|
रणबीर कहेंगे बचना ऐ हसीनो... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सांवरिया के बाद रणबीर कपूर ने यशराज फ़िल्म्स की नई फ़िल्म साइन की थी. यह भी सुना गया था कि फ़िल्म में उनकी हीरोइनें बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण और मिनीषा लांबा हैं. इस फ़िल्म के नाम को लेकर काफ़ी जद्दोजहद रही और अब सुना जा रहा है कि यशराज फ़िल्म्स में एक नए नाम पर सहमति हो गई है. यह नाम रणबीर के पिता ऋषि कपूर पर फ़िल्माए गए एक मशहूर गाने का मुखड़ा है. जी हाँ, फ़िल्म का नाम है 'बचना ऐ हसीनो' जो क़र्ज़ में ऋषि कपूर पर फ़िल्माए गए एक लोकप्रिय गाने के बोल हैं. फ़िल्म आधी से अधिक बन चुकी है और समझा जा रहा है कि अगस्त में सिनेमाघरों में पहुँच जाएगी. *********************************************************** आजा नचले जिया... आप सोच रहे होंगे कि विवादास्पद फ़िल्म निशब्द में अपनी पहचान बना चुकीं जिया ख़ान आख़िर कहाँ गईं.
तो हम आपको बतादें कि वह अब निर्देशक केन घोष की नई फ़िल्म की हीरोइन हैं. फ़िल्म के नाम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन यह पता चल गया है कि इसमें हीरो शाहिद कपूर हैं. यह एक संगीतप्रधान फ़िल्म होगी और 'आजा नचले' के बाद एक बार फिर नृत्य इस फ़िल्म की जान होंगे. हॉलीवुड के कलाकारों जस्टिन टिंबरलेक और ब्रिटनी स्पीयर्स के साथ काम कर चुके नृत्य निर्देशक मार्टी इस फ़िल्म के लिए जिया और शाहिद को नृत्य को कुछ नए अंदाज़ सिखा रहे हैं. *********************************************************** स्कूल उर्फ़ पाठशाला एक और जानेमाने नृत्य निर्देशक भी इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं.
अहमद ख़ान ने फ़िल्म निर्मांण की दुनिया में क़दम रखा है और वह शिक्षक और शिष्य के आपसी संबंधों पर एक फ़िल्म बनाने जा रहे हैं. फ़िल्म का नाम है 'पाठशाला' और इसकी शूटिंग एक स्कूल कैंपस में हुई है. फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं शाहिद कपूर, नाना पाटेकर, आयेसा टाकिया और सुनील शेट्टी. इनके अलावा कुछ बाल कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएँगे जिनमें शामिल हैं चीनी कम से शोहरत पा चुकीं स्वीनी, फ़ना और तारा रम पम में नज़र आ चुके अली और नन्हे जैसलमेर के द्विज. फ़िल्म के लिए मुंबई के एक स्टूडियो में एक बड़ा सेट लगाया गया है जिससे लगता है आप किसी स्कूल में ही पहुँच गए हों. *********************************************************** कोकिलकंठी जूही कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अभिनय के साथ-साथ अपनी फ़िल्मों के गाने भी गाए हैं. केएल सहगल से लेकर सुरैया और अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर ख़ान की आवाज़ भी दर्शक सुन चुके हैं.
अब इस कड़ी में नया नाम है जूही चावला का. हाल ही में उन्हों ने संगीतकार विशाल-शेखर की जोड़ी के निर्देशन में रवि चोपड़ा की फिल्म 'भूतनाथ' के लिए एक गाना रिकॉर्ड करवाया है. यह गीत लिखा है जावेद अख्तर ने और इसे अमिताभ बच्चन की आवाज़ में भी रिकॉर्ड किया गया है. कहा जा रहा है कि इस अनाम फ़िल्म के लिए जूही चावला को यह गीत रिकॉर्ड कराने में केवल एक घंटे का समय लगा. जूही पिछले कुछ समय से शास्त्रीय संगीत की तालीम ले रही हैं और एक अच्छी गायिका बन कर उभर रही हैं. *********************************************************** निर्मात्री भी कभी अभिनेत्री थी स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी के रूप में घर-घर में जगह बना ली थी.
उसके बाद वह टेलीविज़न सीरियलों के निर्माण के क्षेत्र में दाख़िल हुईं और सुना गया कि इससे बालाजी टेलीफ़िल्म्स की एकता कपूर के साथ उनके रिश्तों में खटास भी आई. स्मृति के दो सीरियल 'थोड़ी सी ज़मीं...' और 'विरुद्ध' काफ़ी पसंद किए गए और उनका यह नया अंदाज़ भी दर्शकों को बेहद भाया. अब सुना है कि वह फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में अपनी क़िस्मत आज़माने जा रही हैं और एक कॉमेडी फ़िल्म बनाने की तैयारी में जुटी हैं. अभी उनकी फिल्म की पटकथा और कहानी पर काम चल रहा है और यदि सब कुछ ठीक रहा तो यह फिल्म जल्दी ही शुरू हो जाएगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'द एलीट स्क्वैड' को गोल्डन बियर17 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़िल्मफेयर में 'तारे ज़मीं पर' की धूम23 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सोनिया पर फ़िल्म रुकी, चुनाव बाद विचार04 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सिक्स पैक' के बाद स्पाइडरमैन की तैयारी02 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||