तो क्या वर्ल्ड कप में एक बार फिर हो सकता है भारत बनाम पाकिस्तान मैच, न्यूज़ीलैंड की हार के बाद बदले समीकरण

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में धीरे-धीरे रोमांच बढ़ता जा रहा है. ये रोमांच है सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की रेस का.
बुधवार को दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच के बाद ये रेस और रोमांचक हो गई है.
दक्षिण अफ़्रीका ने न्यूज़ीलैंड को 190 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमीफ़ाइनल के समीकरण को और उलझा दिया है.
न्यूज़ीलैंड की टीम ने इस प्रतियोगिता में अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन तीन मैच हारकर अब वो चौथे स्थान पर पहुँच गई है.
न्यूज़ीलैंड की बड़ी हार से जिस टीम को सबसे ज़्यादा फ़ायदा पहुँचा है, वो है पाकिस्तान की टीम. लगातार चार मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर होने के ख़तरे का सामना कर रही पाकिस्तान की टीम एकाएक रेस में नज़र आने लगी है.
पाकिस्तान पाँचवें नंबर पर

इमेज स्रोत, ANI
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को बड़े अंतर से मात दी और अब न्यूज़ीलैंड की टीम बड़े अंतर से हार गई है.
अंकों के हिसाब से देखें तो न्यूज़ीलैंड अभी चौथे और पाकिस्तान पाँचवें नंबर पर है.
न्यूज़ीलैंड के सात मैचों में आठ अंक हैं, जबकि पाकिस्तान के सात मैचों में छह अंक है और अगला मैच पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड का ही है.
पाकिस्तान को अगर सेमीफ़ाइनल में पहुँचना है, तो उसे अपने दोनों मैच जीतने होंगे. पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के अलावा इंग्लैंड से भी मैच खेलना है.
पाकिस्तान को अपने दोनों मैच जीतने के अलावा ये भी दुआ करनी होगी कि न्यूज़ीलैंड अपने बाक़ी के मैच हार जाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पाकिस्तान के अलावा न्यूज़ीलैंड को श्रीलंका के साथ मैच खेलना है.
अगर पाकिस्तान की टीम अपने बाक़ी दोनों मैच जीत जाती है, लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम श्रीलंका को हरा देती है.
तो मामला नेट रन रेट पर आएगा.
क्योंकि दोनों ही टीमों के अंक बराबर होंगे.
इस स्थिति में पाकिस्तान को दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे.
पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी गदगद

इमेज स्रोत, ANI
जैसे ही दक्षिण अफ़्रीका ने न्यूज़ीलैंड को हराया, पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों में उम्मीद की नई किरण देखने को मिली.
सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स वायरल होने लगे.
पाकिस्तान के कई क्रिकेट प्रेमी को अपनी टीम के विश्व कप जीतने की उम्मीद जताने लगे हैं.
साक़िब मोमिन ने लिखा है, "ऐसा लगता है कि कुदरत का निज़ाम वापस आ गया है. हमेशा ही दक्षिण अफ़्रीका ने हमारी मदद की है. वो चाहे नीदरलैंड्स से हारना हो या फिर न्यूज़ीलैंड को हराना हो."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
पाकिस्तान के कई क्रिकेट प्रेमी दक्षिण अफ़्रीका का आभार भी व्यक्त कर रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
एक और यूजर ने सोशल साइट एक्स पर लिखा है कि पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप को रोचक बना दिया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
क्या भारत-पाकिस्तान में हो सकता है सेमीफ़ाइनल या फ़ाइनल
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दक्षिण अफ़्रीका के हाथों न्यूज़ीलैंड को मिली करारी शिकस्त के बाद एक नई बहस छेड़ दी है.
वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफ़ाइनल की संभावना जताई है.
फिर क्या था बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करनी शुरू कर दी.
जहाँ कई भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स ने कहा कि भारत की टीम किसी के भी ख़िलाफ़ मुक़ाबले के लिए तैयार है.

इमेज स्रोत, ANI
लेकिन कई भारतीयों को लगता है कि पाकिस्तान की टीम सेमीफ़ाइनल में पहुँच ही नहीं पाएगी, इसलिए माइकल वॉन की ये भविष्यवाणी सही नहीं साबित होगी.
वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत की टीम ने हर मैच में पाकिस्तान को हराया था.
अभी तक वर्ल्ड कप में भारत ने आठ बार पाकिस्तान का सामना किया है और आठों बार उसे जीत मिली है.
वर्ष 2011 के वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी और इसमें भारत की जीत हुई थी.
और आख़िरकार भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीत लिया था.
ये हुआ तो पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में

इमेज स्रोत, ANI
पाकिस्तान को अगर सेमीफ़ाइनल की दौड़ में बने रहना है तो उसे चार नवंबर को बेंगलुरु में न्यूज़ीलैंड को हराना होगा.
और उसके बाद 11 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड को भी मात देनी होगी.
लेकिन इतने से काम नहीं चलेगा. पाकिस्तान को दूसरी टीमों के नतीजों पर भी नज़र रखनी होगी.
चौथे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के पास आठ अंक हैं और उसे एक मैच और खेलना है.
न्यूज़ीलैंड तीसरे स्थान पर है और उन्हें भी एक गेम और खेलनी है.

इमेज स्रोत, Suvashis Mullick/The India Today Group via Getty Images
पहले और दूसरे स्थान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया हैं और इन दो टीमों का सेमीफ़ाइनल खेलना तो पहले से ही तय है.
1992 की चैंपियन टीम को उम्मीद करनी होगी कि न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका या ऑस्ट्रेलिया अपने बाक़ी बचे मैचों में लड़खड़ाएं.
और साथ ही पाकिस्तान बाक़ी बचे दोनों मैच बड़े अंतर से जीत जाए.
वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहले चार स्थानों पर पहुंचने वाली टीमें होंगी.
शीर्ष रैंकिंग वाली चौथे स्थान पर आने वाली टीम से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफ़ाइनल खेलेगी.
दूसरा सेमीफ़ाइनल दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली टीमों के बीच होगा.
अगर पाकिस्तान जैसे-तैसे सेमीफ़ाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा तो एक बार फिर से वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की संभावना बन सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












