
डेनियल क्रेग की तीसरी बॉन्ड फिल्म 'स्काईफॉल' ब्रिटेन में 26 अक्तूबर को रिलीज़ होगी
कई फिल्मों में ब्रिटिश जासूस की भूमिका निभाने वाले सर रोजर मूर का कहना है कि जेम्स बॉन्ड का किरदार अदा करने के लिए डेनियल क्रेग बेहतरीन अभिनेता हैं.
क्लिक करें स्काई फॉल: जेम्स बांड सीरीज की नयी फिल्म
वर्ष 1973 से वर्ष 1985 के दौरान सात फिल्मों में जासूस बने 84 वर्षीय सर रोजर मूर ने जेम्स बॉन्ड की ये सराहना अपनी नई किताब 'बॉन्ड ऑन बॉन्ड' में की है.
वे कहते हैं, ''मुझे केसिनो रॉयल और डेनियल क्रेग पसंद हैं. वो एक गजब के अभिनेता हैं, बॉन्ड का किरदार निभाने के लिए तो बेहतरीन हैं.''
सर रोजर मूर का ये भी कहना है कि डेनियन क्रेग बॉन्ड का किरदार अदा करने वाले तमाम अभिनेताओं में सर्वश्रेष्ठ हैं.
गुजरे जमाने की कसक
"तब मैं बिना इस डर के टॉफी चबा सकता था कि इससे मेरे दांत नहीं टूटेंगे. तब मैं कइयों की धड़कन बढ़ा देता था और अब ये पेसमेकर है जो मेरे दिल को धड़काता है"
सर रोजर मूर
जासूस की भूमिका में अपने गुजरे जमाने को याद करते हुए वे कहते हैं, ''तब मैं कुर्सी से बिना इस भय के उठ सकता था कि मेरे घुटने दर्द नहीं करेंगे.''
वे कहते हैं, ''तब मैं बिना इस डर के टॉफी चबा सकता था कि इससे मेरे दांत नहीं टूटेंगे. तब मैं कइयों की धड़कन बढ़ा देता था और अब ये पेसमेकर है जो मेरे दिल को धड़काता है.''
डेनियल क्रेग की तीसरी बॉन्ड फिल्म 'स्काईफॉल' ब्रिटेन में 26 अक्तूबर को रिलीज़ होगी.
इस फिल्म का नया ट्रेलर पिछले महीने ही जारी किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि बॉन्ड की हत्या हो जाती है.
इस ट्रेलर में दर्शकों को बॉन्ड के दुश्मन सिल्वा की पहली झलक नजर आई है. ये किरदार ऑस्कर विजेता अभिनेता जेवियर बार्डेम ने अदा किया है.








