नवीन उल हक़ कौन हैं जिन्हें लेकर भिड़े गौतम गंभीर और विराट कोहली

नवीन उल हक़

इमेज स्रोत, @naveen_ul_haq

एक ऐसा मैच जिसमें गेंद और बल्ले के बजाय, दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच ज़्यादा भिड़ंत हुई.

सोमवार को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायटंस के मुक़ाबले के बाद चर्चा मैच के नतीजे से ज़्यादा मैदान में भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों के बीच हुई नोंक-झोंक की रही.

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर मैदान पर भिड़ते नज़र आए.

दोनों के बीच क्या हुआ, ये तो पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. लेकिन आईपीएल ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फ़ीस का सौ फ़ीसदी जुर्माना लगाया है, जबकि लखनऊ की तरफ़ से खेल रहे अफ़ग़ान खिलाड़ी नवीन-उल-हक़ पर 50 फ़ीसदी मैच फ़ीस का जुर्माना लगाया गया है.

आईपीएल ने कहा है कि विराट कोहली और गौतम गंभीर ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों को स्वीकार किया है.

नवीन उल हक़

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, नवीन उल हक़

मैच के बाद मैदान पर हुआ क्या था?

मैच के बाद विराट कोहली लखनऊ के बल्लेबाज़ों काइल मायर्स के साथ चलते हुए नज़र आते हैं. वीडियो में मायर्स उनसे कुछ कहते नज़र आ रहे हैं और कोहली भी जवाब देते दिख रहे हैं.

इसी दौरान गौतम गंभीर वहां आते हैं और मायर्स का हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाते हैं.

लेकिन कुछ आगे बढ़ते ही गौतम गंभीर फिर पीछे मुढ़कर कुछ कहने की कोशिश करते हैं. इस बार वो विराट कोहली के क़रीब आकर कुछ कहते हैं. कोहली उन्हें समझाने के लिए गंभीर के कंधे पर हाथ रखते हैं.

गंभीर और कोहली दोनों ही हाथ हिलाते हुए और कुछ कहते नज़र आते हैं. इसी बीच हेलमेट पहने अमित मिश्रा दोनों के बीच आ जाते हैं और उन्हें अलग करने की कोशिश करते हैं.

विराट कोहली और गंभीर

इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA

नवीन उल हक़ की विराट कोहली से बहस

लेकिन ये कहानी मैच के बाद की है. इस झड़प की जड़ मैच के दौरान पड़ गई थी और इसमें एक तीसरा खिलाड़ी शामिल रहा जिसका नाम है नवीन उल हक़.

लखनऊ की पारी के 16वें ओवर के बाद नवीन उल हक़ और विराट कोहली के बीच बहस होती दिखती है.

पिच पर मौजूद अमित मिश्रा और अंपायर बीच-बचाव करते नज़र आते हैं. विराट कोहली, अमित मिश्रा और अंपायरों से कुछ कहते दिखते हैं.

एक अन्य वीडियो मैच के बाद का है, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे होते हैं. इस दौरान विराट और नवीन भी हाथ मिलाते हैं. दोनों एक-दूसरे से कुछ कहते हैं और फिर नवीन विराट का हाथ झटक देते हैं. यहां मैक्सवेल बीच-बचाव की मुद्रा में दिखते हैं.

एक अन्य वीडियो में बाउंड्री लाइन के क़रीब विराट कोहली और केएल राहुल बात करते दिखते हैं. नवीन वहां से गुज़रते नज़र आते हैं. केएल राहुल उनसे कुछ कहते हैं, लेकिन वो उनके पास आने के बजाए सिर हिला कर दूसरी तरफ़ जाते हुए नज़र आते हैं.

नवीन उल हक़

इमेज स्रोत, @naveen_ul_haq

कौन है नवीनउल हक़

सितंबर 1999 में काबुल में जन्मे नवीन उल हक़ अफ़ग़ानिस्तान के तेज़ रफ़्तार गेंदबाज़ हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ़ से खेल रहे नवीन उल हक़ अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के अलावा अफ़ग़ानिस्तान की अंडर 16, अंडर 19, अंडर 23 और अफ़ग़ानिस्तान ए के लिए भी खेल चुके हैं.

नवीन लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्टार्स और कैंडी टस्कर्स की तरफ़ से भी खेल चुके हैं. इसके अलावा वो पाकिस्तान सुपर लीग में नवीन क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल चुके हैं.

नवीन ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट लीग बिग बैश लीग की सिडनी सिकर्स टीम के साथ भी जुड़े रहे हैं. नवीन बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सिल्हट थंडर्स का भी हिस्सा हैं.

नवीन ने अभी तक 7 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 14 विकेट हासिल किए हैं. वो अब तक 27 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुक़ाबले खेल चुके हैं और 34 विकेट ले चुके हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ जायंट्स की तरफ़ से खेलने से पहले नवीन उल हक़ पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ़ से खेल रहे थे.

पहली बार नहीं हुआ है विवाद

विराट कोहली के साथ नोकझोंक के बाद चर्चा में आए नवीन उल हक़ का मैदान पर ये पहला विवाद नहीं है.

इससे पहले लंका प्रीमियर लीग में 2020 में एक मैच के दौरान नवीन पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर से उलझ गए थे. इस नोंक-झोंक के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफ़रीदी नवीन को समझाते हुए नज़र आए थे.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

मैच के बाद जब आफ़रीदी और नवीन का वीडियो स्काई स्पोर्ट्स ने ट्वीट किया था तब उसे रीट्वीट करते हुए आफ़रीदी ने कहा था, "मेरी युवा खिलाड़ी को साधारण सलाह थी. मैच खेलें और अभद्र भाषा का इस्तेमाल ना करें."

शाहिद आफ़रीदी के इस ट्वीट के बाद नवीन ने ट्विटर पर लिखा था कि 'इज़्ज़त दो, इज़्ज़त लो.'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)