घटनाचक्र
12 सितंबर का घटनाचक्र सुनिए रेहान फ़ज़ल से
अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा को उनके पद से हटाया गया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपने कैबिनेट के दो मंत्रियों को बर्ख़ास्त किया
देखेंगे इस बार क्यों नहीं है बख़रीद पर रौनक
बताएंगे क्यों और किस तरह बढ़ रही है लेडी बाउंसरों की संख्या
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
घटनाचक्र कार्यक्रम को आप हर दिन भारतीय समयानुसार रात्रि 21:30 से 22:00 बजे तक सुन सकते हैं:
कार्यक्रम का प्रसारण शॉर्टवेव- 41 मीटर बैंड (7,485kHz), 31 मीटर बैंड (9,490 kHz), 31 मीटर बैंड (9,605 kHz) और 25 मीटर बैंड (11,675 kHz) पर किया जाता है.
इस कार्यक्रम का प्रसारण मीडियम वेव 1413 किलोहर्ट्ज पर भी होता है.
प्रसारण के तत्काल बाद इस प्रसारण की रिकॉर्डिंग अगले चौबीस घंटों तक बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम पर उपलब्ध रहती है.
इस कार्यक्रम में विश्व समाचार, विश्लेषण, प्रमुख हस्तियों और विशेषज्ञों से बातचीत, खेल और विशेष साप्ताहिक कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं.