इंग्लैंड के कप्तान बटलर को सूर्यकुमार यादव लगते हैं सबसे ख़तरनाक

सूर्यकुमार यादव

इमेज स्रोत, Daniel Pockett-ICC

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमी फ़ाइनल में गुरुवार को भारत का मुक़ाबला इंग्लैंड से होगा.

इस सेमी फ़ाइनल से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी बात कही है.

एडिलेड में बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव के साथ बातचीत में जोस बटलर ने भारत के ख़िलाफ़ सेमी फ़ाइनल में सूर्यकुमार यादव को सबसे बड़ा ख़तरा बताया है.

गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों ही मोर्चों पर भारतीय टीम में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा ख़तरा कौन है, ये पूछे जाने पर उन्होंने सूर्यकुमार यादव का नाम लिया.

बटलर ने कहा, "ज़ाहिर है, इस समय सबसे बड़ा ख़तरा सूर्यकुमार यादव हैं, जो पूरे टूर्नामेंट में बढ़िया खेलते हुए आ रहे हैं. वो खुलकर बल्लेबाज़ी करते हैं और गेम को अपने हिसाब से बदल सकते हैं."

उन्होंने कहा, "भारतीय टीम की तरफ़ देखें तो हमेशा की तरह उसमें कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. तो हम सभी को लेकर कोई ना कोई योजना ज़रूर बनाएँगे, लेकिन हम अपने आप पर सबसे ज़्यादा फ़ोकस रखेंगे और अपनी तरफ़ से अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे."

वीडियो कैप्शन, सूर्यकुमार यादव हमारे लिए सबसे बड़ा ख़तरा: जोस बटलर

इस समय सूर्यकुमार यादव ज़बर्दस्त फ़ॉर्म में हैं और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज़ भी हैं.

इस विश्व कप में भारत के ग्रुप मैचों के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें:-

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव

इमेज स्रोत, Sarah Reed

सूर्यकुमार की बल्लेबाज़ी पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड का सामना करने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ़्रेंस की.

उन्होंने भी इस दौरान सूर्यकुमार यादव के फ़ॉर्म पर चर्चा की.

सूर्यकुमार यादव

भारतीय कप्तान से जब पूछा गया कि सूर्यकुमार यादव इतनी निडर बल्लेबाज़ी कैसे कर पाते हैं.

इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा- ये ऐसा इसलिए है क्योंकि सूर्यकुमार यादव अपने दिमाग़ पर कोई बोझ नहीं रखते. बोझ से मेरा मतलब सूटकेस नहीं है, क्योंकि वे कई सूटकेस लेकर चलते हैं, उन्हें शॉपिंग करना बहुत पसंद है. मेरा कहना है कि वे मैच के दौरान अपने पर ज़्यादा दबाव नहीं रखते और यही आम तौर पर भी उनका व्यक्तित्व है.

ये भी पढ़ें:-

सूर्यकुमार यादव

इमेज स्रोत, SURJEET YADAV

भूमिका

भारतीय टीम को टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल तक पहुँचाने में सूर्यकुमार यादव की अहम भूमिका रही है.

मैदान के हर तरफ़ शॉट खेलने वाले सूर्यकुमार यादव के बल्ले से सुपर-12 स्टेज के मुक़ाबलों में तीन अर्द्धशतक निकल चुके हैं.

सूर्यकुमार यादव पिछले कई महीनों से लगातार चर्चा में हैं और उन्हें क्रिकेट का 'मिस्टर 360' बताया जा रहा है.

अब तक ये नाम सिर्फ़ दक्षिण अफ़्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डी विलियर्स के लिए इस्तेमाल होता आया था.

वीडियो कैप्शन, सूर्यकुमार की बैटिंग स्टोक्स की समझ से परे है!

ख़ुद डी विलियर्स भी सूर्यकुमार यादव की तारीफ़ कर चुके हैं.

यादव न सिर्फ बड़े स्कोर बनाते हैं बल्कि तेज़ी से रन बनाते हैं. विपक्षी टीमें उनके हिसाब से रणनीति बनाती हैं. उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं. टीम इंडिया की ये मज़बूत कड़ी विपक्षी टीमों पर भारी पड़ रही है.

इस वर्ल्ड कप में अभी तक सूर्यकुमार यादव ने पाँच मैचों में 225 रन बनाए हैं.

औसत 75 का, लेकिन जिस बात से विपक्षी खेमे में सबसे बड़ी खलबली मचती है वह है उनका स्ट्राइक रेट. सूर्यकुमार यादव ने 193.96 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें:-

एबी डी विलियर्स

इमेज स्रोत, Stu Forster

क्या बोले एबी डी विलियर्स?

टी-20 मैचों का दौर ऐसा है जहाँ सिर्फ़ धड़ाधड़ बल्लेबाज़ी होती है. मक़सद विकेट बचाना नहीं सिर्फ़ तेज़ी से रन बनाना होता है.

टी-20 के सबसे चर्चित खिलाड़ी रहे हैं एबी डी विलियर्स.

डी विलियर्स ने मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं छोड़ा, जहाँ उन्होंने शॉट न मारा हो. इसी ने उन्हें वो नाम दिया- मिस्टर 360 डिग्री. यानी मैदान के हर हिस्से में शॉट लगाने वाला.

अब इसी परंपरा को सूर्यकुमार यादव भी आगे बढ़ा रहे हैं और इसीलिए एबी डी विलियर्स से उनकी तुलना भी हो रही है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

एबी डी विलियर्स से जब इस तुलना पर सवाल किया गया तो उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "मैं सूर्या के लिए बहुत ख़ुश हूँ. मुझे लगता है कि वो बहुत आगे आए हैं. वो जिस तरह खेल रहे हैं, वो मैंने कभी सोचा नहीं था. अब वो अपने खेल से गेंदबाज़ों पर दबाव बनाते हैं. उनके सामने उज्ज्वल भविष्य है."

"उन्हें अब सिर्फ़ अपने फ़ॉर्म को बरकरार रखना होगा. उन्हें अगले 5 से 10 साल तक ऐसा खेलना होगा और फिर वो ख़ुद को क्रिकेट के सुनहरे पन्नों पर पाएँगे."

वीडियो कैप्शन, पाकिस्तानी बोले, फाइनल भारत-पाक के बीच हुआ तो दोगुना मज़ा आएगा

एबी डी विलियर्स ने कहा कि सूर्यकुमार को खेलते देखने में उन्हें मज़ा आता है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने भारत के विश्व कप जीतने की भी भविष्यवाणी की.

एबी डी विलियर्स ने कहा कि भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम के बीच टी20 विश्व कप का फ़ाइनल मैच खेला जाएगा. भारत के सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार फ़ॉर्म में हैं.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)