टोक्यो ओपन: सानिया-ब्लैक ने जीता महिला युगल

इमेज स्रोत, EPA
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार ज़िम्बाब्वे की कारा ब्लैक ने डब्ल्यूटीए तोरे पेन पेसिफ़िक ओपन टेनिस का महिला युगल ख़िताब जीत लिया हैं.
फ़ाइनल में इस जोड़ी ने स्पेन की गारबिने मुगुरूज़ा और कार्ला सुआरेज़ नावारो की जोड़ी को 6-2, 7-5 से मात दी.
इससे पहले सानिया मिर्ज़ा ने पिछले दिनों इस साल के आख़िरी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट अमरीकी ओपन में मिश्रित युगल का ख़िताब भी अपने नाम किया था.
अमरीकी ओपन में उनके जोड़ीदार ब्राज़ील के ब्रूनो सोरेस थे.
नज़र इंचियोन पर

इमेज स्रोत, EPA
अब सानिया मिर्ज़ा सीधे कोरिया के शहर इंचियोन रवाना होंगी जहां 17वें एशियाई खेल शुरू हो चुके हैं.
सानिया मिर्ज़ा इंचियोन में भारतीय टेनिस दल की सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.
इससे पहले लिएंडर पेस, सोमदेव देव बर्मन और रोहन बोपन्ना जैसे स्टार और अनुभवी खिलाड़ी इन एशियाई खेलों में भाग लेने से मना कर चुके हैं.
एशियाई खेलों में सानिया मिर्ज़ा मिश्रित युगल में भारत को पदक दिला सकती हैं जहां उनके जोड़ीदार दिविज शरण या साकेत माइनेनी हो सकते हैं.
पिछले एशियाई खेलों में सानिया मिर्ज़ा ने भारत को महिला एकल में कांस्य और मिश्रित युगल में विष्णु वर्धन के साथ मिलकर खेलते हुए रजत पदक दिलाया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












