वर्ल्ड कप: शाहिद अफ़रीदी लाइव शो में भड़के, कहा- ज़का अशरफ़ साहब...

शाहिद अफरीदी

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तानी टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैच जीतने के अलावा कई और चुनौतियों से भी जूझ रही है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म की वॉट्सऐप चैट लीक मामले में अब पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी ने पाकिस्तानी टीवी के लाइव शो में कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

शाहिद अफ़रीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख ज़का अशरफ़ पर समा टीवी के कार्यक्रम के दौरान अपने ग़ुस्से का इज़हार किया.

शो देखने वाले दर्शकों ने ये सवाल किया था कि बाबर आज़म की चैट लीक ज़का ने जिस तरह से की, उस पर आप क्या कहेंगे?

इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहिद अफरीदी बोले, ''ज़का साहब किसी क्लब के चेयरमैन नहीं हैं. वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया हैं. उन्हें बहुत सारी चीज़ों को देखना चाहिए. मुझे तो हैरत होती है कि आप मीडिया हाउस के मालिकों को फोन करके कहते हैं कि मेरे बारे में ये बातें कर रहा है, मेरे बारे में वो बातें कर रहा है.''

शाहिद अफरीदी ने कहा, ''ख़ुदा के लिए आप चेयरमैन हैं. आप डिलिवर करो, आप काम करो. वो आपके बारे में इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप मौक़ा दे रहे हैं. अपने काम से ताल्लुक रखिए. टीम वर्ल्ड कप खेल रही है, आप बयान पर बयान दिए जा रहे हैं.''

बाबर आज़म

इमेज स्रोत, Reuters

बाबर आज़म पर विवाद क्या है?

क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं है और अब टीम का सेमी फ़ाइनल तक पहुंचना भी मुश्किल नज़र आ रहा है.

ऐसे में ऐसी ख़बरें चली थीं कि बाबर आज़म को कप्तानी से हटाया जा सकता है.

कुछ ख़बरों में ये दावा किया गया था कि पीसीबी चेयरमैन ज़का अशरफ़ बाबर आज़म का फ़ोन नहीं उठा रहे हैं.

पीटीवी स्पोर्ट्स पर पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ़ ने दावा किया कि बाबर आज़म ने पीसीबी प्रबंधन समिति के चेयरमैन ज़का अशरफ़, चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर सलमान नासिर और डॉयरेक्टर ऑफ़ इंटरनेशनल क्रिकेट उस्मान वाहला को मैसेज भेजा, लेकिन ये लोग इसका जवाब नहीं दे रहे हैं.

इसके बाद बाबर आज़म की एक कथित चैट सामने आई.

बाबर आज़म की ये कथित चैट पीसीबी के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर सलमान नासिर के साथ है. इस चैट के मुताबिक़ बाबर आज़म ने कभी भी ज़का अशरफ़ को कॉल करने की कोशिश ही नहीं की.

ज़का अशरफ़ ने ये चैट दिखाते हुए उन आरोपों को ख़ारिज कर दिया कि बाबर ने उनसे बात करने की कोशिश की थी.

जिस तरह से ये चैट सार्वजनिक हुई, इस पर काफी हंगामा देखने को मिला.

शाहिद अफरीदी

शाहिद अफ़रीदी ने क्या कहा?

इस पूरे वाक़ये का हवाला देते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, ''कभी बाबर के बारे में कुछ कह रहे हैं, कभी किसी और के बारे में कुछ कह रहे हैं. ख़ुदा के लिए पहले अपनी कुर्सी को मज़बूत करें.''

वो कहते हैं, ''हम क्रिकेटर्स की जो उम्मीदें आपसे हैं, उस पर आप काम कीजिए. ये छोड़ दें कि कौन आपके बारे में क्या कह रहा है. मौक़ा आप ख़ुद दे रहे हैं. अपने काम से काम रखिए.''

एक दूसरे सवाल के जवाब में शाहिद अफ़रीदी कहते हैं- क्रिकेट के दोनों फॉरमेट के अलग-अलग कप्तान होना चाहिए. वॉइट बॉल का अलग कप्तान हो, रेड बॉल का अलग कप्तान हो.

बाबर आज़म की जो चैट लाइव शो में दिखी वो एआरआई चैनल के शो पर प्रसारित की गई थी.

इस शो के पत्रकार वसीम बदामी ने हंगामा होने के बाद वीडियो साझा कर अपना पक्ष रखा.

वसीम बदामी ने कहा, "जब हम लाइव शो करते हैं, तो कई लोग इसमें शामिल होते हैं और कई तरह की चर्चाएँ होती हैं. कुछ अच्छी होती हैं. कई बार हम जो फ़ैसला लेते हैं, वो ग़लत हो जाते हैं."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

बाबर आज़म

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES/X

इमेज कैप्शन, वसीम बदामी

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने क्या कहा?

बाबर आज़म के मैसेज लीक करने को लेकर पाकिस्तान में काफ़ी कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली.

कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी इस पर आपत्ति जताई है.

पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "ये क्या करने की कोशिश कर रहे हैं आप लोग. ये काफ़ी निराशाजनक है. ख़ुश हो गए आप लोग. कृपया बाबर आज़म को अकेला छोड़ दीजिए. वो पाकिस्तान क्रिकेट की संपत्ति हैं."

फ़रीद ख़ान ने लिखा है, "जिसने भी बाबर आज़म का प्राइवेट चैट लीक किया है, उन्होंने अभी तक माफ़ी नहीं मांगी है. कोई भी खिलाड़ी पीसीबी, किसी पत्रकार या किसी चैनल पर भरोसा नहीं करेगा."

पत्रकार असद अली ने लिखा है कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि क्या अपने निजी मैसेज शेयर करने की अनुमति बाबर आज़म ने दी थी या नहीं. क्योंकि बिना सहमति के मैसेज लीक करना निजता का उल्लंघन है.

खेल पत्रकार अब्दुल गफ़्फ़ार ने दावा किया है कि व्हाट्सऐप मैसेज लीक मामले में ज़का अशरफ़ पर जल्द ही फ़ैसला हो सकता है.

पाकिस्तान क्रिकेट

इमेज स्रोत, REUTERS

क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन

क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अब तक सात मैच खेल चुका है.

पाकिस्तान को बस तीन मैचों में जीत मिली है और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

रैंकिंग टेबल में पाकिस्तान की टीम पांचवें नंबर पर है और उसके छह प्वॉइंट्स हैं.

पाकिस्तान को चार नवंबर को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ और 11 नवंबर को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ग्रुप स्टेज का मैच खेलना है.

हालांकि सेमी फ़ाइनल तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अब दूसरी टीमों के अच्छे या ख़राब प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा.

इंजमाम उल हक़

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, इंजमाम उल हक़

इंज़माम उल हक़ ने दिया इस्तीफ़ा

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ़ सेलेक्टर पद से इंजमाम उल हक़ ने इस्तीफ़ा दिया था.

इस इस्तीफ़े की ख़बर ने भी सबको चौंकाया.

इसके बाद इंजमाम उल हक ने कहा, ''हम क्रिकेटर हैं तो पाकिस्तान के लिए सारे टाइम हाज़िर हैं. मुझे ऐसा बेहतर लगा कि अगर मेरे पर किसी चीज की इन्क्वायरी है (मेरी किसी मामले में जांच हो रही है) मेरी जॉब ऐसी है, तो मुझे स्टेप डाउन (इस्तीफ़ा दे देना चाहिए) हो जाना चाहिए. उन्हें जांच आराम से करने देना चाहिए और जो भी रिजल्ट आए देखना चाहिए. ''

इंजमाम बोले, ''मैं सारे लड़कों को चुनता हूं, अगर मेरे पर सवाल उठेगा तो बेहतर है कि मैं एक साइड हो जाऊं.''

पीसीबी ने इंज़माम के बयान को साझा करते हुए इस्तीफ़े की पुष्टि की थी.

इस बयान के मुताबिक इंजमाम ने कहा था- ''मैं इस्तीफ़ा दे रहा हूं ताकि पीसीबी को मीडिया में उठाए गए हितों के टकराव के आरोपों की पारदर्शी जांच कराने का मौका मिले. अगर कमेटी ने पाया कि मैं दोषी नहीं हूं, मैं चीफ़ सेलेक्टर के तौर पर अपना रोल दोबारा संभाल लूंगा.''

पीसीबी ने आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है.

7 अगस्त 2023 को इंजमाम को नेशनल कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)