एशियाई खेल: भारत को मिला पहला स्वर्ण

जीतू राय

इमेज स्रोत, Getty

जीतू राय ने शनिवार को एशियाई खेलों में 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया.

इस प्रतियोगिता में वियतनाम के न्यूयेन होंग फुंग दूसरे नंबर पर रहे. हालांकि फुंग ने राय को कड़ी टक्कर दी और एक समय दोनों के स्कोर के बीच महज 0.2 का अंतर था.

एक समय जीतू और वियतनाम के न्यूयेन होंग फुंग के बीच स्कोर बराबर था लेकिन अंतिम दो प्रयासों में जीतू राय ने होंग के 5.8 स्कोर के मुकाबले 8.4 स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा कर लिया.

आईएसएसएफ की विश्व रैंकिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल में जीतू नंबर एक और 50 मीटर में वो नंबर पांच पर हैं.

श्वेता ने एशियाई खेलों में खोला भारत का खाता

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, श्वेता ने एशियाई खेलों में खोला भारत का खाता

इससे पहले निशानेबाज़ श्वेता चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जबकि स्वर्ण पदक चीन की चांग ने जीता और रजत पदक कोरिया की जुंग की झोली में गया.

<link type="page"><caption> एशियाई खेल: भारत के सामने मुश्किल चुनौती</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/09/140918_asian_games_preview_pk.shtml" platform="highweb"/></link>

भारत की स्टार शूटर हिना सिंधू फाइनल के क्वॉलिफ़ाई नहीं कर पाईं. उनसे इन खेलों में पदक की उम्मीद थी.

दक्षिण कोरिया के इंचियोन शहर में 17वें एशियाई खेल चल रहे हैं.

शनिवार को भोरोत्तोलन, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, निशानेबाज़ी और जूडो जैसे खेलों में भारत के खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>