गुजरात टाइटन्स के ख़िलाफ़ मुंबई इंडियंस की हार, सवालों के घेरे में रोहित शर्मा क्यों?

इमेज स्रोत, Getty Images
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीज़न के नौवें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से मात दी.
गुजरात ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 197 रन का लक्ष्य रखा था. मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 160 रन ही बना पाई.
पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस इस सीज़न में लगातार दूसरा मैच गंवा बैठी है.
लगातार दूसरी हार के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म फिर से सवालों के घेरे में आ गया है. पहले मैच में खाता भी नहीं खोल पाने वाले रोहित शर्मा दूसरे मैच में भी अपनी पारी को 8 रन से आगे नहीं ले जा पाए.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

वहीं गुजरात के लिए जीत के हीरो साईं सुदर्शन रहे जिन्होंने 63 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 196 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
साईं सुदर्शन के अलावा गुजरात के गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज दो-दो विकेट हासिल करने में कामयाब रहे.
प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इसके साथ ही गुजरात इस सीज़न में अपनी पहली जीत दर्ज करने में कामयाब हो गया है.
रोहित शर्मा का खराब फॉर्म

इमेज स्रोत, Getty Images
197 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी.
रोहित शर्मा ने पहले ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका जड़कर पुराने तेवर दिखाने की कोशिश भी की.
लेकिन सिराज की अंदर आती गेंद पर वो बोल्ड हो गए और 8 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए.
रोहित शर्मा जिस वक्त आउट हुए उस वक्त मुंबई इंडियंस का स्कोर 0.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 8 रन था.
शुरुआती झटकों के बाद तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन तिलक वर्मा की पारी काफी धीमी रही और वो 36 गेंद में 39 रन बनाकर कृष्णा की गेंद पर पवेलियन वापस लौट गए.
सूर्यकुमार यादव अच्छे टच में नज़र आ रहे थे और उन्होंने 48 रन की पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को मुकाबले में बनाए रखने की भी कोशिश की. हालांकि सूर्यकुमार यादव को किसी और बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला.
मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 160 रन ही बना पाई.
वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो आईपीएल में उनका प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट जैसा शानदार नहीं रहा है.
रोहित शर्मा ने अभी तक आईपीएल में 258 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने करीब 29 के औसत से 6,628 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में दो शतक और 43 अर्धशतक हैं.
लेकिन बीते कुछ सालों में आईपीएल में रोहित शर्मा के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली है.
2016 के बाद कभी भी रोहित शर्मा आईपीएल के किसी भी सीज़न में 32 से ज़्यादा के औसत से रन नहीं बना पाए हैं.
2016 के बाद 2019 और 2024 में ही रोहित शर्मा ने एक सीज़न में 400 से ज़्यादा रन बनाए हैं.
2022 और 2023 में तो रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. 2022 में रोहित शर्मा ने 14 मैच में 19.14 के औसत से 268 रन बनाए थे.
2023 में रोहित शर्मा ने 16 मैच में 20.75 के औसत से 332 रन ही बनाए.
गुजरात का शानदार प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty Images
सीज़न का पहला मैच गंवाने के बाद शुभमन गिल की टीम ने ज़ोरदार कमबैक किया है. साईं सुदर्शन के अर्धशतक के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 38 रन की पारी खेली.
गिल ने साईं के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 78 रन की पार्टनरशिप की और बड़े स्कोर की नींव रखी.
जोस बटलर ने अच्छी शुरुआत को आगे बढ़ाते हुए 39 रन की पारी खेली. हालांकि मिडिल ऑर्डर में गुजरात का कोई भी बल्लेबाज़ 18 रन से ज़्यादा की पारी नहीं खेल पाया और गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया.
मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 29 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किए.
रोहित शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर भी उठे सवाल

इमेज स्रोत, Getty Images
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठे और यूज़र्स ने तो रोहित शर्मा के रिटायर होने की मांग तक कर दी.
प्रसून जैने ने लिखा, "ये बात कोई स्वीकर करे या नहीं, लेकिन रोहित शर्मा सिर्फ अपने पुराने प्रदर्शन की वजह से खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस को अब आगे के बारे में सोचना चाहिए."
रजत नाम के यूज़र ने लिखा, "रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिजेंड रहे हैं. लेकिन बीते कुछ सालों से उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है. मुंबई को बल्ले से एक लीडर की ज़रूरत है. लेकिन रोहित शर्मा में अब वो बात नहीं नज़र आती. शायद मुंबई इंडियंस को उनसे आगे बढ़कर बेहतर नतीजे मिले."
राजीव नाम के यूज़र ने रोहित शर्मा की तुलना धोनी से की.
उन्होंने लिखा, "धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बहुत सारी बातें होती हैं. लेकिन रोहित शर्मा को लेकर ऐसी बात नहीं होती हैं. धोनी विकेटकीपिंग से योगदान दे रहे हैं. लेकिन रोहित शर्मा तो अब कोई योगदान नहीं दे रहे हैं. फिर भी उनके रिटायरमेंट के बारे में बात नहीं होती."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित















