ईशा अंबानी के संगीत कार्यक्रम में किस-किस ने लगाए ठुमके?

इमेज स्रोत, Instagram/Beyonce
- Author, अपर्णा अल्लूरी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
भारत के सबसे अमीर शख़्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 12 दिसंबर को पीरामल समूह के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी करेंगी.
शादी से पहले का जश्न इसी वीकएंड से राजस्थान के शाही शहर उदयपुर में शुरू हो चुका है.
संगीत कार्यक्रम में बॉलीवुड और हॉलीवुड के बड़े कलाकारों ने शिरकत की. हॉलीवुड की चर्चित सिंगर बियोंसे ने स्टेज परफॉर्मेंस दिया. यह पहली बार है जब बियोंसे किसी इंडियन वेडिंग में परफॉर्म की हैं.
इनके अलावा हाल ही में विवाह के बंधन में बंधे प्रियंका और निक जोनास ने भी शादी में ठुमके लगाते दिखे.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 1
शाहरुख खान, आमिर खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, कटरीना कैफ और खेल जगत के नामी खिलाड़ी इस समारोह में भाग लेते नजर आए.
आख़िरी बार किसी भारतीय कारोबारी के परिवार की शादी के बारे में ऐसा कौतुहल 2004 में दिखा था, जब लंदन में रहने वाले भारतीय कारोबारी लक्ष्मी मित्तल ने अपने बेटी की शादी फ्रांस के ऐतिहासिक पैलेस ऑफ़ वर्साई और एक भव्य महल में की थी. पारिवारिक मित्रों को तोहफ़े भी दिए गए थे और कुल बिल 55 मिलियन डॉलर के क़रीब था. आज के ज़माने में यह रक़म 392 करोड़ रुपये के बराबर है.

इमेज स्रोत, PTI
इंस्टाग्राम पर खुमार
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी का ख़र्च शायद उतना नहीं है. पर 'लीक' हुए ब्यौरे भारतीयों को आकर्षित कर रहे हैं. इस शादी का ख़ुमार इंस्टाग्राम पर भी ख़ूब दिख रहा है.
हाल के दिनों में इंस्टाग्राम भारतीय शादियों को ऑक्सीजन प्रदान करता रहा है. इस सोशल प्लेटफॉर्म पर भारतीय फ़ैशन और अब फ़ोटोग्राफ़ी भी दुल्हन, दूल्हों और उनकी पार्टियों की तस्वीरों से पटी हुई है.
2018 शादियों के लिहाज़ से काफ़ी अलग रहा है और यह साल अंबानी-पीरामल शादी से ख़त्म हो रहा है.
सेलेब्रिटी ब्लॉगर, एंटरटेनमेंट पर लिखने वाले लेखक और लाइफ़स्टाइल पत्रिकाएं शादी से पहले की हलचलों से ख़ुद को अपडेट रखने के लिए इंस्टाग्राम पर नज़रें गड़ाए हुए हैं.
शादी के न्योते के वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए जा रहे हैं.
परिवारों ने ज़्यादातर ब्यौरों को छिपाए रखा है लेकिन अफ़वाहों का बाज़ार भी गर्म हैं.
कई बॉलीवुड सितारे भी संगीत समारोह में शामिल हुए. कई बार ख़र्चीली शादियों में बॉलीवुड हस्तियों को भी भुगतान करके परफॉर्म करने के लिए बुलाया जाता है.
लेकिन बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अंबानी परिवार के मित्र माने जाते हैं और अक्सर अंबानी परिवार की पार्टियों में नज़र आते हैं.
ख़ुद अंबानी परिवार भी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुआ था. वहीं जोधपुर में हुई प्रियंका चोपड़ा की शादी के समय ईशा अंबानी ब्राइड्समेड बनी थीं.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 2

जगह से लेकर परिधान की चर्चाएं
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी उदयपुर में होगी, जो सोलहवीं सदी का शहर है. झीलों वाले इस शहर में कई भव्य होटल हैं. इनमें एक झील से घिरा, 272 साल पुराना मार्बल की दीवारों वाला महल भी है जिसका उपयोग अब होटल के रूप में किया जाता है. यह एक छोटा शहर है जिसके हवाई अड्डे पर आम तौर पर शांति पसरी रहती है, लेकिन अब यह जगह बहुत व्यस्त रह रही है.
कहा जा रहा है कि दूल्हे और दुल्हन के परिवार ने मेहमानों के लिए कम से कम 30 चार्टर्ड विमानें बुक की हैं.
इससे पहले भारतीय हस्तियों की दो चर्चित शादियां हो चुकी हैं.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमरीकी सिंगर निक जोनास की शादी की तस्वीरों कई दिनों के अंतराल पर सावधानीपूर्वक इंस्टाग्राम पर जारी की गईं. प्रियंका के 75 फुट लंबे परिधान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरीं. उनके संगीत समारोह के वीडियो भी वायरल हुए.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 3

जबकि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली के लेक कोमो में शादी की. यहीं पर ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई हुई थी. इसके बाद दीपिका और रणवीर ने भारत लौटकर चार रिसेप्शन दिए. इन समारोहों में दीपिका के परिधानों की भी ख़ासी चर्चा हुई.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 4

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की कारोबारी आनंद आहूजा से शादी को भी इंस्टाग्राम पर ख़ास तरह से दर्ज किया गया. सोनम अलग-अलग परिधानों में नज़र आईं, कई बार एक ही दिन में अलग-अलग परिधानों में.
उनकी शादी के कुछ मेहमानों ने सोनम और दूसरी हस्तियों का डांस करते और गाते हुए वीडियो भी अपलोड कर दिया जो बहुत जल्दी वायरल हो गया.
सोशल मीडिया और बड़ी शादियां
भारतीय लोग हस्तियों की शादी के बारे में जानकारी कहां से जुटाते हैं, इसे बीते एक साल में इंस्टाग्राम ने नए सिरे से प्रभावित किया है.
सबसे पहले इंस्टाग्राम पर तस्वीरें जारी की जाती हैं और मीडिया को भी पता चलता है कि बंद दरवाज़ों के पीछे क्या हो रहा है.
वहीं हस्तियों की तरफ़ से इंस्टाग्राम पर बहुत सावधानी से और सोच-समझकर पोस्ट किया जाता है.
प्रियंका-निक, दीपिका-रणवीर और विराट-अनुष्का की शादी के समय भी यही दिखा कि सावधानी से फिल्टर की गईं एक जैसी तस्वीरें, एक ही समय पर डाली गईं.

इमेज स्रोत, ANUSHKA SHARMA TWITTER
दीपिका-रणवीर ने थोड़ा आगे बढ़ते हुए अपनी फीड पर एक दूसरे की तस्वीरें पोस्ट कीं.
और सुंदर तस्वीरें पोस्ट करने के दबाव में हर कोई एक क़दम आगे रहना चाहता था.
डिजिटल पत्रिका द वॉइस ऑफ़ फैशन की एडिटर शेफ़ाली वसुदेव कहती हैं, "इंस्टाग्राम के दिखावे का सबसे बड़ा पीड़ित बॉलीवुड ही है."
वह कहती हैं, "सोशल मीडिया पर यह सावधानी एक अनकही प्रतियोगिता को दर्शाती है. प्रतियोगिता जो समर्थ लोगों, ख़ास तौर से बॉलीवुड सितारों के बीच चल रही है."
हो सकता है ऐसा हो, लेकिन भारत के आम लोग इस बारे में ख़ास शिकायत नहीं कर रहे हैं.














