
ये मशहूर दृश्य पहली बॉन्ड फिल्म डॉक्टर नो का है.
बॉन्ड.....जेम्स बॉन्ड......हॉलीवुड के सबसे मशहूर जासूस के फैन्स के लिए ये लाइन किसी परिचय की मोहताज नहीं है.
अपनी पहचान बताने के इस मशहूर अंदाज़ का इस्तेमाल जेम्स बॉन्ड ने फ़िल्म में पहली बॉन्ड गर्ल के एक सवाल के जवाब में दिया था..
1962 में बनी पहली जेम्स बॉन्ड फ़िल्म 'डॉक्टर नो' की पहली बॉन्ड गर्ल थी सिल्विया ट्रैन्च और इस किरदार को निभाया था यूनिस गेसन नाम की अभिनेत्री ने.
हालांकि ये किरदार जेम्स बॉन्ड के रचियता इयन फ्लेमिंग के उपन्यासों में नहीं था, लेकिन बॉन्ड फ़िल्मों में सिल्विया ट्रैन्च की ख़ास जगह है.
पहली बॉन्ड फिल्म डॉक्टर नो में ताश की मेज़ पर पहले ही कुछ बाज़ियां हार चुकी, लाल रंग की ड्रैस में सिल्विया ट्रैन्च, ऊंचा दांव लगाने का सुझाव देती है जिस पर जेम्स बॉन्ड कहते हैं, "मैं आपकी हिम्मत की दाद देता हूं मिस.....?"
"ट्रैंच, सिल्विया ट्रैंच. आपकी किस्मत बहुत तेज़ है, मिस्टर.....?"
और जवाब मिलता है, "बॉन्ड, जेम्स बॉन्ड."
और पांच अक्तूबर 1962 को रिलीज़ हुई डॉक्टर नो से आज तक, पिछले 50 वर्षों से ये लाइन जेम्स बॉन्ड की पहचान बन गई है.
साथ ही डॉक्टर नो की सिल्विया ट्रैंच के किरदार में जेम्स बॉन्ड फ़िल्मों को मिली पहली 'बॉन्ड गर्ल. ये रोल करने वाली यूनिस गेसन अब 84 साल की ही चुकी हैं.
पहली फिल्म में घबराए हुए थे बॉन्ड

अपनी फ़िल्मों में जेम्स बॉन्ड भले ही मुश्किलों और ख़तरों से शांत दिमाग़ और जाबांज़ी से निपटते हों लेकिन पहली बॉन्ड फ़िल्म के पहले दिन की शूटिंग का मंज़र कुछ और ही था.
डॉक्टर नो में जेम्स बॉन्ड का किरदार शॉन कॉनरी ने निभाया. फ़िल्म में सिल्विया ट्रैंच का किरदार निभाने वाली यूनिस गेसन कहती हैं कि असल में कॉनरी पहले दिन बहुत घबराए हुए थे.
उस दिन को याद करते हुए 84-वर्षीय गेसन ने बताया, "मैं शॉन को वर्षों से जानती थी और इससे पहले मैंने उन्हें कभी भी इतना घबराया हुआ नहीं देखा था क्योंकि उनके सीन से पहले शूटिंग में काफ़ी मुश्किलें आ चुकी थीं."
दरअसल कॉनरी से पहले गेसन का सीन था लेकिन उनके परिधान में कुछ कमियों के चलते शूटिंग में पहले ही काफ़ी देर हो चुकी थी.
यूनिस आगे कहती हैं, "(कॉनरी) को ये डायलॉग बोलना था कि 'बॉन्ड, जेम्स बॉन्ड' लेकिन वो इसकी जगह कह गए 'शॉन बॉन्ड, जेम्स कॉनरी' और ऐसे ही कुछ और डॉयलॉग. फ़िल्म के निर्देशक टेरेंस यंग ने मुझसे कहा कि इसे एक ड्रिंक के लिए अपने साथ ले जाओ. मैंने ऐसा ही किया और फिर वापस आने पर शॉन कॉनरी ने अपनी लाइन बख़ूबी बोली. उसके बाद सब कुछ ठीक हो गया."
शॉन कोनरी सबसे बेहतर

हाल ही में बॉन्ड फ़िल्मों की 50वीं वर्षगांठ मनाई गई थी.
सिल्विया ट्रैंच न सिर्फ़ जेम्स बॉन्ड की पहली प्रेमिका थीं बल्कि वो बॉन्ड की अकेली महिला प्रेमिका हैं जो दो बॉन्ड फ़िल्मों में दिखाई दीं.
सिल्विया ट्रैंच के रूप में यूनिस गेसन 1963 की फ़िल्म 'फ़्रॉम रशिया विद लव' में भी नज़र आईं.
यूनिस गेसन कहती हैं कि शुरु में योजना ये थी कि ट्रैंच का किरदार आगे भी बॉन्ड फ़िल्मों में आएगा. लेकिन जब तीसरी बॉन्ड फ़िल्म गोल्डफिंगर के निर्देशन का काम गाय हैमिल्टन ने संभाला, तब इस योजना को छोड़ दिया गया.
बॉन्ड फ़िल्मों की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर पिछले एक महीने से यूनिस गेसन और बॉन्ड फ़िल्मों के कुछ और सितारे ब्रिटेन का दौरा कर रहे हैं.
शॉन कॉनरी के बाद रॉजर मूर, जॉर्ज लैज़नबी, टिमथी डैल्टन, पीयर्स ब्रॉसनन और डेनियल क्रैग ने जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाई है और इस किरदार के लाखों फैन्स के अपने-अपने पसंदीदा बॉन्ड हैं.
जब यूनिस गेसन से उनके पंसदीदा बॉन्ड के बारे में पूछा जाता है, तो वो कहती हैं, "लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि मेरा फ़ेवरिट बॉन्ड कौन है. ज़ाहिर है कि मेरी वफ़ादारी तो शॉन के साथ है. उस वक्त ब्रितानी फ़िल्म उद्योग मुश्किल दौर से गुज़र रहा था और शॉन और जेम्स बॉन्ड फ़िल्मों ने उसे इससे उबारा."
बॉन्ड का किरदार निभाने वाले अभिनेताओं के बारे में वे कहती हैं, " इस किरदार में इसे निभाने वाले हर अभिनेता की शख़्सियत नज़र आती है और मुझे लगता है कि इसीलिए ये आज तक लोकप्रिय है."








