शाहीन शाह अफ़रीदी को कायर कहने पर वसीम अकरम को आया ग़ुस्सा, चोट पर भी आया अपडेट

शाहीन शाह अफ़रीदी

इमेज स्रोत, Daniel Pockett-ICC

टी-20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल ख़त्म हुए दो दिन हो चुके हैं. लेकिन पाकिस्तान में इसकी गूँज अभी तक सुनाई दे रही है.

एक के बाद एक दो प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पाकिस्तान की हार को वहाँ के क्रिकेट प्रेमी पचा नहीं पा रहे हैं.

पाकिस्तान पहले एशिया कप के फ़ाइनल में हारा और फिर टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में.

टी-20 वर्ल्ड कप में हालाँकि पाकिस्तान की वापसी बेहतरीन रही और उसके लिए सराहना भी मिल रही है.

लेकिन आख़िरकार फ़ाइनल में पाकिस्तान की हार की वजहों की समीक्षा जारी है.

पाकिस्तान में कई क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि शाहीन शाह अफ़रीदी अगर घायल नहीं होते, तो मैच का नतीजा कुछ और होता.

इन्हीं में से एक क्रिकेट प्रेमी ने शाहीन शाह अफ़रीदी को कायर तक कह दिया.

इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की प्रतिक्रिया वाला वीडियो अब वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान में टीवी पर एक कार्यक्रम के दौरान वसीम अकरम एक ट्वीट पर भड़क गए.

इस ट्वीट में शाहीन शाह अफ़रीदी को कायर कहा गया था और कहा गया था कि शाहीन को कम से कम पाँच गेंद और डालनी चाहिए थी, लेकिन वे कायर की तरह मैदान छोड़कर भाग गए.

इस ट्वीट पर पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा- ये जो आपका सवाल है. आपने बदतमीजी की है. अगर तुम्हें तमीज नहीं है, छोटे-बड़े की. अपने प्लेयर के साथ बदतमीजी कर रहे हो. कोई शर्म, कोई हया नहीं है. देखिए इसने शाहीन के बारे में क्या कहा है. काश, तू मेरे सामने होता.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

शाहीन अफ़रीदी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ फ़ाइनल मैच में 2.1 ओवर की फेंक पाए थे. घुटने में चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से हरा दिया था.

पाकिस्तान ने 138 रनों का ही लक्ष्य दिया था. लेकिन पाकिस्तान की अच्छी गेंदबाज़ी के कारण मैच रोमांचक हो गया था.

शाहीन शाह अफ़रीदी ने पहले ही ओवर में एक विकेट ले लिया था और वे बहुत अच्छी फॉर्म में थे.

कैसी है शाहीन शाह अफ़रीदी की चोट

शाहीन शाह अफ़रीदी

इमेज स्रोत, WILLIAM WEST

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शाहीन शाह अफ़रीदी के बारे में ताज़ा अपडेट जारी की है.

शाहीन को दो सप्ताह के लिए रिहैब की सलाह दी है.

फ़ाइनल के दौरान हैरी ब्रुक्स की कैच लेने के क्रम में उन्हें चोट लग गई थी.

पीसीबी के अनुसार सोमवार को टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले स्कैन हुआ और इससे यही पता कि कोई चोट नहीं है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

अंदाज़ा यही लगाया जा रहा है कि कैच पकड़ते समय घुटनों के बल गिरने के कारण समस्या आई.

पीसीबी ने ये भी बताया है कि स्कैन पर बोर्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नजीबुल्लाह सूमरो और ऑस्ट्रेलिया के स्पेशलिस्ट डॉक्टर पीटर डी एलेसांद्रो ने चर्चा की और उनका यही कहना है कि कोई चोट नहीं है.

शाहीन भी अब बेहतर महसूस कर रहे हैं.

पीसीबी का कहना है कि पाकिस्तान लौटने पर शाहीन को दो सप्ताह के लिए रिहैब में रखा जाएगा और इसके बाद ही टीम में उन्हें शामिल करने पर विचार होगा.

फ़ाइनल में शाहीन के घायल होने पर जारी है चर्चा

सुनील गावसकर

इमेज स्रोत, WILLIAM WEST

क्या शाहीन शाह अफ़रीदी घायल नहीं होते, तो क्या इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए फ़ाइनल का नतीजा कुछ और होता.

इस पर चर्चाओं का दौर जारी है.

एक ओर जहाँ कई पूर्व क्रिकेटर्स को लगता है कि शाहीन शाह अफ़रीदी अगर पूरी स्पेल फेंक पाते, तो स्थिति कुछ और होती.

लेकिन अब पूर्व भारतीय कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावसकर ने इससे अलग अपनी राय रखी है.

वीडियो कैप्शन, 'भारत हारा था तो वो खुश थे, अब हम मिठाई बांटेंगे '

सुनील गावसकर के मुताबिक़ उन्हें नहीं लगता कि शाहीन घायल न होते, तो पाकिस्तान जीत सकता था.

टीवी टुडे के साथ बातचीत में गावसकर ने कहा कि पाकिस्तान के पास पर्याप्त रन नहीं थे और इस स्कोर पर पाकिस्तान नहीं जीत सकता था.

गावसकर का मानना है कि पाकिस्तान का स्कोर 15-20 रन कम था और अगर पाकिस्तान की टीम 150-155 रन बना पाती, तो उनके पास मैच जीतने का बेहतर मौक़ा मिलता क्योंकि गेंदबाज़ों को भी राहत मिलती.

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में सिर्फ़ 137 रन ही बनाए थे और इंग्लैंड को जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य दिया था.

इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को पाँच विकेट के नुक़सान पर ही पूरा कर लिया था.

शाहीन शाह अफ़रीदी

इमेज स्रोत, NurPhoto

वैसे शाहीन शाह अफ़रीदी ने जब चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप का मैच छोड़ा, उस समय इंग्लैंड को 29 गेंद में 41 रनों की आवश्यकता थी.

जिस समय शाहीन शाह अफ़रीदी को मैदान छोड़ना पड़ा, उस समय उन्होंने 2.1 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया था.

टी-20 मैच में एक गेंदबाज़ अधिकतम चार ओवर कर सकता है. यानी शाहीन शाह अफ़रीदी 11 गेंद और कर सकते थे.

पहले ओवर से ही जिस तरह शाहीन गेंदबाज़ी कर रहे थे, इससे शायद ही किसी को इनकार होगा कि वे ज़बर्दस्त फ़ॉर्म में थे.

वीडियो कैप्शन, टी20 वर्ल्ड कप: फाइनल हारने पर क्या बोले पाकिस्तानी?

शाहीन शाह अफ़रीदी को जुलाई में श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के दौरान चोट लग गई थी.

घुटने की चोट के कारण शाहीन शाह अफ़रीदी एशिया कप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे.

साथ ही इसके बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सात टी-20 मैचों की सिरीज़ भी खेली, शाहीन उसमें भी नहीं खेल पाए.

लेकिन वर्ल्ड कप से पहले उन्हें फ़िट घोषित किया गया और उन्हें टीम में भी जगह मिली.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)