टी20 विश्व कप: पाकिस्तान पर 'भगवा' वाले ट्वीट से घिर गए वेंकटेश प्रसाद

इमेज स्रोत, Gireesh Gv/The The India Today Group via Getty Im
भारत पाकिस्तान के बीच मार्च 1996 में बैंगलुरु में खेला गया वर्ल्ड कप का क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबला याद है?
ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत से अधिक आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद की दिलचस्प तू-तू-मैं-मैं के लिए याद किया जाता है.
हुआ यूँ था कि भारत के 287 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करना शुरू किया.
पाकिस्तानी बल्लेबाज़ आमिर सोहेल ने भारत के तेज़ बॉलरों की ख़ासी पिटाई की. सईद अनवर के साथ मिलकर दस ओवरों में उन्होंने 84 रन बटोर लिए थे और भारत का बड़ा लक्ष्य अचानक बौना नज़र आने लगा था.
फिर आया 15वां ओवर, जो वेंकटेश प्रसाद फेंक रहे थे. क्रीज़ से आगे निकलकर ऑफ साइड पर करारा चौका जड़ने के बाद सोहेल ने प्रसाद की तरफ़ कुछ ऐसा इशारा किया जैसे कह रहे हों कि अगली गेंद भी बाउंड्री पार जाएगी.
लेकिन अब बारी प्रसाद की थी. वेंटकेश को एक बार फिर बाउंड्री पार भेजने का इरादा रखने वाले आमिर एक बार फिर आगे आए, लेकिन प्रसाद ने इस बार चालाकी दिखाई और उन्हें बोल्ड कर दिया. और बोल्ड करने के बाद सोहेल को उनकी ही भाषा में जवाब भी दिया.
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप के बीच अब वेंकटेश प्रसाद एक बार फिर चर्चा में हैं और इसकी वजह है उनका एक ट्वीट.
पाकिस्तान के टी20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा, ''तो भगवा की मदद से पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में पहुंच गया है.''
वेंकटेश प्रसाद के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचना हो रही है.
दरअसल, नीदरलैंड्स की जर्सी का रंग नारंगी है. वेंकटेश प्रसाद ने इसे भगवा रंग से जोड़ते हुए ट्वीट किया और पाकिस्तान पर तंज कसा.
रविवार का दिन रहा रोमांचक
टी20 विश्व कप में रविवार का दिन काफ़ी रोमांच भरा रहा. रविवार को पहला मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच था. नीदरलैंड्स ने बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हरा दिया और इसी के साथ न सिर्फ़ भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंच गया बल्कि पाकिस्तान के भी विश्व कप सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गई.
दूसरा मुक़ाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच था जिसमें पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया और सेमीफ़ाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली.
तीसरा मुक़ाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच था. भारत ने इस मुक़ाबले में जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया.

इमेज स्रोत, ANI
सोशल मीडिया पर घिरे वेंकटेश प्रसाद
वेंकटेश प्रसाद के 'भगवा' वाले ट्वीट को लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है.
एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा, ''ये आदमी बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष बनना चाहता है या कर्नाटक का मुख्यमंत्री.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
शहंशाह नाम के एक यूज़र ने लिखा, ''खेल में धर्म घुसाने वाले वेंकटेश प्रसाद और वक़ार यूनुस एक ही जैसे हैं, बेकार आदमी.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
शहरयार रहमान नाम के यूज़र ने लिखा, ''कितनी नफ़रत है तेरे अंदर... गेम है ये गेम रहने दे. कुछ भी कर ले आईसीसी और बीसीसीआई दोनों तेरे को खड़े नहीं करने वाले. औसत से भी निचले स्तर का गेंदबाज़.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
कई क्रिकेट प्रशंसक इस ट्वीट पर आपत्ति जता रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे भारत की राजनीति से भी जोड़ा और इसे 2014 के बाद की राजनीति से प्रेरित बताया.
एक यूज़र ने लिखा, ''2014 के बाद से ये लोग बेनकाब हो रहे हैं. कई क्रिकेटर इस खेल के जेंटलमेन नहीं हैं वो सांप्रदायिक हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
एक अन्य यूज़र ने ट्वीट किया, ''इस बात में कोई संदेह नहीं है कि तुम एक औसत गेंदबाज़ ही रहोगे जो कभी भी कपिल, जहीर ख़ान, श्रीनाथ और कुंबले या आज के अर्शदीप की बराबरी भी नहीं कर सकते. तुम सिर्फ सोहेल की वजह से चर्चा में बरकरार हो. सिर्फ एक पारी के हीरो ही हो.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
अर्जुन नाम के एक यूज़र ने लिखा, ''भारत के पूर्व क्रिकेटरों पर शर्मिंदगी होती है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
विश्व कप के फ़ाइनल को लेकर अटकलें

इमेज स्रोत, ANI
सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान की एंट्री के साथ ही टी20 विश्व कप के फ़ाइनल मुक़ाबले को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. कई पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट प्रशंसक भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल मुक़ाबले की संभावना भी जता रहे हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल में आने से विश्व कप का रंग फिर से निखर गया है.
उन्होंने लिखा, ''अचानक विश्व कप में फ्लेवर वापस आ गया है. पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में आ गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल मुक़ाबले के बारे में क्या ख्याल है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए लिखा कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दिख रही भीड़ यह दिखाती है कि भारतीय टीम कितनी अहम है.
उन्होंने लिखा, ''मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भीड़ देखिए... यह एक रिमाइंडर है इस खेल के लिए भारत कितना ज़रूरी है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
वहृं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शॉन टेट का मानना है कि विश्व कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान भारत को हराकर पिछली हार का बदला लेगा.
उन्होंने ट्वीट किया, ''मुझे लगता है कि फ़ाइनल में पाकिस्तान भारत को हराएगा और बदला लेगा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
भारतीय टीम 10 नवंबर को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एडिलेड में सेमीफ़ाइनल खेलेगी. पाकिस्तान की टीम नौ नवंबर को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















