BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 14 जनवरी, 2008 को 12:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब शिल्पा पर सनी बनाएँगे फ़िल्म

शिल्पा
शिल्पा शेट्टी पर सन्नी देयोल फ़िल्म बना रहे हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर फ़िल्म बनेगी. ‘बिग ब्रदर’ की घटना के बाद ही सनी देओल ने शिल्पा पर फ़िल्म बनाने की तैयारी कर ली थी.

फ़िल्म का नाम ‘दी मैन’ है. लेकिन शिल्पा इतनी व्यस्त थीं की ख़ुद उन्हें समय ही नहीं मिला. अब बहुत जल्द ये फ़िल्म शुरू होगी और इस फ़िल्म की ख़ासियत ये होगी कि इसमें ‘बिग ब्रदर’ के वह शॉट्स भी शामिल किए जाएंगे जिस के कारण वह मश्हूर हुई.

शिल्पा फ़िल्म के साथ-साथ योग के गुर भी सिखाने जा रही हैं. अपना परफ़्यूम लॉंच करने के बाद शिल्पा ने अब योग के डीवीडी जारी किए हैं.

लेकिन एक मिनट.. ये भारतीयों के लिए नहीं है. लंदन, दुबई, उसके बाद यूरीपोय देश, अमरीका और फिर बाद में जाकर कहीं भारतीयों का नंबर आएगा.

शायद शिल्पा हमसे बदला ले रही हैं.... क्यों? वह इस लिए कि जबतक वह बॉलीवुड में थीं आपने उनकी कद्र कहाँ की थी. वो तो लंदन ने उनकी अदाओं को पहचाना, बस इसलिए वह उनके साथ पूरी तरह से वफ़ा कर रही हैं.

***************************************************************

वज़नी लारा

लारा दत्ता कि फ़िल्म पार्टनर पिछले साल सफल रही थी

ना ना हम ये नहीं कह रहे हैं कि लारा दत्ता मोटी हो गई हैं बलकि उनकी फ़ीस बहुत मोटी होती जा रही है. फ़िल्म ‘पार्टनर’ की सफलता के बाद उन्होंने अपनी फ़ीस एक दम 55 लाख रूपए कर दी.

और तो और उस फ़ीस के अलावा हेयर ड्रेसर और स्पॉट बॉय पर रोज़ाना 30 हज़ार रूपए का ख़र्च.

लारा जी एक मिनट.... कहीं आप को ये तो नहीं लगता कि पार्टनर आप की वजह से सफल हुई थी.

शायद आप के यही नख़रे हैं इसी लिए तो आप के हाथ में सिर्फ़ एक ही फ़िल्म ‘बंदा ये बिंदास है’ बची है.

***************************************************************

हॉलीवुड बॉलीवुड में

बेयॉन्से को बॉलीवुड फ़िल्म में लेने की तैयारी चल रही है

बॉलीवुड के सितारे हॉलीवुड की फ़िल्मों में काम करते रहे हैं. लेकिन अब बॉलीवुड में साजिद नाडयाडवाला हॉलीवुड के चोटी के सितारों को अपनी फ़िल्म में लेने की तैयारी में हैं.

अपनी फ़िल्म ‘कम्बख़्त इश्क़’ के लिए उन्होंने ऑर्नल्ड श्र्वाज़नेगर और बेयॉन्से नोवेल्स को लेने का फ़ैसला किया है और बात-चीत जारी है.

वैसे एक बात बताइए अगर हॉलीवुड के सितारे बॉलीवुड की फ़िल्मों में काम करने लगें तो ऐसी फ़िल्मों को क्या कहा जाएगा. ‘हॉली-बॉलीवुड’ या कुछ और.. नाम सोच कर बताइएगा.

***************************************************************

लापता तब्बू

तब्बू द नेमसेक के बाद ज़्यादा नज़र नहीं आई हैं

लोग परेशान रहते हैं कि एक फ़िल्म में काम करने के बाद तब्बू अक्सर लापता हो जाती हैं. वह दूसरी हीरोइनों की तरह एक साथ कई फ़िल्में नहीं करतीं हैं.

फ़िल्म निर्माताओं को परेशानी है कि तब्बू इंटरनेश्नल बैनर की फ़िल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड के फ़िल्मवालों को मुंह नहीं लगाती है.

तब्बू इस मामले में हम आप के साथ हैं, कम से कम अच्छी फ़िल्में तो देखने को मिल जाती हैं.

***************************************************************

120 करोड़ रूपए की फ़िल्म

कमल हसन ने डिज़्नी प्रोडक्शन हाउस से हाथ मिलाया है

अब तक बॉलीवुड के फ़िल्मकारों ने 40 से 50 करोड़ रूपए की लागत वाली ही फ़िल्में बनाई थीं लेकिन 120 करोड़ रुपए... यक़ीन नहीं आता है.

हमारी ख़बरों के मुताबिक़ तो इस पर विश्वास करना ही पड़ेगा. कमल हासन ने अपनी फ़िल्म ‘मरमा योगी’ के लिए वाल्ट डिज़्नी प्रोडक्शन हाउस से हाथ मिलाया है.

17वीं शताब्दी की पृष्टभूमि पर बनी यह फ़िल्म अब तक की सबसे महंगी फ़िल्म होगी और शायद कमल हासन अपनी ज़िंदगी के पहले के कुछ रिकॉर्ड भी तोड़ने की कोशिश करेंगे.

***************************************************************

मिमोह की तक़दीर

बेचारे मिमोह की तक़दीर ही कुछ ख़राब है. पापा मिथुन चक्रवर्ती ने अपने बेटे को लॉंच किया.

दो फ़िल्में बन चुकी है लेकिन एक भी फ़िल्म ने अभी तक सिनेमाघरों का मुंह नहीं देखा.

वहीं ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने बाद में बॉलीवुड में क़दम रखा और छा गए. बेचारा मिमोह.

बिपाशानए साल का जश्न
नए साल का जश्न कैसे और कहाँ मना रहे हैं बॉलीवुड के सितारे.
मल्लिका शेरावत मल्लिका राजनीति में
चौंकिए मत मल्लिका असली ज़िंदगी में नहीं परदे पर राजनीति करेंगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
थिएटर मेरा पहला प्यार है: पंकज कपूर
12 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
.....और पिघल गए 'लौह पुरुष'
12 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख़ ख़ान और करीना कपूर सर्वश्रेष्ठ
11 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जोधा-अकबर का इंतज़ार है दर्शकों को
10 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'सिनेमा में ज़िंदगी का सच दिखाता हूँ'
31 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>