भारत के लिए 'खेलेंगे रोजर फ़ेडरर'

टेनिस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर

इमेज स्रोत, Getty

सात बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फ़ेडरर इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.

भारत के टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. महेश भूपति की पहल पर ही आईपीटीएल का आयोजन हो रहा है.

स्वास्थ्य कारणों से दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल इस लीग में नहीं खेल रहे हैं.

भारतीय टीम 'इंडियन एसिस' में फ़ेडरर के अलावा पीट सैंप्रास, गाएल मोफ़ीस, एना इवानोविच, सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना भी हैं.

इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के मौजूदा और पूर्व टेनिस चैंपियन, मशहूर और उभरते खिलाड़ियों हिस्सा लेंगे.

इनमें सरीना विलियम्स, आंद्रे अगासी और एंडी मरे शामिल हैं.

कुल चार टीमें

सानिया मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, Salim Rizvi

इमेज कैप्शन, सानिया मिर्ज़ा भारत की टेनिस स्टार हैं

इस टीम इवेंट में भारत समेत चार टीमें हैं-संयुक्त अरब अमीरात की यूएई रॉयल्स, सिंगापुर की सिंगापुर स्लैमर्स, फिलीपींस की मनीला मैवरिक्स और भारत की इंडियन एसिस.

आईपीटीएल इस साल 28 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच नई दिल्ली, सिंगापुर, मनीला और दुबई में खेला जाएगा.

टूर्नामेंट में कुल 24 मैच राउंड रॉबिन आधार पर खेले जाएंगे और फ़ाइनल 13 दिसंबर को होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>