भारत को फ़ाइनल खेलने के लिए ये करना होगा

आईसीसी ट्रॉफ़ी

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, एडिलेड ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में भारत ने अपने पांच ग्रुप मैचों में से चार जीत कर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है.

भारत कीभिड़ंत होनी है इंग्लैंड से, जो दूसरे ग्रुप से आ रही है और इन दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में ये पहला और नॉकआउट मुक़ाबला होगा.

दूसरे सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड की टक्कर पाकिस्तान से होनी है. ये मैच सिडनी में खेला जाएगा.

सवाल ये है कि एडिलेड में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले सेमीफ़ाइनल में भारत को क्या करना पड़ेगा जीतने के लिए.

एडिलेड का विकेट

एडिलेड ओवल मैदान की पिच उत्तरी स्टैंड से दक्षिण की तरफ़ बिछाई हुई है और हमेशा से बैटिंग के लिए बेहतरीन रही है.

गेंदबाज़ों को बदलते मौसम और बादल का इंतज़ार रहता है, यहाँ अपना जलवा दिखाने के लिए. लेकिन 2013 में इस पिच को ड्रॉप-इन पिच में बदल दिया गया था यानी एक ऐसी पिच जिसे बिछाया जाता है बनाया नहीं.

ख़ास बात ये है कि मैदान वाक़ई में ओवल शेप का है यानी सीधे या स्ट्रेट शॉट वाले छक्के लगा मुश्किल है लेकिन स्क्वायर बाउंड्री छोटी है जिसे भारतीय बल्लेबाज़ों को टार्गेट करना होगा.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

बड़े स्कोर की उम्मीद

ग्राउंडस्टाफ़ बिली जॉन ने बीबीसी को बताया, “क्योंकि मैच शाम को शुरू होगा तो समंदर से चलने वाली हवा तेज़ या धीमी गेंदबाज़ी की दिशा तय करेगी. फिर भी बड़ा स्कोर तो होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि विकेट सॉलिड है.”

अगर भारत टॉस जीतता है तो उसे पहले बल्लेबाज़ी चुननी चाहिए क्योंकि एडिलेड के टी-20 इतिहास में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम की जीत का प्रतिशत ज़्यादा है.

चीफ़ कोच राहुल द्रविड़ इस बात का साफ़ इशारा कर चुके हैं कि वे एडिलेड की विकेट और मौसम के हालातों को देखते हुए फ़ाइनल 11 खिलाड़ियों के बारे में फ़ैसला लेंगे.

ज़िम्बाब्वे से जीत के बाद उन्होंने कहा था, “टीम के सभी 15 खिलाड़ियों के बारे में सोचा जाएगा फ़ाइनल टीम चुने जाने के पहले. और किसी के भी खेलने या न खेलने से टीम कमज़ोर नहीं होगी”.

पहले बात राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के सामने मौजूद चुनौतियों की.

क्रिकेट स्टेडियम

कप्तान की फ़ॉर्म

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

तो पहली चिंता ख़ुद कप्तान रोहित शर्मा ही हैं.

इस टूर्नामेंट में बतौर सलामी बल्लेबाज़ उनके स्कोर रहे हैं 4, 53,15, 2 और 15 रन.

जो एक फ़िफ़्टी थी वो सिडनी में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ थी जिसमें शुरुआती पारी में उनका आसान कैच भी छूटा था जबकि बड़ी टीमों के साथ हुए मैच में वे ख़ासे असहज दिखे हैं.

उनके ओपनिंग पार्टनर केएल राहुल पांच में से पिछले दो मैचों में अर्धशतक मारे हैं लेकिन पहले तीन मैचों में उनका स्कोर भी 4, 9 और 9 रन ही था.

मुद्दे की बात ये कि भारतीय सलामी जोड़ी को बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और सैम करेन की तेज़ गेंदबाज़ी पर पहले पांच ओवर में बिना विकट गँवाए तेज खेलना पड़ेगा.

क्योंकि टी-20 विश्व कप में अभी तक जिन सलामी बल्लेबाज़ों का पावरप्ले में सबसे ख़राब रिकार्ड रहा है उनमें रोहित शर्मा और केएल राहुल शामिल हैं.

भारतीय ख़ेमे को इस मैच में भी अपने मध्यक्रम से शायद सबसे ज़्यादा उम्मीद रहेगी.

क्योंकि वन-डाउन खेलने वाले विराट कोहली और टू-डाउन पर आने वाले सूर्यकुमार यादव दोनों ने लगभग सभी मैचों में टीम को शुरुआती झटकों से उबारा है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट के मुताबिक़, “भारत के लिए यही चीज़ कारगर रही है कि कोहली या सूर्यकुमार में से कोई एक आख़िरी ओवरों तक क्रीज़ पर रहा. इस लेवल के खिलाड़ी पारी संभाल भी सकते हैं और गेंदों को पार्क के बाहर भी पहुँचा सकते हैं”.

हार्दिक पंड्या भी टीम में अपनी भूमिका निभाते रहे हैं चाहे वो पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हुए पहले मैच में तीन विकेट हों या उसी में 40 रन बनाते हुए कोहली को दूसरे छोर पर सपोर्ट देना हो.

दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत

इमेज स्रोत, Getty Images

दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत?

राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के सामने बड़ा सिरदर्द है कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किस विकेटकीपर-बैट्समैन को मौक़ा दिया जाए और किसे बैठाया जाए.

दिनेश कार्तिक के पास तजुर्बा है और पिछले आईपीएल की शानदार बल्लेबाज़ी के आँकड़े भी. लेकिन इस टूर्नामेंट में वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं.

कोच द्रविड़ को ये भी सोचना पड़ेगा कि इंग्लैंड के पास आदिल राशिद और मोईन अली जैसे दो बेहतरीन स्पिनर हैं और उनके ख़िलाफ़ कार्तिक या ऋषभ में से कौन ज़्यादा कारगर हो सकता है.

पिछले मैच में ऋषभ को चांस मिला था लेकिन उन्होंने छक्का मारने के चक्कर में विकेट सस्ते में गँवा दिया.

सेमीफ़ाइनल में इस तरह की जल्दबाज़ी महंगी पड़ सकती है.

दिनेश कार्तिक के साथ मसला ये है कि वे स्लो-स्टार्ट लेते हैं. इस लिहाज़ से ऋषभ के चांस ज़्यादा हैं और उनके करियर के लिए ये मौक़ा अहम साबित हो सकता है.

अर्शदीप सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

गेंदबाज़ी में किसके ऊपर भार

गेंदबाज़ी से पहले बात टीम के ऑलराउंडर की. हार्दिक पंड्या तो अपने रोल निभा ही रहे हैं लेकिन भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में रवींद्र जडेजा को सबसे ज़्यादा मिस कर रही है.

टूर्नामेंट से पहले ही जडेजा को घुटने की चोट के चलते बाहर रहना पड़ा और उनकी जगह अक्षर पटेल को चुना गया, जो अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं.

चार मैचों में उन्हें सिर्फ़ तीन विकेट मिले हैं और बल्लेबाज़ी में उनका अभी तक सर्वाधिक स्कोर है सात रन.

मेलबर्न में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ फेंके अपने एकमात्र ओवर में उन्होंने 21 रन दिए थे और ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पिछले मैच में 3.2 ओवरों में उन्होंने 40 रन दिए.

भारतीय टीम प्रबंधन पर कश्मकश रहेगी कि उन्हें सेमीफ़ाइनल में जगह दी जाए या नहीं.

अगर कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को लगा कि एडिलेड का विकेट थोड़ा धीमा है और अच्छे-खुले मौसम में वो स्पिनरों की मदद करेगा तो युज़वेंद्र चहल को पक्का मौक़ा मिल सकता है.

वैसे भी इंग्लैंड के फ़ॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ डेविड मलान को पिछले मैच में चोट लगी थी और उनकी जगह इस मैच में फ़िल सॉल्ट को नंबर 3 पर उतारा जा सकता है.

जोस बटलर

इमेज स्रोत, Getty Images

सलामी बल्लेबाज़ बटलर तो फ़ॉर्म में आ ही चुके हैं और एलक्स हेल्स और बेन स्टोक्स, ये सभी तेज़ गेंदबाज़ी खेलने के माहिर हैं और श्रीलंका से हुए पिछले मैच में ही अपना जलवा दिखा चुके हैं.

ज़ाहिर है, अर्शदीप, भुवनेश्वर कुमार और शमी को सलामी जोड़ी के विकेट पावरप्ले के ओवरों में ही चटखाने होंगे जिससे अश्विन और चहल मध्यक्रम पर स्पिन का दबाव बना सकें.

दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पॉलक का मानना है, “सेमीफ़ाइनल में वहीं दो टीमें जीत कर आगे बढ़ेंगी जिनकी गेंदबाज़ी सधी रहेगी. क्योंकि अभी तक टूर्नामेंट कोई बहुत हाई-स्कोरिंग नहीं रहा है”.

बहरहाल, इस सेमीफ़ाइनल का नतीजा दिलचस्प इसलिए भी रहेगा क्योंकि भारत और इंग्लैंड अभी तक एडिलेड में एक भी टी-20 मैच नहीं हारे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)