सुनील गावस्कर पर क्यों भड़कीं अनुष्का शर्मा, क्या है पूरा मामला?

इमेज स्रोत, Getty Images
अभिनेत्री और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के एक बयान पर कड़ा ऐतराज़ जताया है.
दरअसल, गुरुवार को दुबई में आईपीएल का छठा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा था.
मैच के दौरान गावस्कर ने किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ मैच में कोहली के प्रदर्शन पर टिप्पणी की थी.
बैंगलोर के कप्तान कोहली ने पहली इनिंग में केएल राहुल के दो कैच छोड़े थे और इसी जीवनदान का नतीजा ये रहा कि राहुल ने शानदार शतक ठोंक दिया. यह तो पहली इनिंग का हाल रहा लेकिन दूसरी इनिंग में भी कोहली कोई कमाल नहीं दिखा सके.
कोहली बल्लेबाज़ी में भी नाकाम रहे और पाँच गेंदों पर सिर्फ़ एक रन बनाकर पैवेलियन चलते बने. इसी मैच के दौरान गावस्कर ने कोहली के खेल पर टिप्पणी की. बाद में यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इमेज स्रोत, IPL
सोशल मीडिया पर सुनील गावस्कर के बयान को अनुष्का के संदर्भ में 'ग़लत' अर्थों में जोड़कर देखा जा रहा है और जो प्रतिक्रियाएं आ रही हैं उनमें सुनील गावस्कर से माफ़ी माँगने तक की बात की जा रही है.
हालांकि सोशल मीडिया पर इस मामले के वायरल होने के बाद शुक्रवार शाम सुनील गावस्कर ने एक निजी न्यूज़ चैनल 'आज तक' से बात करते हुए कहा, "मेरा अनुष्का को दोषी ठहराने या उनपर किसी तरह का इलज़ाम लगाने का कोई इरादा नहीं था. मैं सिर्फ़ ये कहना चाह रहा था कि लॉकडाउन के कारण विराट कोहली हों या धोनी या कोई भी खिलाड़ी हो, उनको प्रैक्टिस करने का मौक़ा नहीं मिला और इसका असर सभी के पहले एक-दो मैच में देखने को भी मिला."
आईपीएल के दौरान की गई इस कमेंट्री में गावस्कर ये कहते हुए सुनाई देते हैं, "जब लॉकडाउन था तो सिर्फ़ अनुष्का की बॉलिंग की प्रेक्टिस की उन्होंने. वो वीडियो में दिखाई दिया. उससे तो कुछ नहीं बनना है."
इसके बाद सोशल मीडिया पर कई कमेंट्स आने लगे.
एक ओर जहां कुछ लोग इसे ग़लत अर्थ में ले रहे हैं और गावस्कर का विरोध कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गावस्कर के शब्दों को ग़लत संदर्भ में पेश किया जा रहा है.
जॉय भट्टाचार्य ने ट्वीट किया, "गावस्कर ने बस यही कहा था कि विराट प्रैक्टिस को लेकर इतने बेसब्र थे कि वो लॉकडाउन में भी अनुष्का के साथ क्रिकेट खेल रहे थे और पड़ोसियों ने इसका वीडियो भी बना लिया था. उन्होंने जो कुछ कहा, उसका ग़लत अर्थ निकाला गया. क्या आपने कुछ ऐसा सुना जो मैं नहीं सुन सका?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
लेकिन अनुष्का शर्मा ने गावस्कर के बयान पर कड़ा एतराज़ जताया है. उन्होंने अपने ग़ुस्से का इज़हार इंस्टाग्राम पर किया.
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "मिस्टर सुनील गावस्कर, मैं आपसे कहना चाहती हूँ कि आपका बयान बेहद अप्रिय है. मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप ऐसे बयान क्यों देते हो और एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को ज़िम्मेदार क्यों ठहराते हो. मैं अच्छी तरह से जानती हूँ कि आपने पिछले कुछ सालों में हर क्रिकेटर के निजी जीवन का सम्मान किया है तो आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा मेरे साथ भी होना चाहिए."
"मुझे यक़ीन है कि बीती रात से मेरे पति के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने के लिए आपके दिमाग़ में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आया हो. उन्होंने कहा कि यह साल 2020 है और मेरे लिए चीज़ें अब भी नहीं बदली हैं. कब ऐसा होगा जब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा और इस तरह की एकतरफ़ा टिप्पणियां नहीं की जाएंगी?"
"आदरणीय गावस्कर जी, आप एक महान खिलाड़ी हैं जिनका नाम भद्रजनों के इस खेल में ऊँचा स्थान रखता है. मैं बस आपको ये बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे कैसा लगा."
सोशल मीडिया पर #AnushkaSharma ट्रेंड कर रहा है.
बरखा दत्त समेत कई लोगों ने अनुष्का शर्मा के बयान का समर्थन किया है.
बरखा ने ट्वीट करके अनुष्का के एक इंटरव्यू का ज़िक्र किया है और 'ऐसी बेकार' की बातों का खुलकर विरोध करने के लिए उन्हें शाबाशी दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
अभिनेत्री ज़रीन ख़ान ने भी अनुष्का के समर्थन में ट्वीट किया है और लिखा है - यह तो हद ही हो गई, क्या आपको नहीं लगता?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इसी साल मई में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का उनकी छत पर क्रिकेट खेलते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
गुरुवार को हुए मुक़ाबले में पंजाब ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 206 रनों का भारी भरकम स्कोर बनाया था और फिर बैंगलोर को 109 रन पर समेट दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














