पवन जल्लाद तनाव में क्यों हैं?
जल्लाद होना इनका खानदानी पेशा है और इनकी तीन पुश्तों ने यही काम किया है.
पवन जल्लाद उस दिन से तनाव में हैं जबसे उनको निठारी काण्ड के दोषी सुरेन्द्र कोली को फांसी पर लटकाने की ज़िम्मेदारी दी गयी है.
बीबीसी संवाददाता सलमान रावी की विशेष रिपोर्ट.