अब असम, मेघालय में बारिश से बेहाल

असम- मेघालय में भारी बारिश की वजह से लाखों लोगों की ज़िंदगी अस्त-वयस्त हो गई है.

असम, बारिश
इमेज कैप्शन, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों असम और मेघालय में भारी बारिश की वजह से लाखों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है.
असम, बारिश
इमेज कैप्शन, भारी बारिश की वजह से आए भूस्खलन में सात लोगों की मौत हो गई है.
असम, बारिश
इमेज कैप्शन, मेघालय सरकार ने राहत और बचाव कार्य में छह नावों और 23 पंपों को लगाया है.
असम, बारिश
इमेज कैप्शन, राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग की छह और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की छह टुकड़ियां असम में तैनात की गई हैं.
असम, बारिश
इमेज कैप्शन, दो दिनों से हो रही बारिश से असम की 20 लाख आबादी का जन जीवन प्रभावित हुआ है.
असम, बारिश
इमेज कैप्शन, असम में सैकड़ों लोगों के घरों में बारिश का पानी भर गया है.
असम, बारिश
इमेज कैप्शन, अधिकारियों ने लोगों से घर छोड़कर ऊंचाई पर जाने को कहा है.
असम, बारिश
इमेज कैप्शन, चाय के बगानों में मज़दूर छाते के सहारे काम कर रहे हैं. असम भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है.