जिसके सामने जेम्स बॉन्ड भी फीके लगते थे
जेम्स बॉन्ड की फ़िल्मों अपने विशेष प्रकार के जबड़े के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता रिचर्ड कील की 74 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई.

इमेज स्रोत, BBC World Service
उनकी अत्यधिक लंबाई के बावजूद उनके सहयोगी उन्हें सौम्य मानते थे. दूसरी पत्नी से उनके चार बच्चे हैं. वर्ष 1978 में केन्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल की इस तस्वीर में पत्नी डायना और बेटे रिचर्ड व बच्ची जेनिफ़र के साथ रिचर्ड कील.

इमेज स्रोत, BBC World Service
वर्ष 1977 में फ़िल्म बॉन्ड में उनके विशेष जबड़े ने उन्हें इस फ़िल्म का सबसे यादगार विलेन बना दिया.

इमेज स्रोत, BBC World Service
असल में उनके अभिनय से निर्माता इतने प्रभावित थे कि उन्होंने बाद में पटकथा में बदलाव किया, ताकि जबड़ा बना रहे और दो साल बाद 'मूनरेकर' में वो दोबारा दिखे. इस जबड़े के साथ कील 1979 में फ़िल्म 'मूनरेकर' में अभिनय किया.

इमेज स्रोत, BBC World Service
वर्ष 2002 में बॉन्ड फ़िल्मों को बाफ्टा में सम्मानित किया गया तो कील बॉन्ड अभिनेताओं सर क्रिस्टोफ़र ली, रिक यूने और टोबी स्टीफ़ेन्स के साथ मौजूद थे. उन्होंने कहा था, ''ख़ुद जैसे हैं इसकी अपेक्षा हमेशा ही एक बुरे व्यक्ति का क़िरदार निभाना आनंददायक है, क्योंकि आप एक ऐसा क़िरदार गढ़ते हैं जो आप जैसा नहीं है.''

इमेज स्रोत, BBC World Service
नब्बे के शुरुआती दशक में एक भयानक सड़क दुर्घटना के बाद कुछ सालों से कील की सेहत अच्छी नहीं चल रही थी. इस दुर्घटना ने उनके शारीरिक संतुलन को प्रभावित किया था और वे छड़ी के सहारे ही चल पाते थे.

इमेज स्रोत, BBC World Service
वर्ष 2012 में बॉन्ड फ़िल्मों की पचासवीं वर्षगांठ पर कील पूर्व बॉन्ड गर्ल ब्रिट एकलैंड, तानिया मैलेट और यूनिस गेसन से दोबारा मिले थे.

इमेज स्रोत, BBC World Service
कील पिछले सप्ताह ही बीबीसी रेडियो4 के शो 'रीयूनियन' के दौरान सर रोज़र मूर और ब्रिट एकलैंड से मिले थे. सत्तर के दशक में फ़िल्म देखने जाने वालों के दिमाग़ में कील के जबड़े पर मुक्के बरसाने वाला मूर का बॉन्ड और वो विलेन हमेशा याद रहेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












