BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 17 अप्रैल, 2008 को 16:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिग बी का 'हनुमान प्रेम'

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन हनुमान चालीसा गा रहे हैं
मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन में एक गायक भी छिपा है. इससे कोई अनजान नहीं है. वे अपनी फ़िल्म नटवर लाल के समय से गाना गा रहे हैं. ये वर्ष 1978 की बात है.

लेकिन 30 साल बाद भी बिग बी के अंदर छिपा हुआ गायक रुका नहीं है. गाहे-बगाहे वे गायिकी में भी अपना हाथ आज़माते रहते हैं. अपने फ़िल्मी गानों से अलग उन्होंने एक क़दम और आगे बढ़ाया है.

अब उन्होंने एक भक्ति एलबम हनुमान चालीसा के लिए गाना गाया है. ये एलबम तैयार किया है आदेश श्रीवास्तव ने, जो अपने आप को बिग बी का हनुमान मानते हैं.

इस हनुमान चालीसा में कई गायकों ने अपनी आवाज़ दी है लेकिन इस एलबम में स्टार हैं बिग बी. अमिताभ बच्चन को इस एलबम से इतने ख़ुश हैं कि अब वो भगवद गीता पर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की लिखी कविताओं को भी रिकॉर्ड करने को तैयार हैं.

और हाँ, आपने बिल्कुल ठीक समझा ये काम भी उनके हनुमान यानी आदेश श्रीवास्तव ही करने वाले हैं. ज़ाहिर है आदेश श्रीवास्तव ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे.

आदेश कहते हैं, "अमित जी ने पहली बार मेरे लिए पंजाबी पॉप गीत फ़िल्म मेजर साब में गाया था. अब वे पहली बार भक्ति गीत भी मेरे लिए ही गा रहे हैं. मैंने हाल ही में अभिषेक को भी गवाया है."

तो क्या अब अगली बारी जया बच्चन और ऐश्वर्या की है....देखिए आगे आगे होता है क्या.

*****************************************************************

साहसी शाहरुख़

लगता है कि शाहरुख़ ख़ान साहसी होते जा रहे हैं. यश चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा और करण जौहर के साथ लगातार कई फ़िल्में करने के बाद अब वे कुछ नया करने की कोशिश में हैं.

शाहरुख़ ख़ान प्रियदर्शन की फ़िल्म कर रहे हैं

शाहरुख़ के क़रीबी फ़िल्मकारों में अब नया नाम है प्रियदर्शन का. वही प्रियदर्शन जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों के दौरान अपनी कई कॉमेडी फ़िल्मों के कारण ख़ूब वाहवाही लूटी है.

परेश रावल, ओम पुरी और राजपाल यादव के साथ फ़िल्म बनाने वाले प्रियदर्शन अब शाहरुख़ के साथ फ़िल्म बनाने जा रहे हैं. इस फ़िल्म का नाम है बिल्लू बार्बर.

और मज़े की बात ये है कि बॉलीलुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ इस फ़िल्म में टाइटिल रोल नहीं कर रहे हैं. टाइटिल रोल निभा रहे हैं प्रतिभाशाली इरफ़ान ख़ान, जो इस फ़िल्म में नाई की भूमिका निभाएँगे.

किंग ख़ान ने प्रियदर्शन के बिल्लू बार्बर को फ़ोन करके कहा- मैं फ़िल्म में डांस करूँगा और तुम एक्टिंग करो. शाहरुख़ के इस फ़ोन कॉल के बाद इरफ़ान की आँखों में एक ख़ास किस्म की चमक दिखने लगी है.

*****************************************************************

आमिर की डेल्ही बेली

तारे ज़मीं पर के बाद आमिर ख़ान एक और फ़िल्म बना रहे हैं. लेकिन इस बार वे इस फ़िल्म के निर्देशक नहीं होंगे. डेल्ही बेली नाम की इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे अभिनव देव.

डेल्ही बेली के निर्माता हैं आमिर ख़ान

अभिनव देव विज्ञापन की दुनिया का जाना-पहचाना नाम है. अभिनव शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन के साथ कई विज्ञापन बना चुके हैं.

दरअसल इस फ़िल्म में पहले रणबीर कपूर काम करने वाले थे. लेकिन तारीख़ की समस्या के कारण रणबीर कपूर ने फ़िल्म छोड़ दी. लेकिन इस फ़िल्म में आमिर के साथ मशहूर गोल्फ़ खिलाड़ी ज्योति रंधावा की पत्नी चित्रांगदा काम कर रही हैं.

चित्रांगदा पहले 'हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी' में काम कर चुकी हैं और अब ओनीर की फ़िल्म सॉरी भाई के साथ फ़िल्मों में वापसी कर रही हैं. इस फ़िल्म में चित्रांगदा के साथ-साथ शबाना आज़मी भी काम कर रही हैं.

*****************************************************************

ज़ी अवार्ड के लिए...

आजकल हिंदी फ़िल्मों के सितारे लंदन की ओर रुख़ कर रहे हैं. कारण है ज़ी सिने अवार्ड. ज़ी सिने अवार्ड समारोह इस महीने की 26 तारीख़ को लंदन में हो रहे हैं.

सोनम इस समय न्यूयॉर्क में छुट्टियाँ बिता रही हैं

रणबीर कपूर यशराज फ़िल्म्स की बचना ऐ हसीनों की शूटिंग के लिए लंदन में ही हैं. अवार्ड समारोह में उनके माता-पिता यानी नीतू कपूर और ऋषि कपूर भी लंदन पहुँच रहे हैं.

साँवरिया में रणबीर की को-स्टार सोनम इस समय न्यूयॉर्क में छुट्टियाँ बिता रही हैं. राकेश मेहरा की 'दिल्ली 6' के लिए लगातार हुई शूटिंग की थकान मिटाने वे न्यूयॉर्क पहुँची हैं.

सोनम के भी ज़ी सिने अवार्ड के समय लंदन पहुँचने की उम्मीद है. उन्होंने उन ख़बरों को ग़लत बताया है कि उन्होंने आदित्य चोपड़ा की फ़िल्म साइन की है, जिसमें उनके हीरो शाहरुख़ ख़ान हैं.

*****************************************************************

दीपिका का डबल तड़का

दीपिका पादुकोण इस समय चीन में शूटिंग कर रही हैं. लेकिन अपने अभी तक के छोटे फ़िल्मी करियर में वे दूसरी बार डबल रोल कर रही हैं.

दीपिका फिर डबल रोल कर रही हैं

ओम शांति ओम में डबल रोल के बाद वे निखिल आडवाणी की फ़िल्म चाँदनी चौक टू चाइना में डबल रोल कर रही हैं.

हालाँकि निखिल आडवाणी दीपिका की भूमिका के बारे में ज़्यादा कुछ बताने को तैयार नहीं हैं.

लेकिन हँसते हुए वे इतना ज़रूर कहते हैं- ये ओम शांति ओम के डबल रोल से काफ़ी अलग है. अजीब बात है ना कि अपनी आने वाली दो फ़िल्मों में से एक में वे डबल रोल में दिखेंगे.

और अपनी पहली फ़िल्म ओम शांति ओम में तो वे डबल रोल में थी ही. ये है दीपिका का डबल तड़का.

*****************************************************************

परेश की मराठी

परेश रावल अपनी आने वाली फ़िल्म मराठी को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. ये फ़िल्म 30 मई को रिलीज़ हो रही है. ये फ़िल्म परेश रावल के एक गुजराती नाटक पर आधारित है, जो सात साल तक थियेटर में चला था.

नाटक पर आधारित है मराठी

लेकिन इस नाटक पर फ़िल्म बनाना आसान नहीं था. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन एक अहम भूमिका करने वाले थे.

लेकिन भूमिका थोड़ी नकारात्मक होने के कारण उन्होंने अपने को इस फ़िल्म से अलग कर लिया.

इस फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह को एक अलग भूमिका निभानी थी लेकिन उन्होंने अमिताभ वाली भूमिका की. वैसे परेश रावल की इस फ़िल्म में काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका है.

बिपाशाबिल्लो रानी का ठेंगा
क्या समय आ गया है चीची भैया? बिल्लो रानी तक आपको ठेंगा दिखाने लगी हैं.
रणबीर कपूरचक दे रणबीर
चक दे के बाद शिमित अमीन ने अपनी फ़िल्म में शाहरुख़ को नहीं लिया है.
काजोलबिंदास काजोल का प्रेम
काजोल के दिल में अजय देवगन के अलावा दूसरा कौन बसता है!
प्रियंका चोपड़ा'बिकिनी बेबी' का सच
क्या करीना और प्रियंका चोपड़ा के बारे में ग़लत ख़बरें फैलाई जा रही हैं.
अमिताभ बच्चनछोटे पर्दे पर वापसी
अमिताभ एक बार फिर छोटे पर्दे पर एक रियलिटी शो के माध्यम से नज़र आएंगे.
करीना कपूरकमसिन काया का राज़
करीना कपूर कहती हैं कि वे विक्टोरिया बेकम के प्रभाव में दुबली नहीं हैं.
सैफ़ अली ख़ानसुपर स्टार बनने की रेस
हिंदी फ़िल्मों का सुपर स्टार बनने की रेस में एक और ख़ान शामिल हो गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
शाहरुख़ देंगे चक दे स्पीच
17 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'कारनेज बाई एंजेल्स' उतरेगी पर्दे पर
16 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भारतीय धारावाहिकों पर रोक
15 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
महिमा लेकर आई हैं थोड़ी सी मिठास...
15 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमिताभ ने आइफ़ा नामांकन घोषित किए
15 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'पूरा जीवन फ़िल्म में नहीं खपा सकता'
14 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा शेट्टी बनेंगी फ़िल्म निर्माता
12 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
विवादों के बाद रिलीज़ हुई क्रेज़ी-4
11 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>