आईपीएल नीलामी: श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड जिसे मिनटों बाद ऋषभ पंत ने तोड़ा

इमेज स्रोत, Paul Kane/Getty Images
आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी रविवार को शुरू हो गई है. दो दिन चलने वाली ये नीलामी इस बार सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हो रही है.
पहले दिन की नीलामी में सबसे अधिक बोली जिसके लिए लगी वो हैं ऋषभ पंत. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में ख़रीदा और इसके साथ ही वो आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
हालांकि उनसे पहले श्रेयस अय्यर के लिए सबसे अधिक बोली लगी थी. उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
नीलामी के पहले दिन ये सबसे अधिक क़ीमत का पहला रिकॉर्ड था. लेकिन इसके कुछ मिनटों बाद ये रिकॉर्ड ऋषभ पंत के लिए लगी बोली के साथ टूट गया.

कितने टीम, कितने खिलाड़ी
इस बार की नीलामी में आईपीएल के 2025 और आगे के सीज़न के लिए 10 टीमें अपने-अपने खिलाड़ी चुनेंगी.
ये 10 टीमें हैं- चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियन्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलुरु और सनराइज़र्स हैदराबाद.
इस बार की नीलामी के लिए 2000 से अधिक खिलाड़ियों की लिस्ट से 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी हैं.
रिटेन करने वाले खिलाड़ियों के लिए रक़म मिलाकर हर टीम के पास बोली लगाने के लिए 120 करोड़ हैं.
सभी आईपीएल टीमों को अपने छह प्लेयर रिटेन करने की इजाज़त दी गई है जिनमें से अधिकतम पांच कैप्ड होंगे और दो अपकैप्ड.

इमेज स्रोत, R.SATISH BABU/AFP via Getty Images
टीमों को मिला आरटीएम क्या है?
पिछली बार की आईपीएल नीलामी में राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल किया गया था.
राइट टू मैच के तहत कोई टीम अपने पूर्व खिलाड़ी को अपने पास रख सकता है. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. अगर कोई टीम आरटीएम का इस्तेमाल करती है तो सबसे अधिक बोली लगाने वाली टीम को रकम बढ़ाने के लिए एक अंतिम बोली लगाने का मौक़ा दिया जाता है.
पुरानी फ्रेंचाइज़ी इस अंतिम बोली पर आरटीएम लगाने का विकल्प चुन सकती है.
कौन कितने में बिका?

इमेज स्रोत, R.SATISH BABU/AFP via Getty Images
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के अलावा जिस खिलाड़ी के लिए रक़म 20 करोड़ रुपये के पार गई है वो हैं वेंकटेश अय्यर. वेंकटेश अय्यर को कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा है.
केएल राहुल 14 करोड़ में दिल्ली की टीम में आ गए हैं. उनके लिए कोलकाता, बेंगलुरु, दिल्ली और चेन्नई ने बोली लगाई. चेन्नई ने उनके लिए 13.75 करोड़ की बोली लगाई, जिस पर दिल्ली ने 14 करोड़ की बोली लगाई.
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ और स्पिन गेंदबाज़ लियम लिविंगस्टन को रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलुरु ने 8.75 करोड़ खरीदा है.
भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ में गुजरात टाइटन्स ने खरीदा. उनके लिए राजस्थान ने 12 करोड़ की बोली लगाई थी, जिसे बाद में गुजरात ने बढ़ाया.
युज़वेन्द्र चहल को 18 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा है. उनके लिए हैदराबाद ने 17.75 करोड़ की बोली लगाई थी लेकिन उन्हें पंजाब ने खरीदा.
दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ डेविड मिलर के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.50 करोड़ की बोली लगाई. उनके लिए गुजरात ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया.
भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को 10 करोड़ में सनराइज़र्स हैदराबाद ने खरीदा है.
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. इसी के साथ ऋषभ पंत अभी तक के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.
ऋषभ पंत पिछले आईपीएल सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. ऋषभ पंत को कार एक्सीडेंट के चलते एक साल से भी ज़्यादा लंबे समय के लिए खेल के मैदान से दूर रहना पड़ा था.
मिचेल स्टार्क 11.75 करोड़ के साथ दिल्ली कैपिटल्स के पाले में आ गए. उनके लिए बेंगलुरु ने 10.50 करोड़ की बोली लगाई थी.
इसके बाद आए जोस बटलर को गुजरात टाइटन्स ने 15.75 करोड़ में खरीदा. उनके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 13.75 करोड़ की बोली लगाई. लेकिन गुजरात टाइटन्स ने उनके लिए 15.75 करोड़ की बोली लगाई जिसके बाद लखनऊ को पीछे हटना पड़ा.
श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा. इसके साथ ही वो इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. हालांकि उनका ये रिकॉर्ड कुछ वक्त तक ही रहा.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे. उनको कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
कगीसो रबाडा को 10.75 करोड़ में गुजरात ने ख़रीदा है. उनके लिए पंजाब किंग्स ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया है.
अर्शदीप को 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा. उन पर लग रही बोली 2 करोड़ से बढ़कर 15.75 करोड़ तक गई. पंजाब किंग्स ने आरटीएम का इस्तेमाल कर उन्हें खरीदा.
अब तक के सबसे महंगे बिके खिलाड़ी
- ऋषभ पंत, जिन्हें आईपीएल 2025 में 27 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा.
- श्रेयस अय्यर, जिन्हें आईपीएल 2025 में 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा.
- मिचेल स्टार्क, जिन्हें आईपीएल 2024 में 24.75 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा.
- पैट कमिंस, जिन्हें आईपीएल 2024 में 20.50 करोड़ में सनराइज़र्स हैदराबाद ने खरीदा.
- सैम कैरन, जिन्हें आईपीएल 2023 में 18.50 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा.
आईपीएल नीलामी है क्या?

इमेज स्रोत, Pankaj Nangia/Getty Images
आईपीएल का मेग ऑक्शन एक नीलामी इवेंट है, जिसके ज़रिए दस आईपीएल टीमें आगामी टूर्नामेंट के लिए नए खिलाड़ियों को चुनती हैं. बीसीसीआई इस मेगा ऑक्शन इवेंट का आयोजन करवाता है.
आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन पहली बार 2008 में हुआ था. इसके बाद से हर तीन साल बाद इसका आयोजन हो रहा है.
कैसे होती है नीलामी?
हर खिलाड़ी का बेस प्राइस तय होता है. इसी बेस प्राइस से उनकी बोली लगनी शुरू होती है. कोई भी टीम उस रकम से ज़्यादा की बोली लगाकर उस खिलाड़ी को ख़रीद सकती है.
अगर एक से ज़्यादा फ्रेंचाइज़ी उस खिलाड़ी को अपनी टीम में रखना चाहते हैं तो नीलामी शुरू होती है. अगर सबसे ज़्यादा बोली लगाने वाले को दूसरी टीमें चुनौती नहीं देतीं तो वो खिलाड़ी आख़िरी बोली लगाने वाली टीम में शामिल हो जाता है.
अगर किसी खिलाड़ी पर कोई भी बोली ना लगाए तो वो अनसोल्ड हो जाता है. सभी खिलाड़ियों के लिए बोली लगने के बाद, अनसोल्ड खिलाड़ियों का नाम फिर से लिया जाता है. टीमें उन्हें दूसरे दौर में ख़रीद सकती हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















