BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 03 अप्रैल, 2008 को 15:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बिकिनी कन्याओं' का सच

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका अभी मियामी में दोस्ताना की शूटिंग कर रही हैं
भारत में गरमी पड़नी शुरू हो गई है और इस दौरान कई ऐसी फ़िल्में आ रही हैं, जिनके बारे में मीडिया में चर्चा है कि इसमें कई हॉट दृश्य हैं.

इन ख़बरों में ये कहा गया कि यशराज फ़िल्म्स की टशन में करीना कपूर ने बिकनी पहनी है...लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

हल्ला है कि प्रियंका चोपड़ा भी दोस्ताना में बिकनी में नज़र आएँगी...लेकिन अफ़सोस ये भी सच नहीं है.

प्रियंका कहती हैं, "इस फ़िल्म में समुद्र तट पर कई रोमांटिक दृश्य हैं. ये सच है कि हमलोग ऐसी पोशाक में होंगे जो समुद्र तट पर पहनी जाती है."

प्रियंका का कहना है कि निर्माता करण जौहर ने उन्हें बिकनी पहनने के लिए नहीं कहा है और वैसे भी मैं बिकनी पहनकर सहज नहीं रह पाती.

*******************************************************************

साथ-साथ सफल तिकड़ी

हीरो नंबर वन और कूली नंबर वन जैसी फ़िल्मों की तिकड़ी यानी गोविंदा, डेविड धवन और वासु भगनानी फिर साथ-साथ आ रहे हैं. डेविड धवन अपनी रचनात्मक ऊर्जा को बचाकर रखने के लिए छह महीने का ब्रेक लिया था.

डेविड धवन ने फ़िल्म पार्टनर बनाई थी

अब वे गोविंदा के साथ नई फ़िल्म लेकर आ रहे हैं. डेविड धवन कहते हैं, "इस साल मेरी पहली फ़िल्म मेरे प्रिय मित्रों निर्माता वासु भगनानी और अभिनेता गोविंदा के साथ होगी. गोविंदा के साथ तो डेविड की जोड़ी राम-लक्ष्मण की जोड़ी है."

लंबे समय बाद गोविंदा ने पिछले साल डेविड धवन के साथ पार्टनर की थी. पार्टनर चली थी और एक बार फिर गोविंदा का सितारा भी बुलंद हुआ. तो क्या डेविड धवन इस बार वासु भगनानी के लिए भी भाग्यशाली साबित होंगे.

डेविड धवन की इस फ़िल्म में गोविंदा के साथ होंगी लारा दत्ता. पार्टनर में भी लारा दत्ता थी लेकिन उनके हीरो सलमान ख़ान थे. तो देखिए इस बार गोविंदा और लारा की जोड़ी क्या कमाल दिखाती है.

*******************************************************************

लारा लप्पा

आजकल लारा दत्ता के सामने फ़िल्मों की झड़ी लगी हुई है. इस साल वे कई फ़िल्मों में काम कर रही हैं और उनके हीरो गोविंदा और अक्षय कुमार से लेकर शाइनी आहूजा तक हैं.

लारा दत्ता के सामने फ़िल्मों की झड़ी लगी है

देवदास पर सुधीर मिश्रा फ़िल्म बना रहे हैं और इस फ़िल्म में लारा दत्ता पारो की भूमिका निभा रही हैं. इस भूमिका को लेकर लारा काफ़ी उत्साहित हैं.

लारा दत्ता कहती हैं, "अभी तक मैंने जो भी भूमिका की है, ये भूमिका उससे काफ़ी अलग होगी. मुझे इसके लिए कई बदलाव लाने होंगे. लेकिन ये पीरियड फ़िल्म नहीं है."

डेविड धवन की फ़िल्म में वे गोविंदा के साथ काम कर रही हैं तो अक्षय कुमार के साथ भी वे फ़िल्म ब्लू कर रही हैं. इस फ़िल्म के लिए अक्षय कुमार ने ख़ुद लारा को डाइविंग सिखाई है....इसे कहते हैं गहरी दोस्ती.

*******************************************************************

बिपाशा की बेक़रारी

लारा दत्ता की बात करें तो वे पीरियड फ़िल्म में काम करने के लिए काफ़ी उतावली हैं. हो सकता है जल्द ही वे ऐसी फ़िल्म भी साइन कर लें.

पीरियड फ़िल्म के लिए बेक़रार हैं बिपाशा

लेकिन उनकी तगड़ी प्रतिद्वंद्वी बिपाशा बसु की ऐसी फ़िल्मों में काम करने की संभावना कम होती जा रही है. राज कुमार संतोषी की फ़िल्म अशोक और रितुपर्णो घोष की फ़िल्म द्रौपदी ठंडे बस्ते में रख दी गई है.

जबकि बेन किंग्सले की ताज महल पर बनने वाली फ़िल्म के शुरू होने के आसार फ़िलहाल तो नज़र नहीं आ रहे. इस फ़िल्म में बिपाशा को जहाँ आरा और ऐश्वर्या को मुमताज़ महल की भूमिका करनी है.

इससे तो यही लगता है कि बिपाशा को रेस जैसी फ़िल्म करके ही संतोष करना पड़ेगा. ख़बर ये है कि अब रेस का सिक्वेल आ रहा है. इस फ़िल्म में अक्षय खन्ना के अलावा सभी कलाकार होंगे, जिन्होंने रेस में काम किया था.

*******************************************************************

मियामी में मस्ती

करण जौहर की फ़िल्म दोस्ताना के कलाकार आजकल मियामी में रंग जमा रहे हैं. वैसे भी इस फ़िल्म की कहानी में दो लड़के अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम एक लड़की प्रियंका चोपड़ा को पटाने की जी-तोड़ कोशिश करते हैं.

जल्दी ही ऐश्वर्या राय भी मियामी पहुँच जाएँगी

कॉमेडी की रंग वाली इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान माहौल भी पार्टी जैसा है.

मियामी से प्रियंका ने मुझे बताया, "मधुर भंडारकर की गंभीर फ़िल्म फ़ैशन की शूटिंग के बाद मुझे इसी तरह के ब्रेक की ज़रूरत थी. ऐसा नहीं है कि हम मेहनत नहीं कर रहे हैं लेकिन ये फ़िल्म काफ़ी मनोरंजक है. अभिषेक और जॉन पहले मित्र हैं बाद में सह कलाकार."

प्रियंका के मुताबिक़ मियामी में फ़िल्म की शूटिंग मई के मध्य तक पूरी करनी है. उम्मीद है कि जल्द ही ऐश्वर्या और बिपाशा भी मियामी पहुँचने वाली हैं.

लेकिन फ़िलहाल प्रियंका को अकेले ही रहना होगा क्योंकि उनके ब्वॉय फ़्रेंड हरमन बवेजा अपनी पहली फ़िल्म लव स्टोरी 2050 पर काम कर रहे हैं.

*******************************************************************

ख़ुदा के लिए भारत में

पाकिस्तान में हंगामा मचाने के बाद मशहूर निर्देशक शोएब मंसूर की फ़िल्म ख़ुदा के लिए इस सप्ताह भारत में रिलीज़ हुई. चार दशक से भी ज़्यादा समय के बाद कोई पाकिस्तानी फ़िल्म भारत में रिलीज़ हुई है.

इस फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह ने भी भूमिका निभाई है

इस फ़िल्म में हिंदी फ़िल्मों के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी भूमिका निभा रहे हैं.

हाल ही में कई हिंदी फ़िल्में पाकिस्तान में रिलीज़ हुई हैं. इनमें शामिल है- तारे ज़मीं पर, रेस, वेलकम और आवारापन. ख़ुदा के लिए पाकिस्तान में काफ़ी चली है और इस फ़िल्म को काफ़ी सराहना भी मिली है.

अपनी फ़िल्म की रिलीज़ के लिए सिलसिले में शोएब मंसूर भारत आए हुए हैं और अपनी साफ़गोई के लिए चर्चित शोएब ने यहाँ तक कह दिया कि तारे ज़मीं पर को छोड़कर किसी भी फ़िल्म में ख़ास बात नहीं थी.

ख़ुदा के लिए क्या बात है....

मल्लिका शेरावतमल्लिका 'साध्वी'
चर्चित अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अब 'साध्वी' की भूमिका में नज़र आएंगी...
शाहरूख़'सिक्स पैक' के बाद
शाहरुख़ अब एक फ़िल्म में स्पाइडर मैन की भूमिका अदा करेंगे.
रणबीर कपूरबचना ऐ हसीनो...
गीत से आपको ऋषि कपूर की याद आती होगी पर तैयार रहिए रणबीर के लिए.
दीपिका पादुकोणबेवफ़ा नहीं हैं दीपिका
दीपिका का एक क्रिकेटर से प्रेम प्रसंग इतिहास की बात हो गई है.....लेकिन क्यों.
भूतनाथ ख़ुश हुए
भूतनाथ बने अमिताभ अपने निर्देशक के कौशल से बहुत प्रभावित हैं.
शाहरुख़ ख़ानशाहरुख़ की नई बाला
क्या किंग ख़ान फिर अपने से आधी उम्र की अभिनेत्री के साथ ठुमके लगाएँगे?
प्रियंका चोपड़ा (फ़ाइल फ़ोटो)'फ़ैशन' में प्रियंका
मधुर भंडारकर की आने वाली फ़िल्म 'फ़ैशन' को लेकर प्रियंका काफ़ी उत्साहित हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
भंसाली के फ़्रांसीसी ऑपेरा ने लुभाया
20 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'सेंसर बोर्ड का निर्णय अंतिम होना चाहिए'
19 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अफ़ग़ानिस्तान ने चुना पहला 'आइडल'
21 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर कहीं, लय कहीं और ताल का पता नहीं
22 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुपर स्टार बनने की रेस
25 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>