गायकवाड़ ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, लेकिन स्टॉयनिस की पारी पड़ी चेन्नई पर भारी

गायकवाड़

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, विधांशु कुमार
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

सोलह साल पहले चेपॉक के इसी मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल का अपना पहला छक्का लगाया था.

पिछले डेढ़ दशक में उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच बार आईपीएल का चैंपियन बनाया और कई रिकॉर्ड तोड़े.

हालांकि, मुंबई इंडियंस के साथ चैंपियनशिप की सबसे सफल टीम होने के बावजूद एक रिकॉर्ड धोनी के पास नहीं था जिसे मंगलवार रात टीम के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पूरा किया – वो सुपरकिंग्स के पहले कप्तान बने जिन्होंने आईपीएल में शतक बनाया है.

उनसे पहले किसी कप्तान का सर्वाधिक स्कोर धोनी के 84 रन थे जो उन्होंने 2019 की सीज़न में बनाया था.

एक नया रिकॉर्ड गायकवाड़ के नाम रहा, लेकिन लखनऊ के बल्लेबाज़ मार्कस स्टॉयनिस ने भी एक रिकॉर्ड-तोड़ पारी खेली और मुश्किल हालात में वापसी करते हुए लखनऊ को जीत दिलाई.

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया क्योंकि वो रात में ओस पड़ने के बाद गेंदबाज़ी नहीं करना चाहते थे.

पहले बैटिंग करते हए चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे की पारियों की मदद से 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 210 रन बनाए. जवाब में लखनऊ की शुरुआत कमज़ोर रही और मेहमान टीम ने दो विकेट जल्दी खो दिए.

चेन्नई की टीम दबाव बढ़ा ही रही थी कि ऐसे में मार्कस स्टॉयनिस ने शानदार शतक लगाया और सिर्फ अपने दम पर लखनऊ को 6 विकेट से जीत दिला दी.

गायकवाड़ ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

गायकवाड़

इमेज स्रोत, ANI

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

जैसा इस आईपीएल में अब तक देखा गया है, चेन्नई के बल्लेबाज़ एक बार फिर पावरप्ले का पूरा फ़ायदा नहीं उठा सके. 6 ओवरों में टीम ने 2 विकेट खोकर 49 रन बनाए. ये स्कोर और भी कम हो सकता था अगर लखनऊ ने दो कैच ना छोड़े होते.

इन कैचों में एक खुद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का था. पारी के चौथे ओवर में केएल राहुल ने स्पिनर रवि बिश्नोई को गेंद थमा दी. उनके पहले ओवर की चौथी गेंद पर मैट हेनरी ने एक आसान सा कैच बैकवर्ड प्वाइंट पर टपका दिया. गायकवाड़ ने तय किया कि लखनऊ इस गलती का पूरा खमियाज़ा भुगतेंगे.

उन्होंने नौवें ओवर में अपनी फ़िफ़्टी पूरी कर ली. पचास बनाने में उन्हें सिर्फ 28 गेंदों की ज़रूरत पड़ी. उनके क्रीज़ पर डटे होने की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी भी संभल गई. हालांकि गायकवाड़ एक छोर पर तेज़ी से रन बना रहे थे, दूसरी छोर पर उन्हें वैसा समर्थन नहीं मिल रहा था जिसकी उन्हें उम्मीद थी.

रवींद्र जडेजा 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर मोहसिन ख़ान की गेंद पर आउट हो गए. गायकवाड़ को ज़रूरी सपोर्ट पांचवें नंबर पर आए शिवम दुबे के रूप में मिला. दोनों ने जमकर बैटिंग की और गायकवाड़ भी खुलकर खेलने लगे.

पारी के 18वें ओवर में उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर लिया और चेन्नई के लिए नया रिकॉर्ड बनाया.

गायकवाड़ 60 गेंदों पर 108 रना बनाकर नॉट आउट रहे. उन्होंने इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका आईपीएल में ये दूसरा शतक है.

उनकी पारी के बारे में मैथ्यू हेडन ने कहा, “इस पिच पर ऐसी पारी खेलना आसान नहीं है क्योंकि कई गेंद ठहर कर बल्ले पर आ रही थीं. इसके बावजूद गायकवाड़ ने ज़बरदस्त क्लीन हिटिंग की है.”

रवि शास्त्री ने कहा, “गायकवाड़ ने एक मुश्किल पिच पर बैटिंग को आसान बताया है. ये एक शानदार पारी है क्योंकि इसमें जंगली ताक़त नहीं बल्कि कलात्मकता और बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल किया गया.”

शिवम दुबे ने की छक्कों की बारिश

शिवम दुबे

इमेज स्रोत, ANI

शॉट्स खेलने में जिस ताक़त का ज़िक्र रवि शास्त्री कर रहे थे, वो गायकवाड़ के बल्ले से नहीं बल्कि शिवम दुबे के बैट से आया.

दुबे ने अपने कप्तान का बेहतरीन साथ दिया और 7 गगनचुंबी छक्के लगाकर चेन्नई के रनरेट को तेज़ी से बढ़ाया. उन्होंने 22 बॉल पर अपना अर्ध शतक पूरा किया और गायकवाड़ के साथ मिलकर 104 रनों की साझेदारी निभाई.

दुबे 66 के निजी स्कोर पर आखिरी ओवर में रन आउट हो गए लेकिन तब तक चेन्नई का स्कोर 200 के पार जा चुका था. सिर्फ़ 27 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए और 244 के रनरेट से स्कोर किया.

कमेंट्री कर रहे न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने शिवम दुबे की पारी की जमकर तारीफ़ की और कहा कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में होना चाहिए.

हेसन ने कहा, “उनके शॉट्स में इतना दम है कि कोई भी मैदान छोटा पड़ जाए. उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में होना चाहिए क्योंकि मिडिल ओवर्स में अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की पिचों पर उनकी ज़रूरत पड़ेगी.”

स्टॉयनिस का रिकॉर्ड

स्टॉयनिस

इमेज स्रोत, ANI

एक बड़े स्कोर का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत ख़राब रही जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डीकॉक को पहले ही ओवर में शून्य पर गंवा दिया. उन्हें दीपक चाहर ने बोल्ड किया. दूसरी छोर पर कप्तान केएल राहुल ने दो बाउंड्रीज़ ज़रूर लगाए लेकिन वो भी सिर्फ़ 16 रन बनाकर मुस्तफ़िजुर का शिकार बने.

वहीं तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए मार्कस स्टायनिस ने पिच पढ़ने में ज़्यादा वक्त नहीं गंवाया और 26 गेंदों पर अपनी हाफ़ सेंचुरी पूरी कर ली.

कप्तान राहुल के आउट होने के बाद नंबर चार पर आए देवदत्त पड़िक्कल ख़राब फॉर्म से जूझते रहे और एक भी गेंद ढंग से नहीं खेल पाए. वो 19 गेंदो पर 13 रन बनाकर आउट हुए.

लखनऊ के लिए ये एक तरह से अच्छी बात रही क्योंकि स्टॉयनिस को भी एक पार्टनर की तलाश थी जो तेज़ी से रन बना सके और ये कमी निकोलस पूरन ने पूरी की. पूरन ने 15 गेंदों पर 34 रन बनाए जिसमें 3 चौको और 2 छक्के शामिल थे.

पूरन शार्दुल ठाकुर की ओवर में कैच आउट हुए और स्टॉयनिस के साथ 70 रनों की मैच-जिताउ पार्टनरशिप की. स्टॉयनिस ने 17वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. आईपीएल में ये उनका पहला शतक है.

स्टॉयनिस

इमेज स्रोत, ANI

वो शतक बनाकर भी नहीं रुके और लखनऊ को एक लगभग हारी हुई पोजीशन से निकालकर आखिरी ओवर में 17 रनों की ज़रूरत के साथ जीत की दहलीज़ पर लाकर खड़ा कर दिया.

लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की ज़रूरत थी. स्टॉयनिस ने ओवर की पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर टीम को जीत के क़रीब पंहुचा दिया. इस ओवर में उन्होंने 4 बाउंड्री लगाई और लखनऊ को 6 विकेट से जीत दिलवाई.

स्टॉयनिस 63 बॉल पर 124 रन बनाकर नॉट आउट रहे. अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने आईपीएल के इतिहास में किसी रनचेज़ में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया.

इयान बिशप ने कमेंट्री के दौरान कहा, “इस आईपीएल में हमने कई महान मैच-विनिंग इनिंग्स, जैसे बटलर आदि के देखे हैं लेकिन इस पारी की बात ही अलग है. ये बेहतरीन तरह से प्लान किया हुआ और उस प्लान पर सावधानी से चलने वाली पारी रही है. किसी टारगेट को पीछा करने में ये सबसे शानदार पारियों में से एक है.”

आखिरी ओवरों में दीपक हुड्डा ने स्टॉयनिस का बढ़िया साथ दिया और 6 गेंदों पर 17 रन बनाकर मैच में अपना योगदान दिया. इस तरह लखनऊ ने ये मैच आखिरी ओवर में 6 विकेट रहते हुए जीत लिया.

इस सीज़न सुपरजायंट्स की सुपरकिंग्स पर ये लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने होम ग्राउंड लखनऊ में हराया था. इस जीत के साथ लखनऊ आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर पंहुच गई है जबकि चेन्नई एक पायदान लुढ़ककर पांचवें नंबर पर आ गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)