अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में इस क्रिकेटर के आने और पाकिस्तान की क्यों हो रही है चर्चा

इमेज स्रोत, kieron.pollard55 @Instagram
भारत के जामनगर शहर में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और जाने-माने व्यवसायी वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में दुनियाभर की तमाम मशहूर हस्तियां हिस्सा ले रही हैं.
इस आलीशान समारोह में पाकिस्तान से होते हुए एक मेहमान पहुंचा है, जिसे लेकर पाकिस्तान और भारत की मीडिया में चर्चा हो रही है.
दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कराची किंग्स के लिए खेलने वाले वेस्ट इंडीज़ के क्रिकेटर केरॉन पोलार्ड अपनी पत्नी के साथ शादी में शामिल होने के लिए कुछ दिनों के लिए जामनगर पहुंचे हैं.
इस दौरान की अपनी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की हैं जिनमें वो बॉलीवुड कलाकारों और अन्य मेहमानों के साथ नज़र आ रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल मानी जाने वाली टीम मुंबई इंडियंस का मालिकाना हक़ अंबानी परिवार के पास है.
पोलार्ड 2010 से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं. टीम को पांच आईपीएल ख़िताब दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. उन्हें अंबानी परिवार का क़रीबी माना जाता है.
रविवार के मैच का क्या होगा?
कराची किंग्स के प्रवक्ता के मुताबिक़, पोलार्ड सोमवार को रावलपिंडी में टीम से जुड़ेंगे और रविवार को मुल्तान सुल्तान्स के ख़िलाफ़ कराची में होने वाले मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
प्रवक्ता का कहना है कि पोलार्ड टूर्नामेंट के बाक़ी ग्रुप मैच का हिस्सा बनेंगे लेकिन अगर कराची प्ले-ऑफ़ मैचों के लिए क्वालीफ़ाई करता है, तो पोलार्ड उन मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे.
पोलार्ड पीएसएल में अब तक बतौर बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वो मुश्किल वक्त में कराची किंग्स का साथ देते नज़र आए हैं.
अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे

इमेज स्रोत, CHIRAG CHOTALIYA/EPA-EFE/REX/Shutterstock
पोलार्ड ने शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए इसे खुशी का मौक़ा बताया और दूसरे मेहमानों से मुलाक़ात की खुशी जताई.
उन्होंने बॉलीवुड के जाने माने कलाकार शाहरुख़ ख़ान के साथ भी फोटो खिंचवाई और एक तस्वीर में वेस्ट इंडीज़ के क्रिकेटर डैरेन ब्रावो और निकोलस पूरन के साथ भी देखे गए.
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी में दुनियाभर के जाने माने लोग पहुंचे हैं. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए जामनगर एयरपोर्ट में इतनी बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पहुंच रही हैं कि 10 दिनों के लिए इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा भी दिया गया है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1 मार्च को जामनगर में शुरू हुआ. इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग, जानी-मानी गायिका रिहाना, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका समेत कई देशों के प्रधानमंत्री और बॉलीवुड के कई जाने-माने कलाकार पहुंचे हैं.
कराची किंग्स का मैच छोड़ने से नाराज़ हैं फैंस?

इमेज स्रोत, ANI
शादी से पहले के सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के पोलार्ड के फ़ैसले और इसके लिए पीएसएल के मैच छोड़ने को लेकर पाकिस्तान में क्रिकेट प्रशंसक उनकी आलोचना कर रहे हैं.
उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही हैं और फैन्स बीच में पीएसएल छोड़ने को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
इसी तरह, भारत में क्रिकेट प्रशंसक पीएसएल के दौरान उनके भारत आने पर पोलार्ड की मुंबई इंडियंस और अंबानी परिवार के साथ निकटता के बारे में बात कर रहे हैं. साथ ही वो पीएसएल की अहमियत के बारे में भी बात कर रहे हैं.
एक यूज़र फ़रीद ख़ान ने पोस्ट किया- "अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) हो रहा होता तो क्या कोई खिलाड़ी इसे बीच में छोड़कर शादी में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आता?"
वो सवाल करते हैं, "उनको चार दिन की छुट्टी दी गई थी और इस बीच वो जामनगर गए हैं. अनंत अंबानी की शादी को इतना महत्व दिया जा रहा है कि ग्लोबल स्टार्स वहां पहुंच रहे हैं. पीएसएल छोड़कर खिलाड़ी वहां जा रहे हैं."
रिज़वान नाम के एक यूज़र ने लिखा कि "पोलार्ड पीएसएल के बीच शादी में शामिल होने के लिए भारत चले गए, पीएसएल की कोई इज़्ज़त नहीं है."
वहीं फरहान अन्सारी नाम के एक यूज़र ने सवाल किया कि क्या इस तरह टूर्नामेन्ट बीच में छोड़ना सही है.
कई अन्य भारतीय प्रशंसक भी ऐसे ही कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि शादी के कारण पोलार्ड रविवार को कराची किंग्स के मैच में नहीं खेल पाएंगे.
ऐश नाम के एक यूज़र ने लिखा, "अंबानी के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने पोलार्ड भारत आए, पीएसएल की किसी को परवाह नहीं है."
विपिन तिवारी नाम के एक यूज़र ने लिखा, "कराची किंग्स के एकमात्र बेहतरीन बल्लेबाज़ मुकेश अंबानी के बेटे की शादी के लिए भारत आ गए. अंबानी के बेटे की शादी पीएसएल से बड़ी है."
मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में क्या होगा?

इमेज स्रोत, ANI
एक के बाद एक चार्टर्ड उड़ानें, जानी मानी गायिका रिहाना का प्रदर्शन, बॉलीवुड के कलाकारों का जमावड़ा और 'जंगल' ड्रेस कोड- भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के बेटे की शादी से पहले के जश्न में ये सब शामिल है जो आधिकारिक तौर पर 1 मार्च से शुरू हुआ है.
ये शादी अंबानी परिवार के पैतृक गांव जामनगर में हो रही है. प्री वेडिंग कार्यक्रन तीन दिनों का है जिसमें 50,000 से अधिक लोग शामिल हो रहे हैं.
अंबानी के तीन बच्चों में से एक, 28 साल के अनंत अंबानी कई रिलायंस कंपनियों के बोर्ड में निदेशक हैं.
वह रिलायंस के न्यू एनर्जी लिमिटेड, न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड्स और रिटेल वेन्चर्स लिमिटेड के निदेशक हैं. वहीं उनकी होने वाली पत्नी 29 साल की राधिका बतौर निदेशक एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में हैं.
2018 में, अंबानी की बेटी ईशा की शादी को भारत की सबसे महंगी शादी कहा गया था. इसकी लागत कथित तौर पर 700 करोड़ रुपये थी. मुंबई में हुई इस शादी में अमेरिकी गायिका बियोंसे ने परफ़ॉर्म किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















