ये हैं 'बिग बॉस 8' के 12 यात्री!

रियालिटी शो 'बिग बॉस 8' शुरू हो चुका है. जानिए इस बार कौन कौन हैं बिग बॉस के विमान के यात्री.

'बिग बॉस 8' के 12 यात्री!
इमेज कैप्शन, 'बिग बॉस 8' में शामिल नताशा स्टेन्कोविच सर्बिया से आई हैं. उन्होंने कई म्यूज़िक वीडियोज़ में काम किया है. बॉलीवुड में उन्होंने फ़िल्म सत्याग्रह के गाने 'अइयो जी हमारी अटरिया में' से क़दम रखा.
'बिग बॉस 8' के 12 यात्री!
इमेज कैप्शन, सोनी सिंह टेलीविज़न अदाकारा हैं और इनका असली नाम मीनाक्षी निर्मान है. इन्होंने 'झांसी की रानी' और 'लागी तुझसे लगन' जैसे सीरियल्स में काम किया है.
'बिग बॉस 8' के 12 यात्री!
इमेज कैप्शन, उपेन पटेल एक मॉडल और बॉलीवुड अभिनेता हैं. उन्होंने साल 2006 में फ़िल्म '36 चाइना टाउन' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद वो कई फिल्मों में दिखे हैं.
'बिग बॉस 8' के 12 यात्री!
इमेज कैप्शन, सुकीर्ति कांडपाल मूल रूप से नैनीताल की हैं और टेलीविज़न सीरियलों में काम करती हैं. उन्होंने 'शशशश....फिर कोई है' सीरियल में भूत का किरदार निभाया था.
'बिग बॉस 8' के 12 यात्री!
इमेज कैप्शन, सोनाली राउत का संबंध भी ग्लैमर की दुनिया से है. वो मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री हैं. हिमेश रेशमिया की फ़िल्म 'द एक्सपोज़े' से इन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया.
'बिग बॉस 8' के 12 यात्री!
इमेज कैप्शन, ये हैं टेलीविज़न सीरियल 'महाभारत' के शकुनी मामा यानी प्रणीत भट्ट. प्रणीत भट्ट एक इंजीनियर रहे हैं. अपने करियर के शुरूआती दौर में इन्होंने मॉडलिंग की और कई टीवी सीरियल्स में काम किया.
'बिग बॉस 8' के 12 यात्री!
इमेज कैप्शन, गौतम गुलाटी भी टीवी कलाकार हैं. इन्होंने 'दिया और बाती' में विक्रम राठी का किरदार निभाया था. गौतम दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पढ़े हैं.
'बिग बॉस 8' के 12 यात्री!
इमेज कैप्शन, मिनीषा लाम्बा बॉलीवुड अभिनेत्री हैं. इन्होंने कई फ़िल्मों में काम किया है. पिछले चार साल से इनकी किसी फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर ख़ास कमाल नहीं दिखाया है.
'बिग बॉस 8' के 12 यात्री!
इमेज कैप्शन, करिश्मा तन्ना टीवी की दुनिया का एक जाना माना नाम हैं. इन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' में इंदिरा 'इंदु' ईरानी का किरदार निभाया था जो ख़ासा मशहूर हुआ था.
'बिग बॉस 8' के 12 यात्री!
इमेज कैप्शन, 24 वर्षीय सुशांत दिवगीकर ने 'मिस्टर गे वर्ल्ड प्रतियोगिता' में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने ख़िताब तो नहीं जीता लेकिन चार अलग-अगल श्रेणियों में ज़रूर इनाम जीता.
'बिग बॉस 8' के 12 यात्री!
इमेज कैप्शन, डायंड्रा सुआरेज मॉडल, एक होस्ट और एक फैशन डिज़ाइनर हैं. डायंड्रा 15 साल की उम्र से ही मॉडलिंग कर रही हैं. साल 1995 में ये 'मिस बॉम्बे' भी बनी थीं.
'बिग बॉस 8' के 12 यात्री!
इमेज कैप्शन, आर्य बब्बर बॉलीवुड और पंजाबी फ़िल्मों के हीरो हैं. आर्य अभिनेता राज बब्बर के बेटे हैं और इन्होंने बॉलीवुड में साल 2002 में आई फ़िल्म 'अब के बरस' से कदम रखा.