आईपीएल 2025: विराट का बल्ला चला, आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला गया. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया.
आईपीएल 2025: विराट का बल्ला चला, आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 59 रनों की आतिशी पारी खेली.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में शनिवार को इंडियन
प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला गया. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया.
इससे पहले, मैच मेंटॉस जीतकर आरसीबी ने गेंदबाज़ी करने का फै़सला किया था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी की और
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा.
आरसीबी की ओर से फ़िल सॉल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रन, विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 59 रन और आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों पर 34 रन की आतिशी पारी खेली.
आरसीबी ने 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 177 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
इससे पहले, बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स
के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तूफ़ानी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 56 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, सुनील
नरेन ने 26 गेंदों
में 44 रन बनाए.
आरसीबी की तरफ से गेंदबाज़ी में क्रुणाल पांड्या
ने तीन विकेट हासिल किए हैं.
बीबीसी हिंदी के इस लाइव ब्लॉग को अब विराम देने के वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल को इजाज़त दीजिए.
कल सुबह एक नए लाइव ब्लॉग के साथ फिर हाज़िर होंगे. तब तक आप बीबीसी हिंदी के होम पर मौज़ूद कुछ अहम खबरों को उनके साथ दिए गए लिंक पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं.
दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के ख़िलाफ़ आरोपों की जांच के लिए बनी सुप्रीम कोर्ट की कमिटी
इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली हाई कोर्ट के मौजूदा जज, जस्टिस यशवंत वर्मा के ख़िलाफ़ कथित आरोपों की जांच के लिए भारत के चीफ़ जस्टिस ने तीन जजों की एक कमिटी का गठन किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस कमिटी में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस, जस्टिस शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस, जस्टिस जीएस संधावालिया और कर्नाटक हाई कोर्ट की चीफ़ जस्टिस, जस्टिस अनु शिवरामन शामिल हैं.
चीफ़ जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा है कि फिलहाल के लिए जस्टिस यशवंत वर्मा को कोई न्यायिक ज़िम्मेदारी न सौंपी जाए.
सुप्रीम कोर्ट के बयान में ये भी कहा गया है कि दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस की रिपोर्ट, जस्टिस यशवंत वर्मा का जवाब और अन्य दस्तावेज़ कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं.
इमेज स्रोत, SUPREME COURT INDIA
बीते दिनों दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा पर आरोप लगे कि उनके आधिकारिक निवास से भारी मात्रा में नकदी मिली थी. जिसके बाद वो विवादों में घिर गए थे.
दरअसल उनके घर पर आग लग गई थी, जिसके बाद आग बुझाने की कोशिश में अग्निशमन कर्मियों को कथित तौर पर उनके घर से बड़ी मात्रा में कैश मिला था.
उस वक्त जस्टिस यशवंत वर्मा घर पर नहीं थे. हालांकि बाद में दिल्ली अग्निशमन विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने इस ख़बरों का खंडन किया और कहा कि जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से कोई कैश नहीं मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़, आईपीएल: रहाणे का बल्ला चला, केकेआर ने आरसीबी को दिया को 175 रनों का लक्ष्य
इमेज स्रोत, Pankaj Nangia/Getty Images
इमेज कैप्शन, वेंकटेश अय्यर का विकेट चटकाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रुणाल पांड्या
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेले जा रहे है आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य दिया है.
इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फै़सला किया था.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने तूफ़ानी अर्धशतक लगाते हुए 56 रनों की शानदार पारी खेली.
वहीं सुनील नरेन ने 26 गेदों में 44 रन जोड़े तो अंगकृष रघुवंशी 22 रनों पर 30 रन बनाए.
आरसीबी की तरफ से गेंदबाज़ी में क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट हासिल किए हैं.
इमेज स्रोत, bbc
गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती पोप फ़्रांसिस इस दिन आएंगे जनता के सामने
इमेज स्रोत, EPA-EFE
इमेज कैप्शन, पोप फ़्रांसिस
ईसाई धर्म के सबसे बड़े धर्मिक नेता और वेटिकन प्रमुख पोप फ़्रांसिस रविवार को पांच सप्ताह में पहली बार सार्वजनिक मौजूदगी दर्ज कराएंगे.
वेटिकन के मुताबिक़ पोप फ़्रांसिस उनको देखने के लिए आने वाले लोगों का रोम के जेमेली अस्पताल से अभिवादन करेंगे और आशीर्वाद देंगे.
88 साल के फ़्रांसिस की बीते 14 फरवरी को सांस लेने में बढ़ी दिक्कतों के कारण हालत गंभीर हो गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वेटिकन की ओर से पिछले सप्ताह जारी तस्वीर में उन्हें अस्पताल के चैपल में प्रार्थना करते दिखाया गया था.
वेटिकन ने शुक्रवार को कहा था कि पोप की हालत में सुधार है.
तेजस्वी यादव बोले- ‘नीतीश की ऐसी स्थिति तो सरकार कौन चला रहा है’
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव (फ़ाइल फ़ोटो)
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि हाल के दिनों में नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़े जिस तरह के मामले सामने आएं हैं, उसे देखते हुए ही आरजेडी और अन्य विपक्षी दलों ने सीएम के इस्तीफ़े की मांग की है.
उन्होंने कहा, ''उनके बारे में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. मुख्यमंत्री ने 2020 के दौरान पूर्णिया में कहा था कि ये उनका आख़िरी चुनाव होगा. अब ये सवाल उठ रहा है कि मुख्यमंत्री की जैसी स्थिति है, उसमें सरकार कौन चला रहा है.''
दरअसल 20 मार्च की शाम को पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में आयोजित सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्र गान के दौरान नीतीश कुमार अपने बगल में खड़े प्रधान सचिव दीपक कुमार से बात करने की कोशिश कर रहे थे.
इस दौरान वो मंच के नीचे खड़े पत्रकारों की तरफ़ हाथ जोड़ कर अभिवादन करते भी दिखे. .
इमेज कैप्शन, इसी कार्यक्रम के एक हिस्से में नीतीश कुमार राष्ट्र गान के दौरान भी हाथ हिलाते और अपने बगल में खड़े शख्स से कुछ कहते दिख रहे थे.
वहीं दीपक कुमार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे खड़े होने का इशारा करते रहे थे. इसी कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने सेपक टाकरा खेल का प्रतीक चिह्न ले जाकर एक टीवी चैनल के पत्रकार को दे दिया था.
इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद बिहार में विपक्षी दल नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
बीबीसी की पत्रकार दिव्या आर्य चमेली देवी जैन पुरस्कार 2024 में ‘ऑनरेबल मेन्शन’ से सम्मानित
बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य को ‘द मीडिया फाउंडेशन’ के द्वारा उत्कृष्ट महिला पत्रकारों को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित चमेली देवी जैन पुरस्कार 2024 में ‘ऑनरेबल मेन्शन’ से सम्मानित किया गया है.
ये सम्मान उन्हें 2024 में की गई सिरीज़, हिंदू धर्म: मेरा मर्म और हम, भारत के मुसलमान, के लिए दिया गया.
शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में ज्यूरी अध्यक्ष और ‘द सिटिज़न’ वेबसाइट की संपादक, सीमा मुस्तफा ने इसकी घोषणा की.
ज्यूरी की सामूहिक राय पढ़ते हुए उन्होंने कहा, “दिव्या की कहानियां आपको सोचने पर मजबूर करती हैं और गहराई से छू जाती हैं. उनकी पत्रकारिता साफ और सटीक है. कहानियों में पात्रों और उनके जीवन की परिस्थितियों को सुंदर तरीके से फिल्माया और पिरोया गया है जो कहानी के मर्म को साफगोई से दर्शाता है.”
ज्यूरी में स्वतंत्र पत्रकार राजेश जोशी और ‘स्क्रॉल’ वेबसाइट में संपादक सुप्रिया शर्मा भी थे.
इस सिरीज़ को फिल्माया और एडिट किया बीबीसी के वरिष्ठ वीडियो पत्रकार प्रेम बूमीनाथन ने.
स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक चमेली देवी जैन के नाम पर दिया जानेवाला ये पुरस्कार 1982 से भारतीय पत्रकारिता के कुछ सबसे प्रसिद्ध और सम्मानित व्यक्तियों को दिया गया है.
दिव्या आर्य की कुछ ख़ास रिपोर्ट्स आप नीचे दिए गए लिंक्स पर देख सकते हैं:
ब्रेकिंग न्यूज़, आईपीएल 2025 का पहला टॉस आरसीबी ने जीता
इमेज स्रोत, Gareth Copley/Getty Images
इमेज कैप्शन, नेट प्रैक्टिस के दौरान की रजत पाटीदार की तस्वीर
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीज़न का पहला मुक़ाबला खेला जा रहा है.
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फै़सला किया है.
कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. इस बार कोलकाता की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है, जबकि रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से कप्तानी कर रहे हैं.
नागपुर हिंसा में संपत्ति के नुक़सान की भरपाई उपद्रवियों की संपत्ति बेचकर : देवेंद्र फडणवीस
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, देवेंद्र फडणवीस (फ़ाइल फ़ोटो)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को हिंसा रोकने की कार्रवाई की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हिंसा और आगज़नी को जिन लोगों ने अंजाम दिया है उनकी संपत्तियां ज़ब्त की जाएगी.
उन्होंने कहा, ''अब दंगों में हुए नुक़सान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी. अगर दंगाई पैसे नहीं चुकाते हैं तो उनकी संपत्ति बेची जाएगी. इससे नुक़सान की भरपाई की जाएगी.''
उन्होंने कहा, "अभी तक हिंसा में शामिल 104 लोगों की पहचान की गई है और 92 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस का इरादा और लोगों को गिरफ़्तार करने का है.''
नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा के दौरान कई मकानों और दुकानों पर हमले हुए थे. उन्होंने कई वाहनों को जला डाला था.
दरअसल छत्रपति संभाजीनगर नगर में मौजूद औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों के आंदोलन के बाद नागपुर में हिंसा भड़की थी.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था कि आंदोलन के दौरान यह अफ़वाह फैलाई गई कि कब्र में मौजूद धार्मिक प्रतीक को नुक़सान पहुंचाया गया. इसके बाद ही नागपुर के महाल इलाके़ में हिंसा भड़की.
बिहार पुलिस ने बताया- तनिष्क शोरूम से करोड़ों के गहने लूटने वाले चुनमुन झा की मुठभेड़ में मौत
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अररिया के पुलिस अधीक्षक मुठभेड़ की जानकारी देते हुए
बिहार में अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने ये बताया है कि राज्य के आरा और पूर्णिया के तनिष्क ज्वैलरी शो-रूम में लूट को अंजाम देने वाले चुनमुन झा की मुठभेड़ में मौत हो गई है.
पुलिस ने चुनमुन झा का एनकाउंटर शनिवार तड़के साढ़े चार बजे अररिया में किया.
अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि दोनों लूट में चुनमुन झा का ही हाथ था.
उन्होंने कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स टीम चुनमुन को तलाश रही थी. इसी क्रम में नरपतगंज में उसका सुराग मिला.
एएसटीएफ ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन जवाबी कार्रवाई में उनकी मौत हो गई. 28 साल के चुनमुन के साथ मौजूद उनके साथी भाग निकले.
इनमें मोहम्मद मुश्ताक, कुमार विकास, नागेश, शहाबुद्दीन और दीपक कुमार शामिल हैं. सभी घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एसपी ने बताया कि अररिया के पलासी थाना क्षेत्र का निवासी चुनमुन पर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे और उनका अपराध का पुराना इतिहास रहा है.
इसराइल ने लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर शुरू किए हमले, एक की मौत
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, दक्षिणी लेबनान में इसराइली हमले के बाद उठता धुआं
इसराइल ने चेतावनी देने के बाद दक्षिणी लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हमला शुरू कर दिया है. इन ठिकानो से इसराइल पर किए गए रॉकेट हमलों के बाद उसने जवाबी कार्रवाई शुरू की है.
पिछले साल नवंबर में इसराइल और लेबनान के बीच युद्धविराम हुआ था. इसके बाद लेबनान में मौजूद ठिकानों की ओर से इसराइल पर किया गया ये पहला हमला था.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उन्होंने सेना को लेबनान में ‘आतंकवादियों के दर्जनों ठिकानों’ पर जोरदार हमलों का निर्देश दिया है.
दूसरी ओर लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि इसराइली हमलों में एक शख़्स की मौत हो गई है.
इससे पहले इसराइली सेना ने कहा था कि उसने लेबनान की ओर से दागे गए तीन रॉकेटों को नाकाम कर दिया. इस हमले में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
आरएसएस ने बांग्लादेश पर पेश किया प्रस्ताव, कहा- हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार
इमेज स्रोत, RSS
इमेज कैप्शन, अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते आरएसएस नेता सुनील आंबेकर (बाएं)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन (आरएसएस) की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च कमिटी अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बेंगलुरू में चल रही बैठक के दूसरे दिन बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ कथित हिंसा की घटनाओं पर प्रस्ताव पारित किया गया.
प्रस्ताव में बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के ख़िलाफ़ कथित हिंसा और अत्याचार पर गंभीर चिंता जताई गई है.
इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद रेडिकल इस्लामी तत्व हिंदुओं समेत दूसरे अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंसा कर रहे हैं.
आरएसएस की ओर से कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के ख़िलाफ़ अत्याचार मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है.
लेबनान के रॉकेट हमलों के ख़िलाफ़ इसराइल ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, लेबनान की ओर से किए गए रॉकेट हमलों के बाद इसराइल के सीमावर्ती शहर मेतुला में गश्त करते सैनिक
इसराइल ने लेबनान की ओर से किए गए रॉकेट हमलों के बाद उसे कड़ी चेतावनी दी है.
उसनेकहा है लेबनान के ख़िलाफ़ जोरदार कार्रवाई होगी. पिछले साल नवंबर में लेबनान और इसराइल के बीच युद्धविराम हुआ था. उसके बाद लेबनान का इसराइल पर ये पहला हमला था.
शनिवार को लेबनान के हमलों के बाद इसराइली शहर मेतुला में साइरन की आवाज़ें सुनाई दी. इसराइली सेना ने कहा कि उसने लेबनान की ओर से दागे गए तीन रॉकेटों को नाकाम कर दिया. इस हमले में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
हालांकि लेबनान के किसी भी समूह ने इसराइल पर हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. लेबनान के प्रधानमंत्री ने सेना से कहा है कि उनके देश को एक ‘नए युद्ध में घसीटा’ जा रहा है. लिहाजा सेना को पूरी तरह तैयार रहना चाहिए.
परिसीमन पर बनी ज्वाइंट एक्शन कमिटी में विरोध प्रस्ताव पारित, स्टालिन ने क्या कहा
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (फ़ाइल फ़ोटो)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व में परिसीमन को लेकर बनी ज्वाइंट एक्शन कमिटी ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसमें कहा गया है कि पारदर्शिता के बगैर और सभी पक्षों को शामिल किए बगैर ऐसी किसी भी कवायद का विरोध किया जाएगा.
चेन्नई में परिसीमन पर हो रही बैठक में तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, पंजाब, कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के नेता शामिल हुए.
दक्षिण भारत के राज्यों को लगता है कि 2026 के बाद होने वाला परिसीमन उन्हें राजनीतिक रूप से कमज़ोर कर सकता है.
हालांकि स्टालिन ने कहा है कि विपक्ष परिसीमन के ख़िलाफ़ नहीं है लेकिन बगैर सही फॉर्मूले के अगर इसे किया गया तो वो उन राज्यों को हतोत्साहित करेगा जिन्होंने जनसंख्या को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया है.
इससे पहले तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश सरकार पर तमिलनाडु के मुद्दों को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया है.
साथ ही ये भी कहा कि एमके स्टालिन परिसीमन का मुद्दा खुद बना रहे हैं.
ट्रंप ने कमला हैरिस और हिलेरी क्लिंटन की सिक्योरिटी क्लीयरेंस ख़त्म की, क्या है इसकी अहमियत
इमेज स्रोत, Reuters
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति चुनाव में उनकी प्रतिद्वंद्वी रहीं कमला हैरिस की सिक्योरिटी क्लीयरेंस ख़त्म कर दी है.
उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन समेत अमेरिकी प्रशासन के कई पूर्व अधिकारियों की भी सिक्योरिटी क्लीयरेंस ख़त्म कर दी है.
हिलेरी क्लिंटन 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप क्लिंटन की प्रतिद्वंद्वी रह चुकी हैं.
सिक्योरिटी क्लीयरेंस किसी भी अमेरिकी नागरिक को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी तक पहुंच की अनुमति देती है.
डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी महीने में ही कहा था कि वो जो बाइडन की सिक्योरिटी क्लीयरेंस ख़त्म करने जा रहे हैं.
ट्रंप ने इस बारे में अपनी नई घोषणा में इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि वो बाइडन परिवार के ‘किसी दूसरे सदस्य’ की सिक्योरिटी क्लीयरेंस ख़त्म कर रहे हैं.
ट्रंप की ओर जारी मेमोरेंडम में कहा गया है, "मुझे पूरा विश्वास है कि देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियों तक ऐसे लोगों की पहुंच राष्ट्र हित में नहीं है."
अमेरिका में ये परंपरा है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों और सुरक्षा से जुड़े पूर्व आला अधिकारियों से सिक्योरिटी क्लीयरेंस वापस नहीं लिया जाता है. इसे शिष्टाचार का प्रतीक माना जाता है.
जाने-माने साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को ज्ञानपीठ सम्मान देने की घोषणा, बीबीसी से क्या बोले, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Devendra Shukla
इमेज कैप्शन, कवि कथाकार विनोद कुमार शुक्ल रायपुर में रहते हैं.
साहित्य का प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ सम्मान इस बार हिंदी के कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल को दिए जाने की घोषणा हुई है.
ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलने की घोषणा पर विनोद कुमार शुक्ल ने बीबीसी से कहा, "ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलने से मुझे खुशी हुई. मैं अभी भी यह महसूस करता हूं कि मैं क्या कुछ और लिख सकता हूं, उसे लिखूं. मैं यह भी महसूस करता हूं कि मेरे लिखने के लिए अभी बहुत कुछ बचा हुआ है.''
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 1 जनवरी 1937 को जन्मे विनोद कुमार शुक्ल हिंदी के उन साहित्यकारों में से हैं, जिन्होंने साहित्य और भाषा में अपने मुहावरे गढ़े हैं.
उनके उपन्यास 'नौकर की कमीज', 'खिलेगा तो देखेंगे' और 'दीवार में एक खिड़की रहती थी' ऐसी रचनाएं हैं, जिन्हें दुनिया भर में सराहा गया. कई भाषाओं में इनके अनुवाद हुए. उनके कहानी संग्रह 'पेड़ पर कमरा', 'आदमी की औरत' और 'महाविद्यालय' भी बहुचर्चित रहे हैं.
वो पिछले 50 सालों से भी अधिक समय से लिख रहे हैं. उनका पहला कविता-संग्रह ‘लगभग जयहिंद’ 1971 में प्रकाशित हुआ था.
उसके बाद प्रकाशित 'वह आदमी चला गया नया गरम कोट पहनकर विचार की तरह', 'सब कुछ होना बचा रहेगा', 'कविता से लंबी कविता', 'केवल जड़ें हैं', 'एक पूर्व में बहुत से पूर्व', 'अतिरिक्त नहीं' जैसे उनके कविता संग्रह भी चर्चित रहे हैं.
उन्होंने बच्चों के लिए भी कई कहानियां लिखी हैं. 'हरे पत्ते के रंग की पतरंगी' और 'कहीं खो गया नाम का लड़का' बाल रचनाओं में शुमार हैं.
कविता और उपन्यास लेखन के लिए गजानन माधव मुक्तिबोध फ़ेलोशिप, रजा पुरस्कार, वीरसिंह देव पुरस्कार, सृजनभारती सम्मान, रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार, दयावती मोदी कवि शिखर सम्मान, भवानीप्रसाद मिश्र पुरस्कार, मैथिलीशरण गुप्त सम्मान, पं. सुन्दरलाल शर्मा पुरस्कार जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके विनोद कुमार शुक्ल को उपन्यास ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ के लिए 1999 में ‘साहित्य अकादमी’ पुरस्कार भी मिल चुका है.
दो साल पहले ही उन्हें पेन अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति के लिए नाबोकॉव अवार्ड से सम्मानित किया था. एशिया के वे पहले साहित्यकार हैं, जिन्हें इस सम्मान से नवाज़ा गया है.
पिछले ही साल साहित्य अकादमी ने उन्हें महत्तर साहित्य अकादमी की सदस्यता से सम्मानित किया था.
अभी तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.
सुनीता विलियम्स को ओवरटाइम वेतन देने के सवाल पर ट्रंप ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर अन्य दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के ज़रिए पृथ्वी पर लौट आए हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के अंतरिक्ष में ज़्यादा वक़्त बिताने पर ओवरटाइम का भुगतान करने के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है.
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के आठ दिन के मिशन पर गए सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर नौ महीने से ज़्यादा समय बिताने के बाद इस हफ़्ते की शुरुआत में धरती पर वापस लौटे हैं.
पत्रकारों ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति से अंतरिक्ष यात्रियों के ओवरटाइम को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “किसी ने कभी मुझसे इस बारे में बात नहीं की.”
उन्होंने कहा, “अगर मुझे करना पड़ा तो मैं अपनी जेब से इसका भुगतान करूंगा."
सुनीता विलियम्स अपने साथी अंतरिक्ष यात्री के साथ अंतरिक्ष में 286 दिन रहने के बाद पृथ्वी पर लौटी हैं.
बोइंग का जो स्टारलाइनर यान उन्हें वापस धरती पर लाने वाला था वो ख़राब हो गया था इसलिए उन्हें इतना लंबा इंतज़ार करना पड़ा.
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल उन्हें फ्लोरिडा के तट पर सुरक्षित रूप से लेकर उतरा था.
परिसीमन को लेकर चेन्नई में हो रही बैठक पर तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की ओर से चेन्नई में परिसीमन पर बैठक बुलाई गई है
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की ओर से बुलाई गई परिसीमन पर पहली संयुक्त समिति की बैठक में तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने प्रदेश सरकार पर तमिलनाडु के मुद्दों को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि एमके स्टालिन परिसीमन का मुद्दा खुद बना रहे हैं.
अन्नामलाई ने पत्रकारों से कहा कि जब से डीएमके ने सत्ता संभाली है, तमिलनाडु के मुद्दों को लगातार राजनीतिक लाभ के लिए नज़रअंदाज़ किया गया है.
उन्होंने कहा, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कभी भी केरल के लोगों से बात करने और मुद्दों को सुलझाने के लिए वहां नहीं गए, लेकिन आज उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री को एक बनावटी मुद्दे पर बात करने के लिए आमंत्रित किया है, जिसे उन्होंने खुद ही खड़ा किया है.”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “हमारी निंदा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के लिए है, जिन्होंने केरल के मुख्यमंत्री को बुलाया और तमिलनाडु की समस्याओं का समाधान नहीं किया.”
“डीके शिवकुमार सिद्दारमैया के ख़िलाफ़ अपनी चाल चल रहे हैं. यही वजह है कि वह तमिलनाडु आकर यह दिखाना चाहते हैं कि वह एक पैन-इंडिया नेता हैं और सिद्दारमैया एक क्षेत्रीय नेता हैं.”
परिसीमन के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने कहा है कि जनसंख्या मापदंड नहीं है और गृह मंत्री ने कहा है कि यह आनुपातिक आधार पर होगा.”
शनिवार को चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की ओर से परिसीमन पर पहली संयुक्त समिति की बैठक बुलाई गई है.
इस बैठक में शामिल होने के लिए एमके स्टालिन ने जिन राज्यों में विपक्ष की सरकार है उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया है.
इनमें केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब के मुख्यमंत्री को न्योता भेजा गया है.
हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बैठक से खुद को किनारे कर लिया है.
कर्नाटक में आज बंद का एलान क्यों किया गया है? जानिए हड़ताल के पीछे के कारण, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, 22 मार्च को विभिन्न कन्नड़ संगठनों ने कर्नाटक बंद का एलान किया है (सांकेतिक तस्वीर)
पिछले महीने कन्नड़ और मराठी भाषा को लेकर हुए झगड़े के ख़िलाफ़ कन्नड़ संगठनों के एक महासंघ ने राज्यव्यापी बंद के तहत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किए हैं.
कन्नड़ संगठनों के सदस्यों ने दोपहिया वाहनों से बेंगलुरु और दूसरे शहरों में जाकर दुकानदारों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की.
हालांकि प्रदेश में बस सेवा सामान्य है, लेकिन टैक्सी सर्विस यूनियन ने बंद का समर्थन किया है.
पुलिस कमिश्नर इयाडा मार्टिन मारबानियांग ने बीबीसी हिंदी को बताया कि बेलगावी में हालात सामान्य है. बेलगावी इस समस्या का केंद्र है, जहां से इस बहस की शुरुआत हुई.
बंद का ये एलान 24 फ़रवरी को हुई उस घटना के बाद किया गया था, जिसमें तीन किशोरों ने एक सार्वजनिक परिवहन बस कंडक्टर के साथ बस पास को लेकर झगड़ा किया था.
क्या है पूरा मामला?
ये घटना बेलगावी ग्रामीण तालुक में सामरा एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर हुई थी.
कंडक्टर ने बस में सफर कर रही लड़की को 'जीरो' टिकट दिया था. जीरो टिकट का मतलब फ़्री टिकट है, क्योंकि कर्नाटक में सरकारी बसों में महिलाएं मुफ़्त में यात्रा कर सकती हैं.
कहा जा रहा है कि इस छात्रा के साथ सफर कर रहे किशोर ने कंडक्टर को टिकट दिखा कर बताया कि उसने टिकट ले लिया है.
लेकिन बताया जा रहा है कि कंडक्टर ने उससे कहा कि 'जीरो' टिकट सिर्फ़ लड़कियों या महिलाओं के लिए है.
कंडक्टर ने लड़के से कहा कि उसे टिकट लेना पड़ेगा. कंडक्टर सिर्फ कन्नड़ में बोल सकते थे. जबकि लड़के और लड़की ने सिर्फ मराठी में बात की.
झगड़े के बाद, अगले बस स्टॉप पर मराठी संगठनों के समर्थकों ने कंडक्टर की पिटाई की. कंडक्टर की शिकायत के कुछ समय बाद, लड़की ने भी शिकायत दर्ज कराई और कंडक्टर के ख़िलाफ़ पोक्सो का मामला दर्ज कराया.
इस घटना के कारण बेलगावी और कोल्हापुर के बीच एक दिन के लिए यातायात बाधित रहा
मंत्रियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न पक्षों के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ गया और लड़की के परिवार ने शिकायत वापस लेने की पेशकश की.
भाषा का मुद्दा कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच 58 साल पुराने सीमा विवाद से जुड़ा हुआ है.