बांग्लादेश से जीत के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफ़ाइनल की उम्मीद कितनी बढ़ी

इमेज स्रोत, Getty Images
क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की आगे की राह आसान नहीं दिख रही है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मंगलवार को जब बांग्लादेश की टीम को सात विकेट से हराया तो पाकिस्तानी फैंस के मन में कुछ उम्मीदें फिर से जग गईं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब तक खेले सात मैचों में पाकिस्तान बस तीन मैच जीत सका है.
मगर वो अब भी वर्ल्ड कप में आगे की दिशा में बढ़ते हुए सेमी फ़ाइनल में जगह बना सकता है. ज़ाहिर है कि ये बहुत सी दूसरी बातों पर निर्भर करेगा.
सेमीफ़ाइनल तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान को भारत और अफ़ग़ानिस्तान के सहयोग की ज़रूरत होगी.
पाकिस्तान मंगलवार को बांग्लादेश को हराने के बाद भी वर्ल्ड कप में कैसे बना रह सकता है? चलिए यही समझने की कोशिश करते हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
अभी रैंकिंग में पाकिस्तान कहां है?
क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेले मैचों की रैंकिंग लिस्ट में फ़िलहाल भारत 12 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है.
पाकिस्तान मंगलवार को हुए मैच में बांग्लादेश को हराकर इस लिस्ट में छह प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर अब आ गया है.
अफ़ग़ानिस्तान के भी छह प्वॉइंट्स हैं.
पाकिस्तान को अब न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड से मैच खेलना है. ये दोनों मैच पाकिस्तान को जीतने ही होंगे.
अगर पाकिस्तान ऐसा करने में सफल रहता है तो उसके कुल 10 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. ये अधिकतम प्वॉइंट्स हैं, जो पाकिस्तान की टीम को ग्रुप स्टेज में हासिल हो सकते हैं.
ऐसे में पाकिस्तान को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना होगा.

इमेज स्रोत, Reuters
भारत, अफ़ग़ानिस्तान भरोसे पाकिस्तान?
भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को मैच होना है. जब ये दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरेंगी तो भारतीय क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के जीतने की दुआ कर रहे होंगे.
पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस भी भारत के जीतने की कामना कर रहे होंगे.
अगर भारत ये मैच जीतता है तो श्रीलंका वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा. श्रीलंका फ़िलहाल छह मैचों को खेलकर चार प्वाइंट्स के साथ सातवें नंबर पर है.
श्रीलंका के बाहर होने से पाकिस्तान की राह तुलनात्मक तौर पर आसान हो जाएगी.
इस मैच के बाद पाकिस्तान की उम्मीदें अफ़ग़ानिस्तान से होंगी.
अफ़ग़ानिस्तान को ग्रुप मैच में अब तीन मैच और खेलने हैं. ये मैच नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले जाने हैं.
पाकिस्तान को अगर वर्ल्ड कप में बने रहना है तो अफ़ग़ानिस्तान को इन तीन मैचों में से सिर्फ़ एक मैच जीतना होगा.
अगर अफ़ग़ानिस्तान बचे तीन मैचों में से एक मैच जीतता है तो उसके कुल आठ प्वॉइंट्स हो जाएंगे. लेकिन अगर अफ़ग़ानिस्तान ने दो मैच जीत लिए तो उसके 10 प्वॉइंट्स हो जाएंगे और ऐसी स्थिति में बात नेट रन रेट पर आ जाएगी.

इमेज स्रोत, Reuters
क्या इतने से पाकिस्तान का काम चल जाएगा?
पाकिस्तान को सेमीफ़ाइनल में जगह बनानी है तो इतने से काम नहीं चलेगा. तब पाकिस्तान की निगाहें प्वॉइंट टेबल में दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद टीम पर निर्भर रहना होगा.
फिलहाल प्वॉइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर 10 प्वॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका है. सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए साउथ अफ्रीका को एक और मैच जीतना होगा. वहीं न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल आठ-आठ प्वॉइंट्स पर हैं.
इन दोनों ही टीमों को सेमी-फ़ाइनल में जाने के लिए दो मैच जीतने होंगे.
वहीं पाकिस्तान को अब न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेलना है और ये मैच 'करो या मरो' जैसा होगा. पाकिस्तान को ये मैच जीतना ही होगा.
इसके बाद साउथ अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच होना है. पाकिस्तान चाहेगा कि इस मैच में साउथ अफ्रीका जीते. साथ ही ये पाकिस्तान के हक में रहेगा अगर न्यूज़ीलैंड की टीम को श्रीलंका के हाथों हार मिले.
श्रीलंका और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैचों में से अगर न्यूज़ीलैंड एक मैच जीत जाता है तो उसके 10 प्वॉइंट्स हो जाएंगे.

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान की मदद और कौन कर सकता है?
साउथ अफ्रीका को अब न्यूज़ीलैंड, भारत और अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ ग्रुप स्टेज में मैच खेलने हैं.
अगर साउथ अफ्रीका इनमें से एक भी मैच नहीं जीतता है तो उसके सिर्फ़ 10 प्वॉइंट्स रहेंगे. इतने प्वॉइंट्स पाकिस्तान हासिल कर सकता है.
इतने ही प्वॉइंट ऑस्ट्रेलिया के भी हो सकते हैं, जो फिलहाल वर्ल्ड कप में अपनी खोयी हुई लय को फिर से हासिल कर रहा है.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया को अब इंग्लैंड, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच खेलना है ऐसे में कंगारूओं की राह कुछ आसान है.
मगर अगर पाकिस्तान की नज़र से बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को अफ़ग़ानिस्तान को हराना होगा और इंग्लैंड-बांग्लादेश से हारना होगा.
तब इन टीमों के 10 प्वॉइंट्स हो जाएंगे और फ़ैसला नेट रन रेट से किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग?
बीबीसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कहासुनी की और हमारे पाठकों से पूछा कि क्या पाकिस्तान सेमी-फ़ाइनल में पहुंच सकता है?
इस कहासुनी पर हमें काफी प्रतिक्रियाएं मिलीं. पढ़िए कुछ चुनिंदा कमेंट्स.
क़ादिर लिखते हैं, ''मेरे ख्याल से अब पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना सम्भव नहीं है क्योंकि पाकिस्तान बाकी मैच जीते और दूसरी टीमें उसके मुताबिक हारे....''
संदीप सोनी तंज करते हैं- पाकिस्तान की टीम सेमी फ़ाइनल में बिलकुल पहुंच सकती है मगर ऑस्ट्रेलिया और भारत का मैच देखने.
मुश्ताक अहमद कहते हैं- पाकिस्तान का सेमी-फाइनल मे पहुंचना उतना ही कठिन है जैसे कि 90 के दशक की फिल्मों में गवाह का कोर्ट पहुंचना.
क्रांति सिंह मज़ाक करते हैं- हां अगर कराची एयरपोर्ट का नाम बदलकर सेमी फ़ाइनल कर दिया जाए तो पाकिस्तान की टीम पहुंच सकती है.
पिंटू त्यागी लिखते हैं- सवाल ये होना चाहिए कि पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान से आगे निकल सकता है या नहीं?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












