गौतम गंभीर और श्रीसंत के बीच तीखी बहस, वजह क्या है?

श्रीसंत और गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, श्रीसंत और गौतम गंभीर

लीजेंड्स लीग 2023 में एक मैच के दौरान पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर और पूर्व तेज़ गेंदबाज श्रीसंत के बीच हुई तीखी बहस सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है.

बुधवार को इंडियन कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मैच के दौरान हुई इस बहस को शांत करवाने के लिए अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा.

अगले दिन अपने इंस्टाग्राम चैनल पर लाइव आकर श्रीसंत ने कहा कि गौतम गंभीर लाइव टेलीविजन चैनल पर उन्हें बार-बार फिक्सर बुला रहे थे.

उन्होंने कहा, “मैंने अपनी तरफ से एक भी गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. आप लोग सच का साथ दें. वह यह सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि बहुत सारे लोग के साथ करता आया है. मुझे नहीं पता कि उन्होंने ये क्यों शुरू किया.”

श्रीसंत ने कहा, “उनके लोग बोल रहे हैं कि वे सिक्सर, सिक्सर बोल रहे थे, जबकि उन्होंने बोला है कि तू फिक्सर है, फिक्सर है. यह कोई तरीका नहीं है बात करने का. मैं सोच रहा हूं कि उस बात को यहीं छोड़ दूं लेकिन उनके लोग, उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं. मेरी आपसे गुजारिश है कि उनकी पीआर के फैलाए झूठ में आप लोग न फंसे.”

उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर के पास पीआर की एक बड़ी टीम है और सोशल मीडिया पर अपनी बात को फैलाने के लिए बहुत रुपये हैं, जिसका वे इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि वे खुद बहुत सामान्य आदमी हैं और उनके पास उतने रुपये नहीं हैं.

एक दूसरे वीडियो में श्रीसंत ने कहा कि गौतम गंभीर बिना किसी कारण के हमेशा साथी खिलाड़ियों के साथ लड़ते रहते हैं और वे यहां तक की सीनियर खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते हैं.

उन्होंने कहा, “आज भी ऐसा ही हुआ. बिना किसी उकसावे के वे एक ऐसी बात कर रहे थे जो गौतम गंभीर जैसे व्यक्ति को नहीं कहनी चाहिए. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मेरी कोई गलती नहीं है. क्रिकेट फील्ड पर जिन शब्दों का उन्होंने इस्तेमाल किया है, वो स्वीकार्य नहीं हैं.”

गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, Instagram@GautamGambhir

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

इसके बाद गौतम गंभीर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए तंज किया और लिखा कि जब सारी दुनिया अटेंशन के पीछे भाग रही हो तो ऐसी स्थिति में मुस्कुराना सबसे बेहतर है.

उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा, “मुस्कान सबसे सही जवाब है.”

इसी पोस्ट पर श्रीसंत ने भी रिप्लाई किया है. उन्होंने लिखा, “आपने एक खिलाड़ी और एक भाई की सभी सीमाओं को पार कर दिया है और इससे भी ज्यादा बढ़कर आप लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं, उसके बावजूद भी आप हर क्रिकेटर से उलझते रहते हैं.”

श्रीसंत ने लिखा, “आपके साथ क्या दिक्कत है? मैंने बस मुस्कुराकर देखा और आपने मुझे फिक्सर करार दे दिया. क्या आप सुप्रीम कोर्ट से ऊपर हैं? आपको इस तरह से बोलने का कोई अधिकार नहीं है. यहां तक कि आपने अंपायरों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया, उसके बाद भी आप मुस्कुराने की बात कर रहे हैं.”

उन्होंने लिखा, “आप एक अहंकारी व्यक्ति हैं और आप अपने प्रशंसकों का भी सम्मान नहीं करते, जो आपसे प्यार करते हैं. कल तक मैं आपका और आपके परिवार का बहुत सम्मान करता था. हालांकि आपने अपमानजनक शब्द फिक्सर सिर्फ एक बार नहीं बल्कि सात-आठ बार इस्तेमाल किया और आपने अंपायरों और मुझे उकसाने के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.”

श्रीसंत ने लिखा, “जो कल मैंने अनुभव किया, वैसा अगर कोई भी व्यक्ति अनुभव करेगा तो आपको कभी माफ नहीं करेगा. आपके खुद पता है कि आपने जो कहा है वह गलत है. मुझे पूरा विश्वास है कि इसके लिए आपको भगवान भी कभी माफ़ नहीं करेंगे.”

श्रीसंत और गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, Gettyimages

सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग

विश्वजीत नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “गंभीर कभी पहले लड़ाई शुरू नहीं करते, लेकिन आपने अगर लड़ाई शुरू की तो गंभीर अपने स्टाइल में उसे खत्म करते हैं.”

सुरू नाम के यूजर ने लिखा, “श्रीसंत सही हैं. गंभीर सर को हर खिलाड़ी की इज्जत करनी चाहिए.”

विपिन तिवारी नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा, “गौतम गंभीर ने अपने शॉट खेले और इसके जवाब में श्रीसंत ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया. श्रीसंत को क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए न की लड़ाई पर. नियम है कि जब कोई लड़ाई करने आए तो पलटवार करो. श्रीसंत क्रिकेट से ज्यादा लाइम लाइट में आना चाहते हैं.”

वीना जैन ने एक्स पर लिखा कि श्रीसंत पाकिस्तानी क्रिकेट दानिश कनेरिया जैसे क्रिकेटर का समर्थन करते हैं जो फिक्सर साबित हो चुके हैं और भारतीय खिलाड़ी श्रीसंत को फिक्सर बताते हैं, जो कभी कोर्ट में साबित नहीं हुआ.

उन्होंने लिखा कि गौतम गंभीर को अपने इस व्यवहार के लिए शर्म आनी चाहिए.

मुफा नाम के यूजर ने लिखा कि मैच में गौतम गंभीर, श्रीसंत के गेंदों को बाउंड्री से बाहर पहुंचा रहे थे और श्रीसंत उकसाने का काम कर रहे थे. बाद में उन्होंने गंभीर के व्यवहार पर सवाल उठाए.

उन्होंने लिखा कि श्रीसंत चर्चा में आने के लिए ऐसा कर रहे हैं.

श्रीसंत

इमेज स्रोत, Gettyimages

श्रीसंत पर मैच फिक्सिंग का आरोप

16 मई, 2013 को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था.

इनमें अंकित चव्हाण, अजीत चंडीला के साथ एस. श्रीसंत का नाम शामिल था. इसके तुरंत बाद तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था.

इसके बाद श्रीसंत का क्रिकेट जीवन लगभग बर्बाद हो गया था. बीसीसीआई ने उन पर आजीवन पाबंदी भी लगा दी थी.

केरल हाई कोर्ट ने श्रीसंत पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को बरकरार रखा था.

इस फैसले को श्रीसंत ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी और साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने उनके ऊपर लगी पाबंदी को हटा दिया.

श्रीसंत

इमेज स्रोत, Gettyimages

श्रीसंत के पुराने विवाद

श्रीसंत अपनी गेंदबाज़ी के लिए जितना चर्चा में रहे, उससे ज़्यादा दूसरी वजहों से चर्चा में रहे.

विवादों से उनका पुराना नाता रहा है.

साल 2008 में हरभजन सिंह के साथ श्रीसंत के बीच ‘थप्पड़ कांड’ हुआ था. उस वक्त श्रीसंत आईपीएल में किंग्स इलेवन के लिए और हरभजन मुंबई इंडियन के लिए खेला करते थे.

मैच के दौरान हरभजन सिंह के कथित थप्पड़ के बाद श्रीसंत कैमरे पर फूट-फूट कर रोते दिखाई दिए थे और बाद में उन्होंने एक ट्वीट कर कहा था कि वो सब योजनाबद्ध था और उन्हें थप्पड़ मारा ही नहीं गया था.

एक बार श्रीसंत, बेंगलुरु में एक होटल के कर्मचारियों से भिड़ गए थे, जिस पर बोर्ड ने उनसे सफ़ाई मांगी थी.

साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ़ मैच में वो इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन से जान बूझकर जा टकराए थे जिसके लिए उन्हें मैच फीस का आधा हिस्सा बतौर जुर्माना देना पड़ा था.

आईसीसी के अनुसार दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ एक मैच में हाशिम अमला को आउट करने के बाद श्रीसंत उनकी तरफ भागे थे. इस बात की शिकायत अंपायरों ने की जिसके बाद श्रीसंत की मैच फीस में 20 प्रतिशत की कटौती की गई.

श्रीसंत पर आईसीसी 'लोगो' नीति के उल्लंघन का आरोप लगा था. आईसीसी की नीति थी कि खेलने वाली शर्ट के नीचे सादी सफेद टी शर्ट पहनी जा सकती है और श्रीसंत ने नीचे काली टीशर्ट पहनी और उस पर एक 'लोगो' भी था. हालांकि जब उन्हें बताया गया तो उन्होंने वो बदल दी थी.

श्रीसंत का गेंदबाज़ आंद्रे नेल के साथ भी सामना विवादास्पद रहा था. नेल ने एक के बाद एक तेज़ गेंदों से श्रीसंत को परेशान कर रखा था और एक बार तो नेल ने श्रीसंत के सीने की ओर इशारा करके कहा था, जिसका शायद मतलब था कि श्रीसंत में हिम्मत नहीं है.

अगली बॉल पर श्रीसंत ने नेल के ऊपर शॉट खेलकर सीधा छक्का मार दिया था. खुशी में श्रीसंत ने विकेट पर नाचना शुरू कर दिया था, हालांकि श्रीसंत ने बाद में कहा कि वो दोबारा ऐसा नहीं करेंगे.

गौतम गंभीर भी मैदान और मैदान के बाहर बीते महीनों से चर्चा में रहे हैं. इन विवादों में कोहली के साथ हुआ विवाद भी शामिल है और मैदान से बाहर जाते हुए फैंस को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी भी शामिल है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)