लिए उन्हें क़ानून के सामने जवाबदेह होना होगा."

आरजेडी ने क्या कहा?

राज्यसभा सांसद और आरजेडी नेता मनोज झा

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, राज्यसभा सांसद और आरजेडी नेता मनोज झा

राज्यसभा सांसद और आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि कभी-कभी 'हमें प्रतीकों और मुहावरों के भीतर जाकर चीज़ों को समझना चाहिए.'

उन्होंने कहा, "कबीर अगर आज पैदा हो गए होते और उन्होंने आज वो दोहा कह दिया होता- 'जो तू वामन वमनीं जाया, तो आने बाट हवे काहे न आया, जो तू तुरक तुरकनीं जाया तो भीतरि खतना क्यूं न कराया.' तो क्या आप उन्हें फांसी पर लटका देते?"

मनोज झा

उन्होंने सवाल किया, "हिंदुस्तान का एक मिज़ाज है. सनातन में कई विकृतियां हैं, जाति व्यवस्था क्या अच्छी चीज़ है? सीवर में उतरने वाले की जाति क्यों नहीं बदलती? किसी ने कुछ कह दिया तो उसे लेकर उड़ गए."

वीएचपी ने क्या कहा?

आलोक कुमार

इमेज स्रोत, Gettyimages

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, “मैं उनके वक्तव्य की भाषा और भाव दोनों से आश्चर्यचकित हूं. अहंकार से भरकर, सत्ता के दंभ में चूर होकर, वे जिस तरह की धमकियां उछाल रहे थे, उससे पहले उन्होंने अपनी ताकत का भी विचार नहीं किया."

उन्होंने कहा, “सनातन धर्म को मुसलमानों, मिशनरियों और अंग्रेजों से चुनौतियां आईं. धर्म अमर है, वह जीत गया और मुगलों और अंग्रेजों का राज चला गया. जो सनातन को नष्ट करने की बात करता है वह खुद नष्ट होता है.”

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “खेल मंत्री उदयनिधि ने सनातन धर्म के विषय में बोला है. सनातन से ही सारे धर्म, पंथों की उत्पत्ति हुई है. उसे कैसे भी मिटाया नहीं जा सकता. चाहे खेल मंत्री उदयनिधि के साथ अनेकों आ जाएं, चाहे वे कितने विरोधी हो जाएं. सनातन धर्म सदियों से चला आ रहा है और अंत तक रहेगा.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)