शाहीन शाह अफ़रीदी के घायल होने से क्या हार गई पाकिस्तान की टीम?

इमेज स्रोत, Mark Kolbe
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल के दौरान शाहीन शाह अफ़रीदी को चोट लगने की ख़बर सुर्ख़ियाँ बटोर रही है.
पाकिस्तान ये मैच हार गया और इंग्लैंड ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कप्तान बाबर आज़म ने भी शाहीन को लगी चोट का ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा कि शाहीन अगर घायल नहीं होते तो कुछ और भी हो सकता था.
हालाँकि बाबर आज़म ने साथ में ये भी कहा कि ये खेल का हिस्सा है.
शाहीन शाह अफ़रीदी ने जब चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप का मैच छोड़ा, उस समय इंग्लैंड को 29 गेंद में 41 रनों की आवश्यकता थी.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के ट्विटर हैंडल पर भी ये जानकारी साझा करके लोगों से पूछा गया है कि क्या शाहीन शाह अफ़रीदी का मैदान छोड़ना मैच का टर्निंग प्वाइंट था?
कई लोग ये मान रहे हैं कि शाहीन शाह अफ़रीदी का मैदान से चले जाना मैच का टर्निंग प्वाइंट था?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
लोगों की राय
लेकिन कुछ क्रिकेट प्रशंसक ये कह रहे हैं कि शाहीन शाह अफ़रीदी के रहते भी पाकिस्तान ये मैच नहीं जीत पाता.
क्योंकि इंग्लैंड के सामने लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था.
ये भी पढ़ें:-

इमेज स्रोत, Robert Cianflone
जिस समय शाहीन शाह अफ़रीदी को मैदान छोड़ना पड़ा, उस समय उन्होंने 2.1 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया था.
टी-20 मैच में एक गेंदबाज़ अधिकतम चार ओवर कर सकता है. यानी शाहीन शाह अफ़रीदी 11 गेंद और कर सकते थे.
पहले ओवर से ही जिस तरह शाहीन गेंदबाज़ी कर रहे थे, इससे शायद ही किसी को इनकार होगा कि वे ज़बर्दस्त फ़ॉर्म में थे.
उनकी कई गेंद इंग्लैंड के खिलाड़ियों को समझ में नहीं आ रही थी. टी-20 क्रिकेट में 11 गेंद कम नहीं होती.
शायद इसीलिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा- फ़ाइनल मैच के नतीजे पर शाहीन शाह अफ़रीदी की चोट का बड़ा असर पड़ा. पाकिस्तान को देखना बेहतरीन था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
सचिन तेंदुलकर ने भी ये बात स्वीकार की है कि अगर अफ़रीदी घायल नहीं होते, तो फ़ाइनल मैच और रोमांचक होता. सचिन ने इंग्लैंड को जीत के लिए बधाई भी दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी मानते हैं कि शाहीन को चोट लगने के साथ ही खेल ख़त्म हो गया. यानी इंग्लैंड के खाते में मैच चली गई थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
पत्रकार एहतेशामुल हक़ ने लिखा है कि आप शाहीन की मौजूदगी और उनके बिना मैच का अंतर समझ सकते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
पत्रकार कौशिक राज का कहना है कि पाकिस्तान ने बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- उन्होंने 138 रनों के लक्ष्य को 170 जैसा बना दिया था. अगर शाहीन घायल नहीं होते तो मैच और क़रीबी होता.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
अनवर लोधी ने लिखा है कि अगर शाहीन शाह अफ़रीदी अपना बचा हुआ ओवर कर लेते, तो मैच का नतीजा कुछ अलग ही होता.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
पाकिस्तान की हार से निराश शाहीन शाह अफ़रीदी ने भी ट्वीट करके लिखा है कि कड़ा परिश्रम जारी रहेगा. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा- इस मुल्क के लिए हमारा सब कुछ हाज़िर है. टीम का एक छोटा हिस्सा होने पर गर्व है. हमने अपना सब कुछ दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
ये भी पढ़ें:-

इमेज स्रोत, WILLIAM WEST
टी-20 वर्ल्ड कप में शाहीन शाह अफ़रीदी का प्रदर्शन
शाहीन शाह अफ़रीदी को जुलाई में श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के दौरान चोट लग गई थी.
घुटने की चोट के कारण शाहीन शाह अफ़रीदी एशिया कप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे.
साथ ही इसके बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सात टी-20 मैचों की सिरीज़ भी खेली, शाहीन उसमें भी नहीं खेल पाए.
लेकिन वर्ल्ड कप से पहले उन्हें फ़िट घोषित किया गया और उन्हें टीम में भी जगह मिली.
हालाँकि शाहीन शाह अफ़रीदी ने संभल कर शुरुआत की और अपनी गति पर भी नियंत्रण रखा.
इस कारण ये भी सवाल उठे कि शाहीन शायद पूरी तरह फ़िट नहीं हैं और पाकिस्तान ने बड़ा रिस्क लिया है.
इस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपना पहला मैच भारत के ख़िलाफ़ खेला था.
चोट के बाद खेल रहे मैच में शाहीन का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. भारत के ख़िलाफ़ मैच में शाहीन को एक भी विकेट नहीं मिला.
उन्होंने चार ओवर में 34 रन भी दिए.

इमेज स्रोत, WILLIAM WEST
पाकिस्तान ने अगला मैच ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ खेला और इस मैच में भी शाहीन को एक भी विकेट नहीं मिला.
पाकिस्तान ये मैच एक रन से हार गया. हालाँकि पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे के आठ विकेट गिराए, लेकिन शाहीन के खाते में एक भी विकेट नहीं आया.
नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ में शाहीन ने चार ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया.
लेकिन जिस तरह पाकिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में वापसी की, उसी तरह शाहीन ने भी प्रदर्शन किया.
शाहीन ने तीन ओवरों में 14 रन देकर तीन विकेट लिए और पाकिस्तान ये मैच भी जीता.
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में शाहीन ने मैच जिताऊ पारी खेली और 22 रन देकर चार विकेट लिए.
उन्हें मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सेमी फ़ाइनल में शाहीन ने 24 रन देकर दो विकेट लिए और अपनी अहम भूमिका निभाई.
और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में वे घायल हो गए और अपना स्पेल पूरा नहीं कर पाए.
इस विश्व कप में शाहीन ने सात मैचों में कुल 11 विकेट लिए.
अगर कुल अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें, तो शाहीन ने अभी तक 47 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 58 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















