गौतम गंभीर ने एशिया कप में पाकिस्तान की हार के बाद लहराया श्रीलंका का झंडा, वीडियो हुआ वायरल

इमेज स्रोत, TWITTER/GAUTAM GAMBHIR
श्रीलंका एशिया कप 2022 का नया चैंपियन बन गया है. दुबई के मैदान में खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में कप्तान दासुन शनाका की टीम ने पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया.
पाकिस्तान के सामने 171 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में वो केवल 147 रन ही बना सकी और श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया.
मैच के बाद सोशल मीडिया पर दोनों देशों से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लेकिन इन सबके बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर हो रहा है.
दरअसल, मैच के बाद भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर मैदान पर श्रीलंका का झंडा लहराया.
अब लोग गौतम गंभीर के इस अंदाज़ पर राय रख रहे हैं. एक ओर खेल भावना दिखाने के लिए उनकी वाहवाही की जा रही है तो दूसरी तरफ़ ये भी सवाल उठ रहे हैं कि अगर मैच का विजेता श्रीलंका की बजाय पाकिस्तान होता तो गंभीर क्या करते.
गौतम गंभीर पर क्या-क्या कह रहे हैं लोग?
श्रीलंका की ख़िताबी जीत के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज़ रहे गौतम गंभीर ने मैदान पर श्रीलंका के फ़ैंस के सामने उनके देश का झंडा लहराया.
गंभीर ने ख़ुद भी ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जैसे ही वो झंडा लहराते हैं, प्रशंसकों की भीड़ उत्साह से तालियां बजाने लगती है.
गंभीर ने इस वीडियो के साथ लिखा है, "सुपरस्टार टीम...जीत के असल हक़दार. मुबारक़ हो श्रीलंका."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
लेकिन ट्विटर पर ही कुछ लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले गौतम गंभीर ने श्रीलंका को असहज करने वाली टिप्पणियां दी थीं.
दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर ने टूर्नामेंट से पहले ये कहा था कि "श्रीलंका पाँच बार एशिया कप का विजेता रहा है, ये जानकर वो हैरान हैं."
श्रीलंका के पत्रकार अज़म आमीन ने लिखा है, "कमेंट्री के दौरान दिए कुछ बयानों की प्रशंसकों की ओर से आलोचना के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने श्रीलंका की जीत का जश्न मनाने के लिए उसका झंडा फहराया."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
एक श्रीलंकाई यूज़र ने गौतम गंभीर के वीडियो को कोट करते हुए लिखा कि उन्हें ये नहीं याद कि श्रीलंका ने कितने एशिया कप ख़िताब जीते और हमारे लड़कों ने छठा जीतकर उन्हें याद दिलाया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
कुछ यूज़र ये भी सवाल कर रहे हैं कि अगर पाकिस्तान जीतता तो भी क्या गौतम गंभीर उस मुल्क का झंडा ऐसे ही फहराते?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर के इस अंदाज़ की तारीफ़ करने वाले भी बहुत हैं. लोग इसे खेल भावना से जोड़ रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद भी हैं. एक यूज़र ने उन्हें बीजेपी का नॉन परफॉर्मिंग असेट (एनपीए) बताया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
रविवार को हुए निर्णायक मुक़ाबले में श्रीलंका की टीम ने 170 रन बनाए थे. इसमें अकेले भानुका राजपक्षे ने 71 रन बनाए. टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी लेने के बावजूद पाकिस्तान की टीम लक्ष्य हासिल करने में असफल रही और 147 रनों पर ही सिमट गई.
श्रीलंका ने छठी बार ये ख़िताब जीता है. अब वो इस सूची में सात बार विजेता रह चुके भारत से केवल एक ही कदम पीछे है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कोहली के प्रदर्शन पर दिया था ये बयान
एशिया कप में ये पहला मौका नहीं जब गौतम गंभीर के अंदाज़ या बयान की चर्चा हो रही हो.
इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ मुकाबले में अपने टी-20 करियर का पहला शतक जड़ा. कोहली ने तीन साल से क्रिकेट के किसी भी स्वरूप में 100 रन नहीं मारे थे.
हालांकि, गौतम गंभीर ने इसके बाद कहा था कि किसी भी युवा बल्लेबाज़ के लिए तीन साल तक शतक लगाए बिना भारतीय क्रिकेट टीम में बने रहना मुश्किल है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा था कि कोहली तीन सालों तक इसलिए टिक पाए क्योंकि उन्होंने बीते समय में बहुत रन बनाए थे.
उन्होंने अश्विन, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के नाम भी गिनाए, जिन्हें टीम से कभी न कभी ड्रॉप किया गया था.
एशिया कप में हांगकांग के ख़िलाफ़ हुए मैच में भी गौतम गंभीर ने टीम में सूर्यकुमार यादव की पोज़िशनिंग को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसके मायने यही निकाले गए कि उनका इशारा विराट कोहली की ओर है.
हांगकांग के ख़िलाफ़ सूर्यकुमार यादव ने केवल 26 गेंदों में 68 रन जोड़े थे. इसी मैच में कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी ख़ेली थी. टीम इंडिया ने ये मैच 40 रनों से जीता.
मैच के बाद जब गौतम गंभीर मैदान में विश्लेषण कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि "अगर सूर्या नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आएं तो ये कोहली की तुलना में बेहतर विकल्प होगा." गौतम गंभीर के इस बयान को विराट कोहली पर निशाना समझा गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
क्रिकेट में गौतम गंभीर का करियर
लेफ्ट हैंड बैट्समैन रहे गौतम गंभीर साल 2008 और 2011 वर्ल्ड कप में भारत के सफलतम बल्लेबाज़ रहे थे. वो भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर मैदान में उतरे.
अपने करियर में उन्होंने 56 टेस्ट, 147 वन डे इंटरनेशनल और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10 हज़ार से अधिक रन बनाए. इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गंभीर दिल्ली और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेले.
साल 2003 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने के 15 साल बाद गौतम गंभीर ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहने के बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनावों से गौतम गंभीर राजनीतिक मैदान में उतरे और पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बने.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















