टी20 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया को रोकना क्या विरोधियों के लिए हो गया है मुश्किल?

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

'इंडिया विल विन. भारत वर्ल्ड कप लेकर जाएगा.'

मेलबर्न क्रिकेट मैदान के बाहर रविवार को बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव से बात कर रहे फैन्स ने ये दावा पूरे भरोसे के साथ किया.

क्रिकेट की अनिश्चितताओं को भुलाकर भविष्यवाणी करने वाले फैन्स को जब याद दिलाया गया कि ट्रॉफी तक पहुंचने के पहले टीम को दो जीत हासिल करनी हैं.

सेमीफ़ाइनल में (गुरुवार को) मुक़ाबला इंग्लैंड की मजबूत टीम से है तो फैन्स के समूह के बीच से एक ने तपाक से कहा, "इंडिया कौन सी पीछे है हमारी? भारत जीतेगा. 2022 का वर्ल्ड कप लेकर जाएगा."

इस बातचीत के कुछ मिनट पहले ही भारत ने 'उलटफेर में माहिर' ज़िम्बाब्वे पर 71 रन की बड़ी जीत हासिल की. बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में कुछ ओवरों को छोड़कर ज़िम्बाब्वे की टीम कभी संघर्ष में नहीं दिखी.

ग्रुप राउंड का ये पहला मैच था जहां रोहित शर्मा की टीम विरोधी टीम से मीलों आगे नज़र आई. भारत ने नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ भी 56 रन की बड़ी जीत हासिल की थी लेकिन उस मैच में टीम के कई कमज़ोर पहलू उजागर हुए थे.

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले मैच में टीम इंडिया ने लगभग हार के जबड़े से जीत छीनी थी और बांग्लादेश ने भी एक वक़्त सांसें फुला दी थीं. भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट और बांग्लादेश को पांच रन के अंतर से मात दी थी.

दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारतीय टीम को हार का झटका झेलना पड़ा.

भारतीय टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

'जीत के आना'

जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ भी फैन्स को टीम की खेल में वही कमज़ोर पहलू नज़र आए जो क्रिकेट एक्सपर्ट ने देखे. कप्तान रोहित शर्मा की नाकामी, स्पिनर्स के आला लय में न होने की दिक्कत और फ़ील्डिंग की कमज़ोरियां शिकायत की वजह बनीं लेकिन फिर भी मैच देखने पहुंचे और सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे फैन्स में से ज़्यादातर दावा कर रहे हैं कि अब 'भारतीय टीम को रोकना मुश्किल है.'

रोहित शर्मा और उनकी टीम वर्ल्ड कप के साथ घर लौटे, ऐसी ख्वाहिश तमाम पूर्व खिलाड़ी भी जाहिर कर रहे हैं. इनमें क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी हैं.

जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ मैच के एक दिन पहले भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने जन्मदिन मनाया.

इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर विराट को बधाई दी और कहा, "डियर विराट, वर्ल्ड कप के बीच (केक पर लगी) मोमबत्तियां बुझाते समय आप भी वही दुआ कर रहे होंगे जो दुनिया में मौजूद सारे भारतीय कर रहे हैं."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

24 साल के करियर के दौरान छह वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने कई बार बताया कि ऐसे टूर्नामेंट के दौरान परिवार और दोस्तों से लेकर फैन्स, टैक्सी ड्राइवर, होटल स्टाफ़ से लेकर हर कोई सिर्फ़ ट्रॉफ़ी जीतने की बात ही करता.

ये मांग खिलाड़ियों पर दबाव भी बनाती है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इससे वाकिफ हैं और वो कोई बड़ा दावा नहीं करना चाहते हैं.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

मिशन रोहित

इंग्लैंड के साथ मुक़ाबले को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, "इंग्लैंड एक अच्छी टीम है. ये एक अच्छा मुक़ाबला होगा. अगर हम सेमीफ़ाइनल में अच्छा खेल दिखाते हैं तो हम एक और बड़ा मुक़ाबला खेलेंगे."

यानी रोहित शर्मा एडिलेड जाकर फ़ाइनल खेलने के लिए वापस मेलबर्न आना चाहते हैं और यहीं संकेत मिलता है कि फैन्स और समर्थक जो सपने संजो रहे हैं, टीम इंडिया ने भी उन्हें अपना हिस्सेदार बना लिया है.

ये सपना कोई एक दिन में नहीं बुना गया है. याद कीजिए, वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपनी 'ड्रीम स्टोरी' का पहला पन्ना मेलबर्न में ही पाकिस्तान के खिलाफ़ लिखा था.

उस मैच में अविश्वसनीय जीत दिलाने वाले विराट कोहली को कप्तान रोहित शर्मा ने कंधे पर उठा लिया. अपने दौर के सबसे दिग्गज़ बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 'मनमुटाव' या 'कोल्ड वार' की ख़बरें कई बार मीडिया में आई हैं.

दोनों बल्लेबाज़ों के फैन्स अक्सर सोशल मीडिया पर टकराते रहते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर विराट कोहली ही बने हुए हैं.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

बेजोड़ विराट

पांच मैच में 123 के ज़बरदस्त औसत के साथ विराट कोहली 246 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से तीन हाफ़ सेंचुरी निकल चुकी हैं. वो वर्ल्ड कप के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ हैं.

रोहित शर्मा टूर्नामेंट के ज़्यादातर मैचों में 'ऑफ़ कलर' रहे हैं लेकिन विराट कोहली ने टीम को उनकी नाकामी ज़्यादा खलने नहीं दी है. फ़ील्डिंग करते हुए विराट कोहली वैसे ही जोश में दिख रहे हैं, जो अर्से से उनकी पहचान रही है. उनकी बल्लेबाज़ी और 'बॉडी लेंग्वेज' देखकर टूर्नामेंट में कवरेज़ कर रहे कमेंटेटर और क्रिकेट समीक्षक कहते हैं कि कोहली 'विराट मिशन लेकर ऑस्ट्रेलिया आए हैं.'

रोहित शर्मा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ विराट कोहली की पारी को 'ट्वेंटी-20 की सर्वश्रेष्ठ पारी' बता चुके हैं. ग्रेग चैपल तक विराट कोहली की तारीफ़ में पन्ने रंग चुके हैं.

हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में मुश्किल वक़्त में हुई विराट साझेदारी में कोहली के जोड़ीदार थे. कोहली ने शुरुआत में बेरंग लग रहे केएल राहुल को भी लय में आने में मदद की है.

फैन्स और समीक्षकों को भारतीय गेंदबाज़ों की चौकड़ी (अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या) भी टीम की मजबूत कड़ी दिखती है. दस विकेट ले चुके अर्शदीप सिंह गेंदबाज़ों में सिरमौर बने हुए हैं.

सूर्यकुमार यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

आसमान पर सूर्यकुमार

टीम से आसमानी उम्मीद लगाने की वजह से सूर्यकुमार यादव का बेजोड़ प्रदर्शन भी है. फैन्स उन्हें स्काई (SKY) कहते हैं और वो इस नाम को सार्थक भी कर रहे हैं.

2021 में करियर की शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार यादव ट्वेंटी-20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज़ बन चुके हैं. उन्हें 360 डिग्री बल्लेबाज़ कहा जाता है और इसकी वजह क्या है, वो इस टूर्नामेंट में बखूबी बता रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव टूर्नामेंट में तीन हाफ सेंचुरी की मदद से 225 रन बना चुके हैं. उनका औसत है 75.

कप्तान रोहित शर्मा कहते हैं, " सूर्यकुमार यादव टीम के लिए जो कर रहे हैं, वो अविश्वसनीय है. मैदान पर आना और ऐसे अंदाज़ में खेलना, ये दूसरे खिलाड़ियों पर से दबाव हटा देता है."

रोहित ने आगे कहा, "हम उनकी क्षमता से वाकिफ हैं. इससे दूसरे छोर पर मौजूद खिलाड़ियों को अपना समय लेने में मदद मिलती है. जब वो बल्लेबाज़ी करते हैं तो डग आउट में भी राहत रहती है. हमें उनसे ऐसी ही उम्मीद थी और वो लगातार मजबूती हासिल करते जा रहे हैं."

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

क्रिकेट के तमाम जानकार भी दिल खोलकर सूर्यकुमार यादव की तारीफ़ में जुटे हैं.

ऐसे में जानना अहम होगा कि वो ख़ुद क्या कह रहे हैं. जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 61 रन (25 गेंद) की बेहतरीन पारी के लिए मैन द मैच चुने गए सूर्यकुमार ने कहा, टीम का माहौल बहुत अच्छा है. मेरा प्लान हमेशा साफ़ होता है. मैं कुछ अलग करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं.

उन्होंने कहा, "लेकिन हर आप शून्य से शुरू करते हैं. मैं जब बल्लेबाज़ी के लिए आता हूं तो हमेशा यही सोचता हूं."

सूर्यकुमार का ये बयान इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी भी हो सकता है. सूर्यकुमार यादव ने ट्वेंटी-20 इंटरनेशनल में इकलौता शतक (117 रन, 55 गेंद) इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लगाया है लेकिन भारत वो मैच हार गया था. सिरीज़ 2-1 से भारत के नाम ज़रूर रही थी लेकिन उम्दा पारी के बाद भी मैच हार की कसक बाकी रही.

एडिलेड में सूर्यकुमार यादव कसक और कसर दोनों निकालने के इरादे में रहेंगे. टीम और फैन्स का भरोसा बढ़ाने के लिए ये बात कम नहीं है.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)