हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर चर्चा तेज़, शास्त्री-लक्ष्मण क्या बोले?

केन विलियम्सन और हार्दिक पंड्या

इमेज स्रोत, ANI

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया नई सिरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड में है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम यहां तीन मैचों की टी20 सिरीज़ खेल रही है. हालांकि पहला मैच शुक्रवार को वेलिंगटन में खेला जाना था जो बिना कोई गेंद डाले ही बारिश की वजह से धुल गया है. अब रविवार और मंगलवार को दो मुक़ाबले खेले जाने हैं.

इस सिरीज़ में जहां खिलाड़ियों के संभावित प्रदर्शन को लेकर बातें हो रही हैं, वहीं चर्चा इस बात की भी है कि क्या भारत को टी20 क्रिकेट में भविष्य की टीम बनाने के मद्देनज़र कई बदलाव करने चाहिएं.

इस सिरीज़ म राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम का हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया है.

लक्ष्मण ने कहा कि एक और वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद फ़ोकस टीम इंडिया को टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों से पैक करने पर होगा.

यह सिरीज़ शुरू होने से पहले गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान लक्ष्मण ने कहा, "टी20 क्रिकेट को भरपूर आज़ादी और स्पष्टता के साथ खेलने की ज़रूरत होती है. साथ ही आपको न केवल पिच बल्कि मैच की परिस्थिति और टीम की ज़रूरत के मुताबिक भी मैच के दौरान ढालना होता है. निश्चित रूप से आप में इतना लचीलापन होना पड़ेगा."

वे कहते हैं, "टी20 क्रिकेट की ज़रूरत, इस खेल के विभिन्न पहलुओं में मंझे हुए क्रिकेटर हैं."

वहीं टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि हमें आगे बढ़ने के बारे में योजना बनानी चाहिए.

वे कहते हैं, “वीवीएस लक्ष्मण की बात बिल्कुल सही है. वह विशेषज्ञ की बात कर रहे हैं, ख़ास कर युवा विशेषज्ञों की. तो अगर हम दो साल आगे की सोचें तो हमें शानदार फील्डर्स चाहिए और निश्चित रूप से इन युवाओं के लिए उनके अनुरूप किरदार की पहचान करनी होगी जहां वो निर्भीक क्रिकेट खेलें.”

चर्चा हार्दिक की कप्तानी पर

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

ये इस वक़्त का सबसे चर्चित विषय है कि क्या क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में कप्तान भी अलग अलग होने चाहिए? साथ ही टी20 के कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या का नाम भी लिया जा रहा है.

न्यूज़ीलैंड के साथ तीन मैचों की टी20 सिरीज़ के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी गई है.

हार्दिक के पास आयरलैंड के साथ दो और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एक टी20 मैच में कप्तानी का अनुभव है. भारत ने ये तीनों मैच जीतेे थे .

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट से हार और पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम के अहम खिलाड़ियों के लचर प्रदर्शन के बाद मीडिया में इस बात पर चर्चा हो रही है कि क्या भारतीय टीम में भी बड़े बदलावों का समय आ गया है.

इसमें एक आवाज़ ये भी है कि नए और युवा क्रिकेटरों को टी20 क्रिकेट में आजमा कर भविष्य की टीम बनाई जाए और कप्तानी का दायित्व भी युवा कंधों पर रखा जाए.

कप्तानी के लिए हार्दिक पंड्या का नाम भी खूब उछल रहा है.

इसका खुल का समर्थन करने वालों में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री हैं.

रवि शास्त्री ने ओटीटी प्राइम वीडियो के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि रोहित शर्मा के कंधों से तीनों फ़ॉर्मेट में कप्तानी करने का बोझ कम करने के लिए हार्दिक पंड्या को अगर कप्तानी दी जाती है तो इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.

हार्दिक ने इसी वर्ष आईपीएल में पहली बार कप्तानी की और अपनी नई टीम गुजरात टाइटंस को पहले ही सीज़न में चैंपियन बना दिया.

रवि शास्त्री कहते हैं कि, “नया टी20 कप्तान खोजने में कोई समस्या नहीं है, अगर हार्दिक पंड्या इसके लिए उपयुक्त हैं तो उन्हें ज़िम्मेदारी सौंपनी चाहिए.”

उधर हार्दिक के नेतृत्व की तारीफ़ करते हुए हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण कहते हैं, “वो शानदार लीडर हैं. मैं उनके साथ आयरलैंड सिरीज़ में भी साथ था. वो बहुत कूल रहते हैं जो कि बड़े स्तर पर खेलते हुए बहुत ज़रूरी है. ऐसे मौक़े आएंगे जब आप परिस्थिति के मुताबिक़ दबाव महसूस करेंगे, तब आपको शांत रहने की ज़रूरत पड़ती है. हार्दिक खिलाड़ियों के कप्तान हैं, उनसे खिलाड़ी खुल कर बात कर सकते हैं.”

शुभमन, श्रेयस और इशान पर नज़र

शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय ओपनर्स ने जिस तरह शुरुआत की उसकी जम कर आलोचना की गई. हेड कोच लक्ष्मण उम्मीद जताते हैं कि सीनियर खिलाड़ियों की ग़ैर मौजूदगी में ओपनर्स शुभमन गिल और इशान किशन अपना नैचुरल गेम खेलेंगे और निर्भीक बल्लेबाज़ी करेंगे.

साथ ही वो कहते हैं कि “ओपनर्स के लिए मेरा संदेश यही है कि वो निर्भीक हो कर तो खेले हीं लेकिन परिस्थिति के अनुसार मैच में बल्लेबाज़ी करें.”

निश्चित ही केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में नहीं हैं लेकिन भारतीय टीम के पास पर्याप्त अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं.

एक और दमदार खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत जो इस दौरे पर टीम इंडिया के उप कप्तान बनाए गए हैं. वर्ल्ड कप के शुरुआती मुक़ाबलों में उन्हें मौक़ा नहीं दिए जाने पर टीम इंडिया की बहुत किरकिरी हुई.

हालांकि जब उन्हें मौक़ा मिला भी तो वो उसे भुना नहीं पाए. इतना ही नहीं पिछले 22 टी20 मैचों से उनके बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला है.

एक आक्रामक बल्लेबाज़ की पहचान बना चुके पंत की बल्लेबाज़ी से फिलहाल आक्रामकता गायब है, जिसे वो न्यूज़ीलैंड की धरती पर ढूंढने का प्रयास करेंगे.

हालांकि यहां श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर भी नज़र होगी क्योंकि पिछली 12 पारियों में केवल दो अर्धशतक लगाने वाले इस खिलाड़ी को सीनियर खिलाड़ियों की ग़ैर मौजूदगी का फ़ायदा मिला है.

लक्ष्मण ने ये भी संकेत दिया कि प्लेइंग इलेवल में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव एक साथ खेलेंगे क्योंकि भारतीय टीम का लक्ष्य बीच के ओवरों में विकेट लेने का होगा.

उमरान मलिक के पास मौक़ा

उमरान मलिक

इमेज स्रोत, ANI

अब बात करते हैं उमरान मलिक की जिनका अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट करियर इसी वर्ष जून में आयरलैंड के साथ शुरू हुआ है.

आयरलैंड के साथ दो और इंग्लैंड के साथ एक टी20 मैच खेल चुके उमरान का प्रदर्शन इन मैचों में औसत रहा है.

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके उमरान ने इन तीन मैचों में 56 के औसत से महज दो विकेट लिए और 12.44 की इकोनॉमी के साथ बेहद महंगे भी साबित हुए.

जैसा कि ज़हीर ख़ान ओटीटी प्राइम वीडियो के एक कार्यक्रम के दौरान कहते हैं, “आपकी तेज़ गेंदबाज़ी में विविधता बहुत ज़रूरी है. टीम में बाएं हाथ के गेंदबाज़, वो जो गेंद को स्विंग कर सके और जो अपनी तेज़ी से सबको पीछे छोड़ दे ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत होती है. अगर ये सब किसी एक गेंदबाज़ में मिल जाए तो कहीं बेहतर है. लेकिन अगर न हो

तो आपको अपने बॉलिंग लाइन-अप की विविधता का इस्तेमाल करना होगा और अलग-अलग कंडीशन का इस्तेमाल करना होगा.

ज़हीर बोले, “उमरान बेहद रोमांच पैदा करने वाली एक प्रतिभा हैं. इस स्तर पर खेलना उनकी क्रिकेट को और ऊंचाई देगी, अब ये उन पर निर्भर है कि वो इसे कैसे लेते हैं. इस स्तर पर वो कितनी जल्दी सीखते हैं, ये बहुत अहम है.”

ज़हीर कहते हैं, “उनके पास मौका है कि वो प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाएं और उसे मजूबत करें.”

वहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उमरान मलिक के विषय में कहा कि उमरान भारत के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं.

उन्होंने कहा, "तेज़ गति का कोई विकल्प नहीं है. ये दौरा उमरान मलिक के लिए एक अवसर है. उम्मीद है कि वो इस दौरे से बहुत कुछ सीखेंगे.”

किसमें कितना है दम?

केन विलियम्सन और हार्दिक पंड्या

इमेज स्रोत, ANI

2007 से अब तक भारत ने न्यूज़ीलैंड के साथ जो टी20 क्रिकेट खेली है, उसमें जीत के मामले में टीम इंडिया आगे है.

दोनों टीमों ने 20 टी20 मुक़ाबले खेले हैं. इनमें से 11 भारत ने तो 9 न्यूज़ीलैंड ने जीते हैं.

हालांकि अगर न्यूज़ीलैंड की धरती पर खेले गए मुक़ाबलों के रिकॉर्ड को देखें तो वहां दोनों टीमों के बीच 10 मैच खेले गए हैं, इनमें से भारत ने छह जीते हैं.

इसमें सबसे अहम ये है कि टीम इंडिया को ये छह जीत खेले गए आखिरी सात मैचों में मिले हैं, और तो और 2020 में खेले गए आखिरी पांच टी20 मुक़ाबले भारत ने जीते हैं.

मिलिए टीमों से...

न्यूज़ीलैंड टीम

केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रासवेल, डेवन कोनवे , लॉकी फ़र्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिलने , जिमी नीशम, ग्लेन फिलीप, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर

भारतीय टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिरीज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.