जेम्स बॉन्ड 25 का एलान, पर कहां हैं डेनियल क्रेग?

इमेज स्रोत, AFP
जेम्स बॉन्ड सिरीज़ की अगली फ़िल्म 2019 के नवंबर में रिलीज़ होगी.
बॉन्ड सिरीज़ की पिछली छह फिल्मों से इसकी स्क्रीनप्ले लिखते आ रहे नेयल पुर्विस और रॉबर्ड वेड ही अगली 007 फिल्म की पटकथा लिखेंगे.
लेकिन इस बात को लेकर फिलहाल ख़ामोशी बरती जा रही है कि क्या डेनियल क्रेग पांचवीं बार जेम्स बॉन्ड बनने जा रहे हैं.
बीबीसी की जानकारी के मुताबिक डेनियल क्रेग ने अभी तक जेम्स बॉन्ड के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है, लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट ये दावा करती है कि डेनियल की वापसी की डील फ़ाइनल हो गई है.
हालांकि फ़िल्म के निर्माताओं का कहना है कि मुख्य किरदार निभाने वाले कलाकार की घोषणा बाद में की जाएगी.

इमेज स्रोत, james bond movie
जेम्स बॉन्ड सिरीज़ की 25वीं फिल्म 8 नवंबर, 2019 को अमरीका में रिलीज़ होगी. हालांकि ब्रिटेन और बाक़ी दुनिया में ये पहले भी रिलीज़ की जा सकती है.
डेनियल क्रेग ने साल 2006 में कैसिनो रॉयल से बतौर जेम्स बॉन्ड में इंट्री ली थी.
डेनियल क्रेग की तीसरी बॉन्ड मूवी 'स्काइफॉल' ने ब्रिटेन के इतिहास में बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.
जेम्स बॉन्ड के रोल के लिए डेनियल क्रेग के अलावा इद्रिस एल्बा और टॉम हार्डी जैसे बड़े सितारों का नाम चल रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












