मुरादाबाद: हिंदू छात्रा के धर्म परिवर्तन की कोशिश का आरोप, पांच लड़कियों के ख़िलाफ़ एफआईआर, शहबाज़ अनवर, बीबीसी हिन्दी के लिए

इमेज स्रोत, Shahbaz Anwar
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले के बिलारी इलाक़े में पुलिस ने एक हिंदू छात्रा को बुर्क़ा पहनाने और उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में एफ़आईआर दर्ज की है.
यह शिकायत छात्रा के भाई ने उसकी पांच नाबालिग सहेलियों के ख़िलाफ़ दर्ज कराई है. ये सभी लड़कियां एक ही स्कूल में कक्षा 12 की छात्राएं हैं.
पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 5 और धारा 5(1) के तहत मामला दर्ज किया है.
इस मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें शिकायतकर्ता की बहन बुर्क़ा पहने नज़र आ रही है.
यह घटना पिछले महीने दिसंबर के आख़िरी सप्ताह की बताई जा रही है. बीबीसी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
बिलारी के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने बीबीसी हिन्दी से कहा, "लड़की के भाई की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. एक नाबालिग लड़की नामजद है, जबकि अन्य चार अज्ञात हैं. मामले की जांच जारी है."
क्या कह रहे हैं लड़की के परिजन?
मामला सामने आने के बाद अभियुक्त नाबालिग लड़की के घर पर मीडिया की आवाजाही बढ़ गई है. लड़की के ताऊ ने आरोपों से इनकार किया है.
उन्होंने बीबीसी हिन्दी से कहा, "जो आरोप लगाए जा रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है. वह लड़की हमारी बच्ची की सहेली है."







