इटली के इस 'जलमहल' में एक दूजे के हुए रणवीर-दीपिका

इमेज स्रोत, Getty Images
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बुधवार को इटली में शादी कर ली.
दोनों सितारों की शादी इटली के लेक कोमो में कोंकणी रीतिरिवाज से की गई. इस शादी में सिर्फ़ बेहद ख़ास दोस्तों और रिश्तेदारों को ही बुलाया गया.
दीपिका और रणवीर की शादी की तस्वीरों का उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन अब तक शादी की कम ही तस्वीरें सामने आई हैं. शादी में मौजूद मेहमानों ने भी कोई तस्वीर नहीं पोस्ट की है.
दोनों सितारों ने साथ में चार फ़िल्मों में काम किया है. 'गलियों की रासलीला राम-लीला', 'फाइंडिंग फनी', 'बाज़ीराव मस्तानी' और 'पदमावत'.
सोशल मीडिया पर इटली की उस जगह की भी ख़ासी चर्चा है, जहां दोनों सितारों ने शादी की.

इमेज स्रोत, Getty Images
पिछले साल बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने भी इटली के टस्कनी में एक रिज़ॉर्ट में पंजाबी रीति रिवाज़ों से शादी की थी.
हालांकि शादी के कार्ड के बाद रणवीर और दीपिका की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. दीपिका ने 19 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर शादी की जानकारी दी थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
कहां हुई रणवीर-दीपिका की शादी?
सपनों की दुनिया सा लगने वाल ये विला लेक कॉमो में लेको आईलैंड पर है.

इमेज स्रोत, Getty Images
18 वीं शताब्दी का डेल बालबियानेलो विला बेहद खूबसूरत है. साला कोमासिना से नाव लेकर ही यहां तक पहुंचा जा सकता है.
यह विला अपने शानदार बग़ीचों के लिए जाना जाता है, जिसके फूल और पेड़ों के रंग मिलकर इटली के झंडे के रंगों (हरा, सफेद और लाल) को दर्शाते हैं.
ये विला ज़्यादातर शाही शादियों और फिल्मों की शूटिंग के लिए ही मशहूर है.

इमेज स्रोत, Getty Images
हम आपको बता दें कि ये वही जगह है जो जेम्स बॉन्ड की फ़िल्म में अस्पताल के तौर पर दिखाया गया था. 2006 में आई फ़िल्म 'कसीनो रॉयाल' में ले शिफ़रे के चोट पहुंचाने पर जेम्स बॉन्ड यहीं स्वस्थ हुए थे. फ़िल्म में बॉन्ड (डेनियल क्रैग) और वेस्पर (ईवा ग्रीन) विला के एक बगीचे में दिखाई दिए हैं.
इटैलियन लेक्स वेडिंग्स ब्लॉग के अनुसार, ये विला सोमवार और बुधवार को छोड़कर रोज़ाना सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुला होता है, जिसे आम लोग भी देखने के लिए जा सकते हैं.
लेकिन शादी और पार्टी के लिए विला रोज़ खुला होता है. शनिवार के दिन यहां आपको जेब थोड़ी ज़्यादा ढीली करनी पड़ेगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
अधिकतम 100 मेहमानों की इजाज़त
अगर विला आम जनता के लिए खुला है और ऐसे में शादी या कोई इवेंट करना है तो दूल्हे-दुल्हन को मिलाकर 50 से ज्यादा मेहमानों को आने की अनुमति नहीं है. लेकिन ये विकल्प थोड़ा सस्ता हो सकता है.
और अगर दूल्हा और दुल्हन को मिलाकर 50 से अधिक मेहमानों को आना हो तो शादी या इवेंट उस दिन करना होगा जब विला आम जनता के लिए बंद हो. लेकिन इस विकल्प के साथ जाने पर ये थोड़ा और महंगा पड़ सकता है. इनमें बच्चों को भी गिना जाता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
विला का किराया मेहमानों की संख्या और विला के इस्तेमाल की जाने वाली जगह पर निर्भर करता है. जिसकी अधिकतम संख्या 100 हो सकती है.

इमेज स्रोत, Italian Lakes Wedding Blog
शादी का खाना तब ही शुरू किया जा सकता है जब विला आम लोगों के लिए बंद हो चुका हो.
यहां की खूबसूरती एक नज़र में मन मोह लेती है. सब कुछ किसी सुनहरे सपने की तरह लगता है.
शादी के बाद रणवीर-दीपिका दो रिसेप्शन देंगे, पहला 21 नवंबर को बेंगलुरु के लीला पैलेस होटल में, जो दीपिका का होमटाउन है. ये रिसेप्शन उनके माता-पिता की तरफ से होगा. दूसरा रिसेप्शन मुम्बई के ग्रैंड हयात होटल में जिसे रणवीर के माता-पिता देंगे.
सोशल मीडिया पर छाए 'दीपवीर'
शादी की ख़बर मिलते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. ट्विटर पर 'दीपवीर की शादी' और 'दीपवीर वेडिंग' ट्रेंड करने लगा.
अमूल ने बॉलीवुड के इन दोनों को एक नए अंदाज़ में बधाई दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
ट्विटर पर मौजूद अक्ष गर्ग उनकी एक पेंटिंग शेयर करते हुए लिखते हैं कि 'मुझे ये मिला'.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
कॉमेडियन कपिल शर्मा लिखते हैं रणवीर और दीपिका को शादी पर दिली शुभकामनाएं. दुनिया की सबसे सुंदर जोड़ी. भगवान आपको सारी ख़ुशियां और प्यार दें. दोनों को प्यार.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
अभिनेता रोनित रॉय लिखते हैं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बधाई हो. एक साथ रहने के लिए शुभकामनाएं जिसमें बहुत सारा प्यार और खुशी...और बहुत सारे बच्चे!!!
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
बधाइयों के साथ कई लोगों ने उनकी तस्वीरों पर सस्पेंस बनाए जाने पर चुटकियां भी ली.
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कंकाल की तस्वीर शेयर कर लिखा कि जब आप दीपवीर की शादी की फ़ोटो का बहुत देर से इंतज़ार कर रहे हो.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त
ट्विटर पर तमन्ना वाही ने लिखा था कि कल राम लीला का और लीला राम के हो जायेंगे और हम ट्विटर पर तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














