साल 2023 में क्रिकेट मैदान पर धूम मचाने वाले 10 सुपरस्टार, धमाल रहेगा याद

क्रिकेट खिलाड़ी
    • Author, संजय किशोर
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

क्रिकेट, फ़ुटबॉल, हॉकी जैसे कई खेल टीम गेम हैं लेकिन इन खेलों में भी कई खिलाड़ी व्यक्तिगत प्रदर्शन से अलग पहचान बनाने में कामयाब होते हैं. टीम गेम को भी लोकप्रियता के लिए हर दौर में एक महानायक की तलाश होती है.

साल 2023 में भी कई एथलीट अपने खेलों का चेहरा बने. बात करते हैं उन खिलाड़ियों की जिन्होंने अपने प्रदर्शन से साल को यादगार बना दिया.

विराट कोहली

विराट कोहली

इमेज स्रोत, REUTERS/Andrew Boyers

आज के दौर के बेहतरीन बल्लेबाज़ विराट कोहली का करियर ग्राफ़ साल 2019 में शिखर पर था. मगर फिर अचानक सब-कुछ थम-सा गया.

2020 से 2022 उनके लिए कठिन दौर था. इस दौरान तीनों स्वरूपों की कप्तानी भी गंवानी पड़ी और चयनकर्ताओं के साथ विवाद भी हुए.

ऐसा लगा कि विराट कोहली का करियर समय से पहले ही ख़त्म हो जाएगा.

लेकिन 2023 में कोहली फ़ीनिक्स की तरह वापस लौटे और विश्व क्रिकेट पर एक बार फिर अपनी बादशाह क़ायम की.

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने. विश्व कप में रिकॉर्ड 765 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. विश्व कप में कोहली दो बार मैन ऑफ़ द मैच रहे.

इस साल कोहली ने आठ टेस्ट में 671 और 27 वनडे में 1377 रन सहित साल में 2048 रन बनाए.

2023 में खेली 36 पारियों में कोहली ने आठ शतक और दस अर्धशतक बनाए.

इस साल उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 नहीं खेला लेकिन आईपीएल के 14 मैचों में 639 रन बनाकर अपना दबदबा क़ायम रखा.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, REUTERS/Adnan Abidi

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

रोहित ‘हिटमैन’ शर्मा ने विश्व कप में ‘लीडिंग फ़्रॉम फ़्रंट’ यानी आगे बढ़ कर मोर्चा संभाला.

कप्तान अपने प्रदर्शन से टीम के सामने मिसाल रखे तो बाक़ी खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ता है.

रोहित ने कप्तानी तो अच्छी की ही साथ ही बिना स्वार्थ बल्लेबाज़ी भी की जिसकी सबने तारीफ़ की.

उनके दमदार प्रदर्शन से आने वाले बल्लेबाज़ों पर दबाव कम होता चला गया. उनकी कप्तानी में भारत ने विश्व कप में लगातार और बिना हारे दस मैच जीतकर फ़ाइनल में प्रवेश किया लेकिन आख़िर में कंगारुओं ने तमाम उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

रोहित शर्मा ने विश्व कप के 11 मैचों में 597 रन बनाए जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे. दो बार मैन ऑफ़ द मैच भी रहे.

रोहित ने इस साल 27 वनडे खेले और 117 के स्ट्राइक रेट से 1255 रन बनाए और आठ टेस्ट मैचों में 545. रोहित ने वनडे में दो शतक और नौ अर्धशतक जमाए जबकि टेस्ट में दो शतक और दो अर्धशतक.

कुल मिलाकर 35 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1800 रन बेहद दमदार प्रदर्शन कहा जाएगा.

सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों में वो चौथे नंबर पर रहे.

लेकिन साल का अंत आते-आते उन्हें एक बड़ा झटका लगा. मुंबई इंडियंस की कप्तानी उनसे छीन ली गई और उनकी टीम में खेल चुके हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटन्स से ट्रेड कर कप्तान बना दिया गया.

रोहित साल 2013 से मुंबई इंडियंस के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में टीम पांच बार आईपीएल चैंपियन बनी.

शुभमन गिल

शुभमन गिल

इमेज स्रोत, ANI

क्रिकेट के अगले सुपर स्टार कहे जा रहे शुभमन गिल ने साल 2023 में अपने आगमन की ज़ोरदार दस्तक दी या यूं कहिए कि 2011 विश्व कप में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जो बैटन विराट कोहली को सौंपा था, उसे 24 साल के फ़ाजिल्का के नौजवान ने थाम लिया है.

शुभमन गिल इस साल सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में पहले नंबर पर है.

गिल ने 48 मैचों की 52 पारियों में 47.82 की औसत और 101.22 के स्ट्राइक रेट से 2154 रन बना दिए.

विराट कोहली उनसे 106 रन पीछे रहे. हालांकि कोहली ने उनसे 13 मैच कम खेले.

गिल ने इस साल सात शतक और दस अर्धशतक बनाए.

गिल ने इस साल पांच टेस्ट में 258, 29 वनडे में 1584 और 13 टी20 में 312 रन बनाए. हालांकि गिल टेस्ट और टी20 में अब भी टीम के स्थायी सदस्य नहीं बन पाए हैं मगर वनडे में सालभर उनकी तूती बोलती रही.

डेंगू के कारण वर्ल्ड कप के पहले दो मैच वो नहीं खेल पाए.

गिल ने बाक़ी बचे नौ मैचों में 354 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे.

आईपीएल में शुभमन ने गुजरात टाइटन्स के लिए 17 पारियों में 890 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे.

ऑरेंज कैप पर भी क़ब्ज़ा बनाए रखा.

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, REUTERS/Andrew Boyers

तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी 33 साल के अमरोहा एक्सप्रेस मोहम्मद शमी ने पिच पर अपना दबदबा क़ायम किया और आलोचकों को करारा जवाब दिया.

आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए 17 मैचों में सबसे ज़्यादा 28 विकेट लिए और पर्पल कैप हासिल किया.

इस दमदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें चयनकर्ताओं ने तवज्जो नहीं दी. यहां तक कि विश्व कप के पहले चार मैचों में उन्हें मौक़ा ही नहीं दिया गया. लेकिन बाद में जब मौक़ा मिला तो उन्होंने तहलका मचा दिया.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले ही मैच में पांच, अगले मैच में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चार, श्रीलंका के ख़िलाफ़ 18 रन देकर पांच और सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 57 रन देकर सात विकेट चटकाए.

यह विश्व कप में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

विश्व कप के सात मैचों में शमी ने 10.70 की औसत और 5.26 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए और टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए.

तीन बार पांच या पांच से ज़्यादा विकेट और एक बार चार लेने का कमाल किया. विश्व कप में भारत के अब तक के सबसे सफल गेंदबाज़ भी बने.

साल 2023 में शमी ने कुल मिलाकर 23 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 56 शिकार किए.

पैट कमिंस

पैट कमिंस

इमेज स्रोत, REUTERS/Amit Dave

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने तमाम आलोचकों को 2023 में चुप करा दिया.

मुश्किल हालात में भी शांत और संयमित रहने वाले कमिंस ने दिखाया कि क्लास क्या होता है.

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया छठी बार वनडे का विश्व चैंपियन बना.

विश्व कप के पहले ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और ऐशेज़ जीत चुका था. इन तीनों जीत में पैट कमिंस की अहम भूमिका रही.

दिलचस्प बात रही कि भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप जीता.

साल 2023 में कप्तान और गेंदबाज़ के तौर पर उनका प्रदर्शन ज़बरदस्त रहा. कमिंस ने इस साल 24 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 59 विकेट लिए, टेस्ट में 42 जबकि वनडे में 17. कमिंस ने बल्ले से भी योगदान दिया और 422 रन बनाए.

विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ ग्लेन मैक्सवेल के साथ 202 रनों की साझेदारी के दौरान 68 गेंद पर 12 रन बना कर डटे रहे और असंभव सी जीत को संभव कर दिखाया. मैक्सवेल की 201 रनों की पारी वनडे की सर्वश्रेष्ठ पारी मानी गई जो कमिंस के बिना संभव नहीं होती.

कमिंस के सुनहरे साल का अंत भी सुनहरे अंदाज़ में हुआ. आईपीएल के मिनी ऑक्शन में सनराइज़र्स हैदराबाद ने कमिंस को 20.50 करोड़ में ख़रीदा तो दुनिया हैरान रह गई.

मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क

इमेज स्रोत, REUTERS/Adnan Abidi

कप्तान पैट कमिंस आईपीएल इतिहास में 20 करोड़ से ज़्यादा रक़म हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने, लेकिन उसके चंद मिनटों के अंदर ही साथी खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने रिकॉर्ड तोड़ दिया.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज़ गेंदबाज़ को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ में ख़रीदा. इसके अलावा भी स्टार्क के लिए भी साल 2023 यादगार रहा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में उन्होंने चार विकेट चटकाए. ऐशेज में सबसे ज़्यादा 23 विकेट लिए और विश्व कप में 16 शिकार किए.

उन्होंने साल में 22 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 59 विकेट लिए. टेस्ट में 34 और वनडे में 25.

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल

इमेज स्रोत, REUTERS/Andrew Boyers

विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रही थी. ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट 47 रन पर गिर गए थे और फिर 97 रन पर सात बल्लेबाज़ पवेलियन में थे.

टीम को हार और बेइज़्ज़ती साफ़ नज़र आ रहा थी.

लेकिन उस दिन ग्लेन मैक्सवेल ने न सिर्फ़ अपने करियर की बल्कि वनडे क्रिकेट की सबसे धमाकेदार पारी खेली और असंभव को संभव कर दिखाया.

मैक्सवेल ने क्रैंप के बावजूद 128 गेंदों पर 201 रन की पारी खेली जिसमें 21 चौके और दस छक्के शामिल थे.

इसके पहले नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 40 गेंद पर सबसे तेज़ शतक भी लगाया था.

इस साल मैक्सवेल ने 13 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 529 रन बनाए जिसमें तीन शतक शामिल थे.

डेरिल मिचेल

डेरिल मिचेल

इमेज स्रोत, REUTERS/Adnan Abidi

देर आए मगर दुरुस्त आए. 32 साल के न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल के लिए साल 2023 बेहद सफल रहा.

शुभमन गिल के बाद मिचेल इस साल सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.

मिचेल ने विश्व कप में 10 मैचों में 69 की औसत से 552 रन बनाए.

विश्व कप में रचिन रविंद्र के बाद सबसे सफल कीवी बल्लेबाज़ साबित हुए.

भारत के ख़िलाफ़ धर्मशाला में 130 और वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफ़ाइनल में 134 रनों की शानदार पारी खेली मगर दोनों बार जीत नहीं दिला पाए.

डेरिल मिचेल ने इस साल सात टेस्ट मैचों में 469, 26 वनडे में 1204 और 15 टी20 में 283 रन बनाए. 48 अंतरराष्ट्रीय मैचों में छह शतक और नौ अर्धशतक सहित 1956 रन बनाए. मिचेल ने 11 विकेट भी लिए.

आईपीएल की मिनी नीलामी में मिचेल पर भी जम कर बोली लगी. आख़िरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14 करोड़ में ख़रीदा.

ट्रैविस हेड

ट्रैविस हेड

इमेज स्रोत, REUTERS/Andrew Boyer

ट्रैविस हेड इस साल नाज़ुक मौक़ों पर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छे खिलाड़ी साबित हुए.

उन्होंने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में अपने शतकों से टीम इंडिया और उसके प्रशंसकों के सपनों को चकनाचूर कर दिया.

इस साल 12 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में एक शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ और 75 से अधिक की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट और 41.77 की औसत से 919 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 163 था.

इस साल 13 वनडे मैचों में हेड ने 51.81 की औसत और 133 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 570 रन बनाए.

उन्होंने 13 पारियों में दो शतक और तीन अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 137 है.

इस साल उन्होंने 6 टी20 मैचों में क़रीब 174 से के स्ट्राइक रेट और 34.83 की औसत से 209 रन बनाए,

कुल मिलाकर इस साल 31 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में, हेड ने 43.53 की औसत और 96 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1698 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और नौ अर्द्धशतक शामिल हैं.

एडेन मार्करम

एडेन मार्करम

इमेज स्रोत, REUTERS/Siphiwe Sibeko

29 साल के स्टाइलिश दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने इस साल तीन टेस्ट मैचों में 56.20 की औसत से एक शतक और अर्धशतक के साथ कुल 281 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 115 था.

24 एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने 51.55 के औसत और 113 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 1033 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन था.

उन्होंने क्रिकेट विश्व कप में 49 गेंदों में शतक बनाया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज़ शतक बन गया लेकिन चंद दिनों में ही ग्लेन मैक्सवेल 40 गेंदों पर शतक पूरा कर रिकॉर्ड तोड़ दिया.

इस साल आठ टी20 में उन्होंने 39.83 के औसत और 162 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 49 रहा.

मार्करम ने इस साल 36 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 37 पारियों में 50 की औसत से 1553 रन बनाए, जिसमें चार शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)