नवीन उल हक़ ने बताया क्यों झटका विराट कोहली का हाथ और कैसे बिगड़ी बात

एमाल पासर्ली

बीबीसी पश्तो सेवा, लंदन

नवीन-उल-हक़

इमेज स्रोत, Getty Images

अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी नवीन उल हक़ ने इस साल हुए आईपीएल मैच में विराट कोहली से विवाद पर कहा है कि ‘वो न तो किसी को कुछ ग़लत कहते हैं और ना ही ग़लत सुनना पसंद करते हैं.’

बीबीसी से ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा, “अगर भविष्य में दोबारा इस तरह के हालात पैदा हुए तो, सच कहूं, मेरी प्रतिक्रिया पहले जैसी ही होगी.”

नवीन ने कहा कि इस विवाद के बाद विराट कोहली से उनकी कोई मुलाक़ात नहीं हुई है.

बीते एक मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान यह विवाद उठा, जब विराट कोहली और नवीन उल हक़ के बीच मैदान पर कहासुनी हो गई थी.

दोनों खिलाड़ियों को टीवी पर गु़स्से में कुछ बोलते हुए देखा गया.

खेल के बाद खिलाड़ियों के एक दूसरे से हाथ मिलाने के दौरान कोहली की किसी बात पर, नवीन उल हक़ ने उनका हाथ झटक दिया था.

लेकिन ये विवाद यहीं नहीं रुका.

इसके बाद विराट कोहली और लखनऊ की टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच भी क्रिकेट प्रेमियों ने तीखी बहस देखी.

आईपीएल ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फ़ीस का सौ फ़ीसदी जुर्माना लगाया है, जबकि लखनऊ की तरफ़ से खेल रहे अफ़ग़ान खिलाड़ी नवीन-उल-हक़ पर 50 फ़ीसदी मैच फ़ीस का जुर्माना लगाया गया था.

विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी हैं जबकि नवीन उल हक़ सुपर जायंट्स की तरफ़ से खेल रहे थे, जिसेक मेंटॉर गौतम गंभीर हैं.

इसबीच सोमवार को गौतम गंभीर ने भी इस वाकये की चर्चा न्यूज़ 18 समाचार चैनल से की है.

गंभीर ने सारे एपिसोड पर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘नवीन उल हक अपनी जगह पर सही था. इसलिए मैंने उसका साथ दिया. यहां बात केवल नवीन की नहीं है, जो भी सही होगा मैं उसका मरते दम तक साथ दूंगा.’

गेंदबाज़ी के दौरान क्या कहा था?

गौतम गंभीर और विराट कोहली

इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA

इमेज कैप्शन, मैच के बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर और आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली.

अब तक विवाद के बाद न तो पिच पर और ना ही बाहर नवीन उल हक़ ने इस बारे में कोई बात की है.

ये पूछे जाने पर कि अब क्या वो बता सकते हैं, उस दौरान क्या हुआ था? उन्होंने कहा कि इस समस्या की शुरुआत खेल के दौरान या उसके बाद उन्होंने नहीं की.

उन्होंने कहा, “खेल ख़त्म होने के बाद जब हमने हाथ मिलाए, उस समय उन्होंने इसकी शुरुआत की. खेल के रेफ़री भी थे उस समय. जो फ़ाइन लगे हैं उससे साफ़ होता है कि ये सब किसने शुरू किया.”

उनके मुताबिक़, “मैं आम तौर पर स्लेजिंग नहीं करता. लेकिन अगर मैं करता भी हूं तो गेंदबाज़ी के दौरान करता हूं क्योंकि में गेंदबाज़ हूँ. लेकिन उस दिन मैंने कोहली को एक शब्द नहीं कहा. ”

नवीन उल हक़

इमेज स्रोत, ANI

नवीन कहते हैं कि जब से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है वे मैदान पर किसी के ख़िलाफ़ कोई टिप्पणी नहीं करते लेकिन कोई अगर उनसे उलझता है तो वे जवाब देते हैं.

उन्होंने कहा, “अगर दूसरे पक्ष की ओर से मुझे कहा जाएगा तो मैं जवाब दूंगा. आप बेशक इसे मेरी ग़लती कह सकते हैं पर ये मेरी आदत है. चाहे सामने वाला खिलाड़ी छोटा हो बड़ा स्टार. चाहे मैं अफ़ग़ानिस्तान के लिए खेल रहा होऊं या कोई क्लब गेम हो, हर जगह मेरा रवैया एक जैसा ही रहता है. मैं ग़लत नहीं बोलता और ना ग़लत सुनना चाहता हूं.”

कुछ लोगों का कहना था कि उन्हें थोड़े धैर्य की ज़रूरत है, नवीन कहते हैं, “वहां मौजूद खिलाड़ियों ने देखा कि मैंने कितना धैर्य रखा. जब मैं पहले बैटिंग के लिए गया तो क्या हुआ, इंटर्वल के दौरान क्या बातचीत हुई. मेरे एक्शन को फ़िल्माया गया और सोशल मीडिया पर दिखाया गया.”

हाथ झटकना और इंस्टा पर आमों की तस्वीर

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जिस मैच में विवाद हुआ उसमें आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हरा दिया था.
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

हाथ मिलाते हुए उस दिन आख़िर ठीक-ठीक क्या हुआ था?

इस सवाल पर नवीन उल हक़ ने कहा, “मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान उन्होंने क्या कहा, इसके वीडियो हैं. मैं दूसरे खिलाड़ी की ओर जा रहा था, लेकिन उसी समय उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया, इसलिए जब उन्होंने ऐसा किया, मैं भी इंसान हूं और मैं प्रतिक्रिया दूंगा.”

इस घटना के बाद दर्शकों से लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी हलचल रही, क्या इससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा, नवीन कहते हैं, “निश्चित तौर पर इसका असर पड़ा. मैं सोचता था कि इन लोगों को कैसे चुप कराया जाए. लेकिन मेरा पूरा ध्यान खेल पर था और मुझे खुद पर भरोसा था.”

वो कहते हैं, “सोशल मीडिया पर काफ़ी हंगामा मचा हुआ था. मैंने खुद को समझाया कि मैं इतनी दूर आया हूं तो मैं इतना कुछ होने पर भी खेल सकता हूं.”

क्या उन्होंने विवाद को खींचने की कोशिश की थी, क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग उनके आम वाली तस्वीर पर टिप्पणी कर रहे थे?

इस सवाल पर नवीन ने कहा, “मैंने इस विवाद को सोशल मीडिया पर लाने की कोशिश नहीं की, लेकिन दूसरी तरफ़ सोशल मीडिया पर बहुत गरमागरम बहस जारी थी. हमारे खेल के बारे में बातें की गईं, लेकिन मैंने सोशल मीडिया पर किसी का नाम नहीं लिया, बल्कि मैंने आम का लुत्फ़ उठाया.”

नवीन कहते हैं, “अगर दोबारा ऐसे हलात का सामना होता है, तो मेरा जवाब वैसा ही रहेगा.”

नवीन उल हक़ के पहले के विवाद

नवीन उल हक़

इमेज स्रोत, @NAVEEN_UL_HAQ

नवीन उल हक़ का मैदान पर ये पहला विवाद नहीं है.

इससे पहले लंका प्रीमियर लीग में 2020 में एक मैच के दौरान नवीन पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर से उलझ गए थे.

इस नोंक-झोंक के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफ़रीदी नवीन को समझाते हुए नज़र आए थे.

मैच के बाद जब आफ़रीदी और नवीन का वीडियो स्काई स्पोर्ट्स ने ट्वीट किया था तब उसे रीट्वीट करते हुए आफ़रीदी ने कहा था, "मेरी युवा खिलाड़ी को साधारण सलाह थी. मैच खेलें और अभद्र भाषा का इस्तेमाल ना करें."

शाहिद आफ़रीदी के इस ट्वीट के बाद नवीन ने ट्विटर पर लिखा था कि 'इज़्ज़त दो, इज़्ज़त लो.'

कौन हैं नवीन उल हक़

नवीन उल हक़

इमेज स्रोत, Getty Images

सितंबर 1999 में काबुल में जन्मे नवीन उल हक़ अफ़ग़ानिस्तान के तेज़ रफ़्तार गेंदबाज़ हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ़ से खेल रहे नवीन उल हक़ अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के अलावा अफ़ग़ानिस्तान की अंडर 16, अंडर 19, अंडर 23 और अफ़ग़ानिस्तान ए के लिए भी खेल चुके हैं.

नवीन लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्टार्स और कैंडी टस्कर्स की तरफ़ से भी खेल चुके हैं. इसके अलावा वो पाकिस्तान सुपर लीग में नवीन क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल चुके हैं.

नवीन ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट लीग बिग बैश लीग की सिडनी सिकर्स टीम के साथ भी जुड़े रहे हैं. नवीन बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सिल्हट थंडर्स का भी हिस्सा हैं.

नवीन ने अभी तक 7 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 14 विकेट हासिल किए हैं. वो अब तक 27 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुक़ाबले खेल चुके हैं और 34 विकेट ले चुके हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ जायंट्स की तरफ़ से खेलने से पहले नवीन उल हक़ पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ़ से खेल रहे थे.

ये भी पढ़ेंः-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)