क़ुदरत की ख़ातिर

न्यूयॉर्क में शुरू हो रहे जलवायु शिखर सम्मेलन से पहले सड़कों पर उतरे हज़ारों लोग और उनका संदेश था, पर्यावरण को बचाओ.

क्लाइमेट मार्च, पर्यावरण में बदलाव के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, अमरीका के न्ययूॉर्क में मंगलवार से संयुक्त राष्ट्र का जलवायु शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सोमवार को दुनिया के कई हिस्सों में हज़ारों लोगों ने सड़कों पर उतर कर पर्यावरण को बचाने की अपील की. ये नज़ारा मैक्सिको के शहर गुआदालायारा का है.
क्लाइमेट मार्च, पर्यावरण में बदलाव के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, 'क्लाइमेट मार्च' नाम के इस अभियान में शामिल लोगों ने अपने-अपने अंदाज़ में पर्यावरण में बदलाव के प्रति जागरुकता फैलाने की कोशिश की. न्यूयॉर्क में एक व्यक्ति ने अपनी पीछे तिलती की आकृति लगाकर जलवायु परिवर्तन के ख़तरे को इस तरह अभिव्यक्त किया.
क्लाइमेट मार्च, पर्यावरण में बदलाव के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, पर्यावरण के लिए काम करने वाले लोगों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे पर विश्व नेताओं में पूरी तरह एकजुट होकर काम करने की इच्छाशक्ति नहीं दिखाई दे रही है.
क्लाइमेट मार्च, पर्यावरण में बदलाव के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क में कुछ लोगों ने पारंपरिक नृत्य के साथ जलवायु परिवर्तन को लेकर इस तरह अपना विरोध दर्ज़ कराया.
हाल के वर्षों में ग्लोबल वॉर्मिंग विश्व स्तर पर एक बड़ा मुद्दा बन कर उभरा है.
इमेज कैप्शन, हाल के वर्षों में ग्लोबल वॉर्मिंग विश्व स्तर पर एक बड़ा मुद्दा बन कर उभरा है.
क्लाइमेट मार्च, पर्यावरण में बदलाव के ख़िलाफ़ प्रदर्शन, अमरीका
इमेज कैप्शन, इस रैली में हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता लियोनार्दो डि कैप्रियो ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने भी लोगों से पर्यावरण के लिए सक्रिय होने की अपील की.
क्लाइमेट मार्च, पर्यावरण में बदलाव के ख़िलाफ़ प्रदर्शन, अमरीका
इमेज कैप्शन, इस मार्च में बड़ों के साथ बच्चे भी शामिल थे.
क्लाइमेट मार्च, पर्यावरण में बदलाव के ख़िलाफ़ प्रदर्शन, अमरीका
इमेज कैप्शन, इस रैली में लोगों की पोशाक के साथ-साथ विचारों में भी विविधता नज़र आई.
क्लाइमेट मार्च, पर्यावरण में बदलाव के ख़िलाफ़ प्रदर्शन, अमरीका
इमेज कैप्शन, पर्यावरण के ख़तरे के प्रति लोगों को आगाह करने लिए एक व्यक्ति कुछ इस अंदाज़ में रैली का हिस्सा बना.