दुनिया के सबसे मशहूर जासूस जेम्स बॉन्ड के सुनहरे पर्दे पर पचास साल पूरे हो गए हैं.
इस अवसर पर लंदन स्थित बार्बिकन सेंटर में जेम्स बॉन्ड के स्टाइल और डिज़ाइन की प्रदर्शनी लगी है. ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर लिंडी हैमिंग इसकी सह-क्यूरेटर हैं.
लिंडी हैमिंग की आवाज़ को हिंदी में स्वर दिया है बीबीसी की रुपा झा ने.
डिज़ाइनिंग 007: फिफ्टी ईयर्स ऑफ बॉन्ड स्टाइल नाम की प्रदर्शनी लंदन के बार्बिकन सेंटर में छह जुलाई से पांच सितंबर तक चलेगी.
तस्वीर का कॉपीराइट और अन्य विवरण जानने के लिए नीचे दाईं तरफ क्लिक करें. आर्काइव तस्वीरों के लिए डेंजेक़, एलएलसी और यूनाइटेड आर्टिस्ट्स कॉर्पोरेशन. सभी अधिकार सुरक्षित
संगीत - जॉन बैरी/मॉन्टी नॉर्मन, मैच मोनरो, शर्ली बासे, लुलु, डुरान डुरान, मैडोना, नैंसी सिनात्रा, रिटा कूलिज, मार्विन हैमलिश, सिटी ऑफ़ प्राग फिलहारमोनिक ऑकेस्ट्रा और कार्ली साइमन




























