प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की मेहंदी सेरेमनी की ख़ास तस्वीरें

इमेज स्रोत, Raindrop Media
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का मेहंदी और संगीत सेरेमनी के बाद शनिवार को हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई.
राजस्थान में जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में 2-3 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की हिंदू-क्रिश्चियन रीति-रिवाज़ से शादी होगी.

इमेज स्रोत, Raindrop Media
इससे पहले इस कपल ने दोस्तों और परिवार वालों के लिए शुक्रवार को कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया था.

इमेज स्रोत, Raindrop Media
प्रियंका के मंगेतर निक का पूरा नाम निकोलस जेरी जोनास है और वो अमरीकी गायक, लेखक, एक्टर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर हैं. वो सात साल के थे, जब उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की.
प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा भी शादी और उससे पहले के फंक्शन अटेंड करने के लिए जोधपुर में हैं. इस शादी के लिए होटल उमेद भवन पैलेस को पांच दिनों के लिए बुक किया गया है.

इमेज स्रोत, Raindrop Media
प्रियंका और जोनास के बीच अफ़ेयर की चर्चा मई से शुरू हुई, जब उन्हें एक से ज़्यादा मौकों पर एकसाथ देखा गया. अब दोनों शादी के बंधन में बंध रहे हैं.

इमेज स्रोत, Raindrop Media
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शादी के बाद दो रिसेप्शन देंगे. एक रिसेप्शन दिल्ली में तो दूसरे के मुंबई में आयोजित किए जाने की ख़बर है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














