वर्ल्ड कप: भारत की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत, तस्वीरों में पूरे मैच का हाल

रोहित शर्मा और जोस बटलर

इमेज स्रोत, Getty Images

वर्ल्ड कप में रविवार को भारत ने इंग्लैंड को100 रन से हरा दिया. ये भारत की लगातार छठी जीत है.

देखें स्कोर कार्ड

इंग्लैंड ने जीता टॉस

लखनऊ का मैदान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मैच का टॉस इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने जीता और भारत को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. ये मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेल गया.

भारत की पारी

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी के तीसरे ओवर में डेविड विली की गेंद पर एक चौका और दो छक्के लगाकर स्टेडियम में जमा दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया.
शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत के दूसरे ओपनर शुभमन गिल ज़्यादा देर विकेट पर नहीं टिके. चौथे ओवर में क्रिस वोक्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. गिल 13 गेंद में नौ रन ही बना सके.
विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नाकाम रहे. वो खाता भी नहीं खोल सके. विराट कोहली नौ गेंद तक क्रीज़ पर रुके और उन्हें डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच करा दिया.
श्रेयस अय्यर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय टीम को 12वें ओवर में तीसरा झटका लगा. श्रेयस अय्यर को क्रिस वोक्स ने मार्क वुड के हाथों कैच करा दिया. अय्यर 16 गेंद तक क्रीज़ पर रुके और सिर्फ़ चार रन बना सके. तीसरा विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था 40 रन.
रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय टीम ने 15वें ओवर में 50 रन पूरे किए. अगले ओवर में मार्क वुड की गेंद रोहित शर्मा के पैड से टकराई और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा. रोहित शर्मा उस समय 33 रन पर खेल रहे थे.
रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 66 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. पचास रन तक पहुंचने में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए. रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच 50 रन की साझेदारी 75 गेंद में पूरी हुई. भारतीय टीम के सौ रन 25वें ओवर में पूरे हुए.
रोहित शर्मा और केएल राहुल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 111 गेंद में 91 रन जोड़े
केएल राहुल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, केएल राहुल 31वें ओवर में डेविड विली का शिकार बने. उन्होंने 58 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 39 रन बनाए. भारत का चौथा विकेट 131 रन के स्कोर पर गिरा.
फैन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय टीम ने 35वें ओवर में 150 रन पूरे किए. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोई बल्लेबाज़ दम नहीं दिखा सका लेकिन फैन्स लगातार टीम का जोश बढ़ाते रहे.
रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कप्तान रोहित शर्मा 37वें ओवर में आदिल रशीद की गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को कैच थमा बैठे. रोहित ने 101 गेंद पर 87 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. पांचवां विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था 164 रन. रोहित शर्मा अपनी पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.
जडेजा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत को छठा झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा. वो 41वें ओवर में आदिल रशीद की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. जडेजा ने 13 गेंद में आठ रन बनाए.
मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोहम्मद शमी सिर्फ़ एक रन बना सके. वो मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए. 42वें ओवर में सातवां विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था 183 रन.
सूर्यकुमार यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत के 200 रन 46वें ओवर में पूरे हुए. अगले ओवर में सूर्यकुमार यादव डेविड विली की गेंद पर वोक्स को कैच थमा बैठे. उन्होंने 47 गेंद में 49 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जमाया. आठवां विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था 208 रन
बुमराह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने उपयोगी पारी खेली. बुमराह ने 16 रन बनाए. कुलदीप यादव ने नौ रन बनाए. बुमराह आखिरी गेंद पर रन आउट हुए. उन्होंने कुलदीप यादव के साथ नवें विकेट के लिए 21 रन जोड़े. इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने तीन विकेट, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने दो-दो विकेट लिए.

इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड के ओपनर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इंग्लैंड को जॉन बेयरेस्टो और डेविड मलान की ओपनिंग जोड़ी ने सधी शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े
बुमराह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जसप्रीत बुमराह ने पांचवें ओवर में भारत को दोहरी कामयाबी दिलाई. ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने डेविड मिलान को बोल्ड किया. अगली गेंद पर जो रूट को आउट कर दिया.
बुमराह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बुमराह की गेंद पर बोल्ड होने के पहले मलान ने 16 रन बनाए. जो रूट खाता नहीं खोल सके. दूसरा विकेट गिरा तो इंग्लैंड का स्कोर था 30 रन.
बुमराह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जसप्रीत बुमराह लगातार दो विकेट लेकर हैट्रिक पर थे. लेकिन बेयरेस्टो ने उनके चौथे ओवर की पहली गेंद को विकेट तक नहीं पहुंचने दिया.
शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इसके बाद मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया. उन्होंने आठवें ओवर में बेन स्टोक्स को आउट किया. वो खाता नहीं खोल पाए. अपने अगले ओवर में शमी ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया. वो खाता नहीं खोल पाए. इंग्लैंड को चौथा झटका 39 रन के स्कोर पर लगा. यानी टीम ने नौ रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए.
कुलदीप यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इंग्लैंड की पारी के 50 रन 15वें ओवर में पूरे हुए. 16वें ओवर में कुलदीप यादव ने भारत को पांचवीं कामयाबी दिलाई. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को बोल्ड कर दिया. बटलर ने 10 रन बनाए. इंग्लैंड का पांचवां विकेट 52 रन के स्कोर पर गिरा.
शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत को छठी कामयाबी मोहम्मद शमी ने दिलाई. उन्होंने मोइन अली को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया. मोइन अली ने 31 गेंद में 15 रन बनाए. उन्होंने लियम लिविंगस्टोन के साथ 29 रन जोड़े. इंग्लैंड का छठा विकेट 81 रन के स्कोर पर गिरा. ये शमी का तीसरा विकेट था.
रवींद्र जडेजा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रवींद्र जडेजा ने 29वें ओवर में क्रिस वोक्स को आउट किया और इंग्लैंड को सातवां झटका दिया. वोक्स ने 10 रन बनाए.
कुलदीप यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कुलदीप यादव ने 30वें ओवर में लियम लिविंगस्टोन को आउट कर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया. लिविंगस्टोन ने 27 रन बनाए. ये कुलदीप यादव का दूसरा विकेट था.
शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोहम्मद शमी ने 34वें ओवर में आदिल रशीद को आउट किया. ये इंग्लैंड का नवां विकेट और शमी के खाते में दर्ज हुआ चौथा विकेट था. शमी ने सात ओवर में सिर्फ 22 रन देकर चार विकेट हासिल किए.
जीत

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बुमराह ने 35वें ओवर में मार्क वुड को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी 129 रन पर समेट दी. भारत ने 100 रन से जीत हासिल की. बुमराह ने 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किए .
रोहित और विराट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा को उनकी 87 रन की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)