भारत के बाद पाकिस्तान भी सेमीफ़ाइनल में, बांग्लादेश को हराया

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान की टीम हां ना, हां ना की परिस्थितियों से पार पाते हुए ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई है. पाकिस्तान ने रविवार को एडिलेड में खेले गए मुक़ाबले में बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया.
पाकिस्तान की जीत के साथ सेमीफ़ाइनल की सूरत भी तय हो गई है. ग्रुप 1 से न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड पहले ही सेमी फ़ाइनल में जगह बना चुके थे. रविवार को नीदरलैंड्स की दक्षिण अफ़्रीका पर जीत के साथ भारतीय टीम की जगह सेमीफ़ाइनल में पक्की हो गई.
पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफ़ाइनल की चौथी टीम के तौर पर प्रवेश कर लिया है.
भारतीय टीम को अभी जिंबाब्वे के ख़िलाफ़ मैच खेलना है. इसके जरिए तय होगा कि ग्रुप 2 कौन सी टीम सेमी फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड का मुक़ाबला करेगी और किस टीम की टक्कर इंग्लैंड से होगी.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया. दूसरे मैच में पाकिस्तान को जिंबाब्वे ने एक रन से हरा दिया. इस सनसनीखेज नतीजे के बाद क्रिकेट के कई जानकारों ने पाकिस्तान टीम के सेमी फ़ाइनल में पहुंचने के पहले ही घर वापसी का एलान कर दिया.
लेकिन पाकिस्तान टीम ने ज़ोरदार वापसी की और अगले तीनों मैच जीतकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली. पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को छह विकेट से हराया. बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से हराया.

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की अहमियत रखता था. बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीता और बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.
पाकिस्तान के शाहीन शाह आफ़रीदी ने चार विकेट लेकर बांग्लादेश के बड़े स्कोर तक पहुंचने के मंसूबे तोड़ दिए. बांग्लादेश ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 127 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए नजमुल शान्तो ने सबसे ज़्यादा 54 रन बनाए.
पाकिस्तान को कप्तान बाबर आज़म (25 रन) और मोहम्मद रिज़वान (32 रन) की ओपनिंग जोड़ी 57 रन की साझेदारी की. मोहम्मद नवाज़ (4 रन) ज़्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके. मोहम्मद हैरिस ने 31 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत के रास्ते पर बनाए रखा.
पाकिस्तान की टीम जब जीत से सिर्फ़ दो रन दूर थी तब इफ़्तिख़ार अहमद आउट हो गए लेकिन इससे मैच के नतीजे पर असर नहीं पड़ा
पाकिस्तान ने 11 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
अगर भारत ज़िम्बाब्वे के साथ जीत जाता है तो आठ अंकों के साथ वो पहले स्थान पर रहेगा और उसे सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना होगा.
दक्षिण अफ़्रीका-नीदरलैंड्स मैच
इसके पहले रविवार को ही नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ़्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया और पाकिस्तान को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीद दी. नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराया.
दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर चार विकेट के नुक़सान पर 158 रन बनाए.
नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत की और बिना कोई विकेट गवाए 50 रन बना लिए.
नीदरलैंड्स की तरफ़ से कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंदों का सामना करते हुए सबसे ज़्यादा नाबाद 41 रन बनाए. उनके बाद स्टीफ़न मेबर्ग ने 30 बॉल में 37 रन और टॉम कूपर ने 19 बॉल में 35 रन बनाए.
दक्षिण अफ़्रीका के लिए 159 रनों का लक्ष्य कोई मुश्किल नहीं लग रहा था लेकिन दक्षिण अफ्ऱीका ने 21 रन पर ही अपनी पहली विकेट गवां दी थी. इसके बाद जल्द ही टीम की दूसरी विकेट भी गिर गई.
100 रन पूरे होते-होते दक्षिण अफ्ऱीका के सात बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके थे. पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी.
गेंदबाज़ी की बात करें तो केशव महाराज ने सबसे ज़्यादा दो विकेट लिए और बाक़ी एक-एक विकेट एनरिच नॉर्टजे और एडेन मारक्रम ने लिए.
नीदरलैंड के कॉलिन एकरमैन को प्लेयर ऑफ़ द मैचर चुना गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















