टी20 विश्व कप: भारत-पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल में हो सकती है जंग, जगी उम्मीदें

- Author, नितिन श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, ऑस्ट्रेलिया से
टीम इंडिया के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की ख़बर ने मेलबर्न में फ़ैन्स का उत्साह भी दोगुना कर दिया है और ये भरोसा भी कि शायद भारत-पाकिस्तान का फ़ाइनल में मुक़ाबला हो सके.
दूसर तरफ एडिलेड में हो रहे ग्रुप टू के मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से जीत लिया है और सेमीफ़ाइनल में पहुंच गया है.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच एक महत्वपूर्ण भिड़ंत होनी थी लेकिन जिस तरह दक्षिण अफ़्रीका को नीदरलैंड्स ने पटख़नी दी, उससे भारतीय फ़ैन्स की ख़ुशी देखते बन रही है.
इस बार के विश्व कप में सिर्फ़ अमरीका और कनाडा से ही क़रीब साढ़े पांच सौ भारतीय फ़ैन्स का एक जत्था हर गेम में पहुंच रहा है और उन्हें आज के पहले थोड़ा डर था कि कहीं भारत सेमीफ़ाइनल में नहीं पहुंचा तो उनके प्लान का क्या होगा.
कनाडा के दीपक ने कहा, "अब तो हमें यक़ीन है कि कप भारत का है."
वहीं फ़्लोरिडा से सभी मैच देखने पहुँची रीटा रॉय का मत है, "अगर भारत और पाकिस्तान आगे नहीं बढ़ते तो यहां टूर्नामेंट का उत्साह ख़त्म हो जाता. अब सब कुछ वैसा हो जाएगा जैसे भारत-पाक मैच के पहले हुआ था."


टी-20 विश्व कप में रविवार को तीन अहम मुक़ाबले हैं
- रविवार को दक्षिण अफ्रीका और नीडरलैंड्स के बीच हुए एक मुक़ाबले में नीदरलैंड्स 13 रनों से जीता, जिसके बाद ये तय हो गया कि ग्रुप टू से भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंच गया है.
- ग्रुप वन से पहले ही न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुके हैं.
- पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में हुए मैच में पाकिस्तान ने पांच विकट से जत लिया है. ग्रुप टू से वो सेमीफ़ाइनल में पहुंच गया है.
- ग्रुप टू के एक और मैच में आज भारत और ज़िम्बाब्वे का मुक़ाबला होना है.


हालांकि अभी ये तय नहीं है कि भारत का सेमीफ़ाइनल एडिलेड में होगा या सिडनी में, लेकिन अभी से ही फ़्लाइटों के दाम चार गुने हो चुके हैं और होटलों में बुकिंग नहीं मिल रही है.
अगर मिल भी रही है तो जिनका दाम दस हज़ार रुपए प्रति दिन का कमरा था वे अब ढाई गुना दाम पर बुक किए जा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लगभग सभी बड़े शहरों में दक्षिण एशिया के लोगों की बड़ी आबादी रहती हैं और सभी को इंतज़ार है कि मेलबर्न में 13 नवंबर को होने वाले फ़ाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहुंचे और एक दूसरे से भिड़ें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












