वर्ल्ड कपः शमी, सिराज, बुमराह का जलवा, श्रीलंका को 302 रनों से हरा कर सेमीफ़ाइनल में पहुंचा भारत

मोहम्मद सिराज, #INDvsSL

इमेज स्रोत, Getty Images

वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों के विशाल अंतर से हरा कर लगातार सातवीं जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 358 रनों का लक्ष्य रखा था.

जीत के साथ ही भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच, मोहम्मद सिराज ने तीन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए.

श्रीलंकाई पारी की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने अपनी पहली ही गेंद पर पथुम निशांका को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया तो मोहम्मद सिराज ने भी अपनी पहली गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने को एलबीडब्ल्यू किया.

इसी ओवर की पांचवी गेंद पर सिराज ने सदीरा समरविक्रमा को भी चलता कर दिया. तीनों बल्लेबाज़ों में से कोई भी अपना ख़ाता नहीं खोल सका.

जसप्रीत बुमराह, #INDvsSL

इमेज स्रोत, Getty Images

अपने अगले ही ओवर में सिराज ने कप्तान कुसाल मेंडिस को बोल्ड कर श्रीलंका का चौथा विकेट ले लिया.

श्रीलंका ने अपने चार बल्लेबाज़ों के पवेलियन लौटने तक केवल तीन रन ही बनाए.

शमी का कमाल, झटके पांच विकेट

मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

मैच के 10वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को गेंद थमाई. शमी ने कप्तान को निराश नहीं किया और लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटका दिए.

शमी ने अपने पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर चरिथ असलंका को शिकार बनाया. फिर अगली बॉल पर दुशन हेमंता को पवेलियन भेजा.

अपने दूसरे ओवर में शमी ने दुश्मंथा चमीरा को भी आउट कर दिया.

वहीं तीसरे ओवर में उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज को बोल्ड कर दिया. एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. उन्होंने 12 रनों का योगदान दिया.

इसके बाद मोहम्मद शमी ने कसुन रजिथा को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा कर मैच में अपना पांचवा विकेट लिया.

श्रीलंका का आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा को मिला.

पूरी श्रीलंकाई टीम केवल 19.4 ओवरों में 55 रन बना कर आउट हो गई.

श्रेयस अय्यर, #INDvsSL

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय पारी में चमके श्रेयस, कोहली, गिल

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

इससे पहले भारत ने श्रेयस अय्यर की तूफ़ानी पारी, विराट और गिल के बीच हुई 189 रनों की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका के सामने जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य रखा.

श्रीलंका ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया.

भारतीय बल्लेबाज़ी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा ने चौके के साथ की लेकिन अगली ही गेंद पर दिलशान मधुशंका ने अपनी इनस्विंग गेंद पर उन्हें बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया.

इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी निभा कर भारत को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

पहले पावरप्ले के दस ओवरों में भारत ने एक विकेट पर 60 रन बनाए. वहीं 16वें ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा.

विराट कोहली ने वनडे का अपना 70वां अर्धशतक बनाया तो शुभमन गिल ने वनडे का 11वां अर्धशतक पूरा किया.

इसके बाद दोनों अपने अपने शतकों की ओर बढ़ रहे थे तभी मैच के 30वें ओवर में दोनों बल्लेबाज़ों ध्यान भटका.

पहले शुभमन गिल 92 रन बना कर आउट हुए और केवल आठ रन से वर्ल्ड कप में अपने पहले शतक से चूक गए वहीं चार गेंद बाद विराट भी 88 रन बना कर आउट हो गए और वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी करने से एक बार फिर दूर रह गए.

विराट, गिल, #INDvsSL

इमेज स्रोत, Getty Images

श्रेयस अय्यर की तूफ़ानी पारी

इसी ओवर में पहले श्रेयस अय्यर और फिर केएल राहुल पिच पर आए. श्रेयस ने कुछ ओवरों बाद ही अपने बल्ले से कमाल दिखाना शुरू किया. उन्होंने 34, 35 और 36वें ओवर में छक्का लगाकर अपने इरादे जता दिए.

दूसरे छोर से केएल राहुल भी स्कोर कर रहे थे लेकिन उनकी पारी लंबी नहीं चली. राहुल 19 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए.

सूर्यकुमार यादव पिच पर आए और तेज़ खेले लेकिन 41वें ओवर में मधुशंका ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया. सूर्यकुमार यादव 12 रन बना कर आउट हुए.

दूसरे छोर से श्रेयस के बल्ले से लगातार चौके छक्के निकल रहे थे. श्रेयस अय्यर ने केवल 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

हालांकि एक बेहतरीन पारी खेलने के बावजूद श्रेयस शतक से महरूम रह गए. 47वें ओवर में इस मैच में श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे मधुशंका की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़ने के बाद श्रेयस उनका पांचवा शिकार बने. श्रेयस ने 56 गेंदों पर छह छक्के और तीन चौके की मदद से 82 रनों की पारी खेली. उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़े.

श्रेयस के आउट होने के बाद पिच पर शमी आए और उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए अहम 22 रन जोड़े. दोनों आखिरी ओवर में रन आउट हुए. शमी ने केवल दो रन बनाए तो जडेजा ने 24 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली.

भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

श्रीलंका बनाम भारत

इमेज स्रोत, Getty Images

वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड

श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ दिलशान मधुशंका ने अपनी टीम की तरफ़ से सर्वाधिक पांच विकेट लिए. उन्होंने भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों समेत विराट कोहली का अहम विकेट लिए.

इसके साथ ही मधुशंका के इस वर्ल्ड कप में 17 विकेट पूरे हो गए.

मधुशंका इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के शाहीन शाह अफ़रीदी, दक्षिण अफ़्रीका के मार्को जानसेन और ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़ैम्पा को पीछे छोड़ा. इन तीनों गेंदबाज़ों ने अब तक एक समान 16 विकेट लिए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)