आईपीएल में हरभजन सिंह ने जोफ़्रा आर्चर पर ऐसा क्या कह दिया, जिस पर मचा हंगामा

हरभजन सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हरभजन सिंह राज्यसभा सांसद हैं और क्रिकेट मैचों में कमेंट्री भी करते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वाँ संस्करण शनिवार 22 मार्च से शुरू हो गया है. लेकिन दूसरे ही मैच में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया है.

सोशल मीडिया पर लोग मांग कर रहे हैं कि हरभजन सिंह को इस मामले में माफ़ी मांगनी चाहिए.

हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद भी है. आईपीएल के दौरान वे कमेंट्री पैनल में भी हैं.

रविवार को आईपीएल-18 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का मैच

ईशान किशन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राजस्थान के ख़िलाफ़ मैच में सनराइजर्स के ईशान किशन ने शतक लगाया

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में रिकॉर्ड 286 रन बनाए. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा बड़ा टीम स्कोर था.

इस मैच में राजस्थान के गेंदबाज़ रन रोकने में विफल रहे और सनराइजर्स के बल्लेबाज़ों ने उनकी जम कर धुनाई की.

ईशान किशन ने 106 रन बनाए, तो ट्रेविस हेड ने 67 रनों की पारी खेली. जबकि हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ 34 रन बनाए.

इस मैच में गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर ने चार ओवर में 76 रन दिए, जो आईपीएल में रिकॉर्ड है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. इस मैच में आर्चर ने 19 रनों की औसत से रन दिए.

इससे पहले आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे मोहित शर्मा. गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ मैच में मोहित ने 73 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था.

हुआ क्या था

जोफ़्रा आर्चर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राजस्थान की ओर से खेलते हुए आर्चर ने चार ओवर में 76 रन दिए, जो आईपीएल का सबसे महंगा स्पेल है

इस मैच के 18वें ओवर में जब जोफ़्रा आर्चर गेंदबाज़ी कर रहे थे, उस समय ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन बल्लेबाज़ी कर रहे थे.

क्लासेन ने इस ओवर में लगातार दो चौके मारे. इस दौरान कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने कहा, "लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज़ भागता है. और यहाँ पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज़ भाग रहा है."

जल्द ही हरभजन सिंह की इस टिप्पणी को लेकर विवाद पैदा हो गया. सोशल मीडिया पर तो लोगों ने हरभजन सिंह को कमेंट्री पैनल से बाहर करने की मांग करने लगे.

कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि जिस तरह जसप्रीत बुमराह पर विवादित टिप्पणी के बाद पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर ईशा गुहा ने माफ़ी मांगी थी, उसी तरह हरभजन सिंह को भी माफ़ी मांगनी चाहिए.

हरभजन सिंह

पिछले साल दिसंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में हुए तीसरे टेस्ट के दौरान ईशा गुहा ने जसप्रीत बुमराह को 'मोस्ट वैल्यूबल प्राइमेट' कह दिया.

उस समय कमेंट्री कर रही ईशा गुहा की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली और पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर के साथ बात हो रही थी.

क्रिकेट की बात करें, तो अक़्सर एमवीपी यानी मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर की बात की जाती है. ईशा और ब्रेट ली के बीच बुमराह को लेकर चर्चा भी ऐसी ही हो रही थी.

लेकिन ईशा ने बुमराह के संदर्भ में प्लेयर की जगह प्राइमेट कह दिया. प्राइमेट का अर्थ है वानर.

इस टिप्पणी को लेकर ईशा गुहा को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने इसे नस्लीय टिप्पणी कहा.

इस पर जब विवाद बढ़ा, तो ईशा गुहा ने विवादित टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगी ली थी.

सोशल मीडिया पर आलोचना

सोशल मीडिया पर कुछ लोग हरभजन सिंह की आर्चर पर टिप्पणी को 'नस्लीय' कह रहे हैं.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर सौरभ नाम के एक यूजर ने लिखा है- हरभजन सिंह पर एक साल के लिए बैन लगा देना चाहिए.

हाशिम तुफ़ैल नाम के एक यूजर ने लिखा है कि हरभजन सिंह ने आर्चर के बारे में ग़लत बोला है. उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए.

हालाँकि किंग नाम के एक यूजर का कहना है कि उन्होंने कमेंट्री लाइव सुनी है और हरभजन ने आर्चर की तुलना करते हुए ये कहा है कि जिस तरह आर्चर रन लीक कर रहे हैं, उसी तरह लंदन की टैक्सी में किराया बढ़ता रहता है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 3

कौन हैं जोफ़्रा आर्चर

जोफ़्रा आर्चर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जोफ़्रा आर्चर 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड की विजेता टीम का हिस्सा थे और उन्होंने बहुचर्चित सुपर ओवर भी किया था
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

जोफ़्रा आर्चर इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ हैं. आर्चर का जन्म बारबाडोस में हुआ था. उनके पिता इंग्लैंड के हैं और माँ बारबाडोस की. पिता के माध्यम से उन्हें ब्रिटेन की नागरिकता मिली.

उन्होंने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री ली थी. आर्चर वर्ष 2019 की इंग्लैंड की वनडे टीम का भी हिस्सा थे, जिसने वर्ल्ड कप जीता था.

आर्चर ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ फ़ाइनल मैच में सुपर ओवर फेंका था और मैच टाई समाप्त हुआ था और तकनीकी आधार पर इंग्लैंड की टीम विजेता घोषित हुई थी.

इस मैच का फ़ैसला बाउंड्री काउंट पर हुआ था, जिसके कारण इंग्लैंड ने बाज़ी मारी थी. इंग्लैंड की ओर से फ़ाइनल में 26 और न्यूज़ीलैंड की ओर से 17 बाउंड्रीज़ लगे थे.

वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने आर्चर को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द स्क्वाड चुना था. आईसीसी ने आर्चर को टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट में भी जगह दी थी.

वर्ष 2018 में आर्चर ने आईपीएल में एंट्री ली, जब राजस्थान रॉयल्स ने 7.2 करोड़ में उन्हें ख़रीदा.

उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ तीन सीज़न में खेले. आर्चर ने राजस्थान की टीम की ओर से 46 विकेट लिए.

आईपीएल 2020 के दौरान उन्होंने कुल 20 विकेट लिए थे. उस समय उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुना गया था, हालाँकि राजस्थान की टीम उस समय सबसे नीचे रही थी.

उंगली की सर्जरी और कोहनी पर चोट के कारण वे आईपीएल 2021 में नहीं खेल पाए. कोहनी के चोट के बावजूद मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2022 सीज़न के लिए आठ करोड़ में ख़रीदा. लेकिन वे इस सीज़न का एक भी मैच नहीं खेल पाए.

वर्ष 2023 में उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से पहला मैच खेला. हालाँकि मुंबई इंडियंस के साथ उनका सफ़र काफ़ी उतार-चढ़ाव वाला रहा. कई बार तो वे चोट के कारण दूर रहे. वे 2023 में मुंबई की ओर से चार ही मैच खेल पाए. 2024 में भी चार मैच के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वापस बुला लिया.

2025 सीज़न के लिए राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 12.50 करोड़ में ख़रीदा है. लेकिन पहले ही मैच में उनका प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है.

हरभजन सिंह का विवादों से नाता

श्रीसंत और हरभजन सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2008 की घटना के बाद हरभजन सिंह ने कई बार अपने व्यवहार के लिए खेद व्यक्त किया था

अपने क्रिकेट करियर के दौरान हरभजन सिंह का विवादों से ख़ूब नाता रहा है.

इनमें आईपीएल के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ मारने से लेकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ एंड्रयू सायमंडस से भिड़ना भी है, जो आज भी 'मंकी गेट' के नाम से मशहूर है.

वह अनुशासनहीनता के आरोप में भी कई बार सुधार के लिए एनसीए यानी नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजे गए ताकि अपना आचरण सुधार सकें.

श्रीसंत को मारा गया थप्पड़ तो उन्हें काफ़ी महँगा पड़ा था. ये घटना 2008 के आईपीएल की है, जब भज्जी मुंबई से और श्रीसंत पंजाब से खेलते थे.

हरभजन सिंह ने कई बार इसके लिए सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त किया, जबकि श्रीसंत ने भी बाद में कहा कि उन्हें भज्जी से कोई शिकायत नहीं.

जबकि ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू सायमंडस के साथ उनका विवाद सचिन तेंदुलकर के कारण सुलझा जब सचिन ने उनके पक्ष में गवाही दी.

हरभजन सिंह ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उसके बाद उन्होंने राजनीति में एंट्री ली और इस समय आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं.

लेकिन साथ ही वे कमेंट्री भी करते हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)