फ़ेडरर को मिली 'भारत में बंदर नचाने की सलाह'

इमेज स्रोत, Rameez
रिकॉर्ड 17 ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर भारत में कहाँ-कहाँ घूमने जा सकते हैं, ये उन्होंने ट्विटर पर लोगों से पूछा. मगर बात सिर्फ़ पूछने की नहीं थी, उन्होंने भारत के अपने प्रशंसकों से कहा कि वे फ़ोटोशॉप की मदद से तस्वीरें बनाकर उन्हें दिखाएँ.

इमेज स्रोत, MICHELLE FRANKLIN
इसके बाद भारतीय टेनिस प्रशंसकों ने कई रोचक तस्वीरें उनको भेज दीं, जिन्हें फ़ेडरर ने रीट्वीट किया है.
दरअसल इंटरनेशनल टेनिस प्रीमियर लीग (आईटीपीएल) में हिस्सा लेने के लिए फ़ेडरर भारत आ रहे हैं.
फ़ेडरर ने ट्वीट किया, "दिल्ली में 7 और 8 दिसंबर को मैच खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं."
फिर उन्होंने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से सलाह मांगी कि उन्हें भारत में कहां-कहां घूमने जाने चाहिए.

इमेज स्रोत, SWAPNIKA REDDY
फ़ेडरर का यह ट्वीट आते ही उनके प्रशंसकों ने उन्हें सलाह देनी शुरू कर दी.

इमेज स्रोत, JAY PRICE
स्वास्थ्य कारणों से रफ़ाएल नडाल के लीग से हट जाने के कुछ घंटों बाद ही आयोजकों ने फ़ेडरर के नाम की घोषणा की.

इमेज स्रोत, PETER FIGASINKI
महेश भूपति की पहल पर आईटीपीएल का आयोजन हो रहा है.

इमेज स्रोत, JAY KAMATH
इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के मौजूदा और पूर्व टेनिस चैंपियन, मशहूर और उभरते खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

इमेज स्रोत, AMBER
अपने भारत दौरे को लेकर फ़ेडरर बेहद उत्साहित हैं.

इमेज स्रोत, TEAM BELINDA
आईटीपीएल इस साल 28 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच नई दिल्ली, सिंगापुर, मनीला और दुबई में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट में कुल 24 मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले जाएंगे और फ़ाइनल 13 दिसंबर को होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












