भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल का इंतज़ार

रोहित शर्मा और बाबर आज़म

इमेज स्रोत, Martin Keep - ICC

    • Author, पंकज प्रियदर्शी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन का कहना है कि टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में भारत और पाकिस्तान की संभावित टक्कर को लेकर हर कोई उत्साहित है.

भारत और पाकिस्तान की टीमें ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई है.

सेमी फ़ाइनल में पहले पाकिस्तान का मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड से है और अगले दिन भारत की टीम इंग्लैंड से खेलेगी.

इसकी संभावना जताई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें फ़ाइनल में आमने-सामने हो सकती हैं.

वर्ष 2007 में दक्षिण अफ़्रीका में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल खेला गया था.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर ख़िताब जीता था. उसके बाद से भारत की टीम टी-20 वर्ल्ड कप का ख़िताब नहीं जीत पाई है.

मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की वापसी क्रिकेट प्रेमियों के लिए सपने की तरह रही है.

पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच भारत से और दूसरा मैच ज़िम्बाब्वे से हार गया था.

क्रिकेट के जानकार ये मानने लगे थे कि पाकिस्तान की टीम का सेमी फ़ाइनल में पहुँचना मुश्किल है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

लेकिन पाकिस्तान ने न सिर्फ़ अपने बाक़ी के मैच जीते, बल्कि एक अहम मुक़ाबले में नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ़्रीका को हराकर पाकिस्तान का रास्ता साफ़ कर दिया.

क्या कह रहे हैं शेन वॉटसन

शेन वॉटसन

इमेज स्रोत, Albert Perez

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन का कहना है कि हर कोई फ़ाइनल में भारत और पाकिस्तान को देखना चाहता है.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 के फ़ाइनल में भी दोनों टीमें आमने-सामने थी और लोग चाहते हैं कि इस बार भी दोनों टीमें फ़ाइनल खेलें.

लेकिन इसके लिए पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड को सेमी फ़ाइनल में हराना होगा और फिर भारत को भी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जीत हासिल करनी होगी.

न्यूज़ीलैंड अपने बेहतरीन बल्लेबाज़ों और तेज़ गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतरेगा, जबकि पाकिस्तान भी अपने चर्चित गेंदबाज़ों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

शेन वॉटसन का मामना है कि सेमी फ़ाइनल में जिस तरह जगह बनाई है, वो उनके पक्ष में जाता है और वे सेमी फ़ाइनल में अधिक आज़ादी से खेलेंगे.

उन्होंने कहा कि कई टूर्नामेंट्स में एक टीम किसी तरह फ़ाइनल में पहुँचती है और फिर ख़िताब भी जीत लेती है.

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का सफ़र

शेन वॉटसन का कहना है कि पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैांड के लिए ख़तरनाक साबित हो सकती है.

शेन वॉटसन के अलावा भी कई पूर्व क्रिकेटर और जानकार भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल होने की भविष्यवाणी कर रहे है.

दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने तो ट्विटर पर वोट लॉन्च किया है. 75 फ़ीसदी लोगों ने भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल के पक्ष में वोट दिया है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा है- एकाएक वर्ल्ड कप में रौनक वापस आ गई है. पाकिस्तान की टीम सेमी फ़ाइनल में आ गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल के बारे में क्या विचार है?

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी लिखा है कि पाकिस्तान के प्रदर्शन ने 1992 के विश्व कप की याद दिलाई है या फिर वर्ष 2007 की तरह फ़ाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

क्रिकेट पत्रकार बोरिया मजूमदार ने लिखा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल इस वर्ल्ड कप को सर्वश्रेष्ठ बना सकता है.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

शुरू में पाकिस्तान के प्रदर्शन से नाराज़ रहे पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर भी अब भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल की पैरवी कर रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के सेमी फ़ाइनल में पहुँचने से पहले ही कहा था कि अगर पाकिस्तान की टीम सेमी फ़ाइनल में पहुँच जाती है, तो वो फ़ाइनल ज़रूर खेलेगी.

छोड़िए X पोस्ट, 7
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 7

इस वर्ल्ड कप में कैसा रहा है पाकिस्तान और भारत का सफ़र

भारतीय टीम

इमेज स्रोत, Daniel Pockett-ICC

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपना पहला मैच भारत से खेला था.

मैच बहुत रोमांचक रहा, लेकिन अंत में पाकिस्तान की टीम चार विकेट से हार गई.

वीडियो कैप्शन, जब बीबीसी को पर्थ एयरपोर्ट पर मिली टीम इंडिया

आख़िरी के आठ गेंद पाकिस्तान के लिए बुरे सपने की तरह साबित हुए.

भारत को जीत के लिए आठ गेंद पर 28 रन चाहिए थे. लेकिन विराट कोहली की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत जीत गया.

आख़िरी ओवर तो घटनाक्रम से भरपूर रहा. जिसमें एक नो बॉल और एक वाइड भी रही.

भारत से हार से परेशान पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी उस समय सदमे में आ गए, जब पाकिस्तान की टीम अपना अगला मैच ज़िम्बाब्वे से एक रन से हार गया.

पाकिस्तान पर जैसे आलोचनाओं की बौछार होने लगी और सब पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज़ से ही बाहर होने की भविष्यवाणी करने लगे.

लेकिन पाकिस्तान ने इसके बाद ज़बरदस्त वापसी की. पाकिस्तान ने अगले तीनों मैच जीते.

लेकिन सबसे अहम जीत रही दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़, जिसने भारत को भी हरा दिया था.

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Icon Sportswire

नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ जीत के बाद पाकिस्तान को अपना आख़िरी मैच बांग्लादेश से न सिर्फ़ जीतना था, बल्कि ये भी उम्मीद करना था कि भारत अपना आख़िरी मैच ज़िम्बाब्वे से हार जाए और उसका रन रेट भी कम रहे.

उसी स्थिति में पाकिस्तान सेमी फ़ाइनल में पहुँच पाता. लेकिन उससे पहले ही नीदरलैंड्स ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए सारे समीकरण बदल दिए.

वीडियो कैप्शन, टी20 वर्ल्ड कप में किसे सपोर्ट कर रहे ये भारतीय पति और पाकिस्तानी पत्नी?

नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ़्रीका को हरा दिया. इसके साथ ही भारत ज़िम्बाब्वे से खेलने से पहले ही सेमी फ़ाइनल में पहुँच गया, जबकि पाकिस्तान को बांग्लादेश को हराकर सेमी फ़ाइनल में पहुँचना था.

पाकिस्तान ने आसानी से बांग्लादेश को हरा दिया और सेमी फ़ाइनल में पहुँच गया.

दूसरी ओर भारत ने अपने शुरू के दोनों मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की. लेकिन दक्षिण अफ़्रीका से मिली हार के बाद भारतीय कैंप में थोड़ी घबराहट हुई.

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में बारिश ने खलल डाली और एक समय लगा कि बांग्लादेश जीत जाएगा.

लेकिन ऐसा हुआ नहीं और भारत ने मैच जीत लिया. ज़िम्बाब्वे से भी भारत जीता और सेमी फ़ाइनल में पहुँचा.

अब पहले सेमी फ़ाइनल में नौ नवंबर को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड का मुक़ाबला होगा, जबकि दूसरे सेमी फ़ाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर होगी.

फ़ाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाना है.

2007 का टी-20 वर्ल्ड कप

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 2007 वर्ल्ड कप

इमेज स्रोत, SAEED KHAN

पहला टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में दक्षिण अफ़्रीका में खेला गया था.

इसी साल वेस्टइंडीज़ में वनडे का वर्ल्ड कप हुआ था और भारत की टीम का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा था.

सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली के रहते भारतीय टीम ग्रुप स्टेज़ से आगे नहीं बढ़ पाई थी.

पहले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने इन टॉप खिलाड़ियों को आराम दिया और महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम भेजी.

जबकि पाकिस्तान की टीम की कमान शोएब मलिक के पास थी. चार ग्रुप में टीमें बँटी थी. हर ग्रुप में तीन-तीन टीमें थी.

ग्रुप डी में भारत, पाकिस्तान और स्कॉटलैंड की टीमें थी. ग्रुप मैचों में भी भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था, जो टाई रहा था और बोल आउट में भारत विजयी रहा था.

उस समय सुपर ओवर की जगह मैच टाई होने पर बोल आउट होता था.

सुपर-8 के पहले ग्रुप में भारत को न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड के साथ रखा गया था, जबकि दूसरे ग्रुप में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें थी.

भारत अपने ग्रुप में टॉप पर रहा और न्यूज़ीलैंड दूसरे नंबर पर, जबकि दूसरे ग्रुप में पाकिस्तान शीर्ष पर था और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर थी.

सेमी फ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से और पाकिस्तान का न्यूज़ीलैंड से हुआ.

पहले सेमी फ़ाइनल में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से और दूसरे सेमी फ़ाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रनों से मात दी.

क्या हुआ था 2007 के फ़ाइनल में

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Hamish Blair

24 सितंबर 2007 को जोहानेसबर्ग में हुए फ़ाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी.

भारत ने 20 ओवरों में पाँच विकेट पर 157 रन बनाए. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने सबसे ज़्यादा 75 रन बनाए.

रोहित शर्मा ने आख़िर में 16 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से उमर ग़ुल ने तीन विकेट लिए.

पाकिस्तान को जीत के लिए 158 रन चाहिए थे. लेकिन पाकिस्तान ने ख़राब शुरुआत की और उसके दो विकेट सिर्फ़ 26 रन पर गिर गए.

साथ ही नियमित अंतराल पर विकेट भी गिरते रहे. एक समय पाकिस्तान का स्कोर था छह विकेट पर 77 रन.

पाकिस्तान की ओर से इमरान नज़ीर ने 33 और यूनुस ख़ान ने 24 रनों की पारी खेली.

लेकिन मिसबाहुल हक़ आख़िरी तक डटे रहे और मैच को रोमांचक बना दिया.

पाकिस्तान को आख़िरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की आवश्यकता थी. लेकिन पाकिस्तान के नौ विकट गिर चुके थे.

विजेता भारतीय क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, SAEED KHAN

महेंद्र सिंह धोनी ने सबको आश्चर्यचकित करते हुए आख़िरी ओवर जोगिंदर शर्मा को सौंप दिया.

जोगिंदर शर्मा ने पहली गेंद वाइड फेंकी. लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने कोई रन नहीं बनने दिया.

लेकिन मिसबाहुल हक़ ने अगली ही गेंद पर छक्का मार दिया. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को लगा कि मिसबाहुल हक़ पाकिस्तान को मैच जिता देंगे.

पाकिस्तान को अब चार गेंद पर छह रन की आवश्यकता थी.

लेकिन अगली ही गेंद पर मिसबाहुल हक़ ने शॉर्ट फ़ाइन लेग के ऊपर से छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन श्रीसंत ने कैच लपक लिया.

फिर भारतीय खिलाड़ी ख़ुशी से झूम उठे और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था.

भारत पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुका था.

अब 15 साल बाद क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने हों और उन्हें एक बेहतरीन संघर्ष देखने को मिले.

लेकिन इसके पहले सेमी फ़ाइनल मैचों का करना पड़ेगा इंतज़ार.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)